सब्सक्राइब करें

कार और साइकिल की टक्कर में उड़े कार के परखच्चे, पुलिस ने शेयर किया वीडियो

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: shubham Updated Sat, 05 Jan 2019 12:34 PM IST
विज्ञापन
Bicycle car accident, Car will damage, Video goes viral
Bicycle destroys car after crash

अगर साइकिल और कार की टक्कर हो जाए, तो क्या परिणाम होगा। स्पष्ट है कि आप सोचेंगे कि बेचारी साइकिल के तो परखच्चे ही उड़ जाएगें। साइकिल की तुलना कार से तो की नहीं जा सकती। साइकिल की बिसात ही क्या है कि वह कार का सामना कर सके और वो भी चलती हुई कार और साइकिल की टक्कर बाप रे बाप। लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि उस दृश्य के गवाह बने लोगों ने दातों तले उंगली चबा ली। आइए देखते हैं क्या है नजारा

Trending Videos
Bicycle car accident, Car will damage, Video goes viral
Bicycle destroys car after crash

साइकिल और कार की टक्कर के बारे में सोचते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन असलियत में अगर ऐसा हो जाए, तो नजारा कैसा होगा। बेचारी साइकिल के बारे में तो अंदाजा ही लगा सकते हैं कि क्या हाल हुआ होगा। हमारे देश में तो ये आम है, अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में साइकिल और कार की टक्कर तो यूं ही देखने को मिल जाती है, लेकिन भुगतना बेचारे साइकिल वाले को पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bicycle car accident, Car will damage, Video goes viral
Bicycle destroys car after crash

लेकिन इंटरनेट पर एक इमेज वायरल हो रही है, जो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। वायरल हो रहे एक वीडियो में कार और साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हुई। लेकिन इस भिड़ंत के बाद का नजारा बेहद ही रोमांचकारी था। उस नजारे को जिसने देखा, उसने दातों तले उंगली चबा ली। उसके बाद जो हुआ वो कोई सोच भी नहीं सकता था

Bicycle car accident, Car will damage, Video goes viral
Bicycle destroys car after crash

दरअसल उत्तर-पूर्व स्लोवाकिया के पोपराड में बोरिक टनल के पास एक साइकिल सवार रॉन्ग साइड चल रहा था और तभी अचानक सामने से बड़ी सफेद रंग की सेडान कार आ गई। जाहिर है दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हुई। लेकिन साइकिल सवार को खरोंच तक नहीं आई। लेकिन इस खतरनाक हादसे में बेचारे कार सवार को हजारों की चपत लग गई। इस हादसे को वहां आसपास लगे सिक्योरिटी कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया।

विज्ञापन
Bicycle car accident, Car will damage, Video goes viral
Bicycle destroys car after crash

वहीं कुछ इस हादसे को दक्षिणी चीन के शेनजेन प्रांत का बता रहे हैं। इस वीडियो को पिछले साल दिसंबर की शुरुआत का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल कार के अंदर घुस गई और साइकिल का बाल भी बांका न हुआ और बेचारी कार का पूरा फ्रंट हिस्सा तहस नहस हो गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, यहां तक कि साइकिल सवार को खरोंच तक नहीं आई। अगली स्लाइड में देखें वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed