{"_id":"5c305708bdec225725363b67","slug":"bicycle-car-accident-car-will-damage-video-goes-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कार और साइकिल की टक्कर में उड़े कार के परखच्चे, पुलिस ने शेयर किया वीडियो","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
कार और साइकिल की टक्कर में उड़े कार के परखच्चे, पुलिस ने शेयर किया वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: shubham
Updated Sat, 05 Jan 2019 12:34 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
Bicycle destroys car after crash
Link Copied
अगर साइकिल और कार की टक्कर हो जाए, तो क्या परिणाम होगा। स्पष्ट है कि आप सोचेंगे कि बेचारी साइकिल के तो परखच्चे ही उड़ जाएगें। साइकिल की तुलना कार से तो की नहीं जा सकती। साइकिल की बिसात ही क्या है कि वह कार का सामना कर सके और वो भी चलती हुई कार और साइकिल की टक्कर बाप रे बाप। लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि उस दृश्य के गवाह बने लोगों ने दातों तले उंगली चबा ली। आइए देखते हैं क्या है नजारा
Trending Videos
2 of 6
Bicycle destroys car after crash
साइकिल और कार की टक्कर के बारे में सोचते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन असलियत में अगर ऐसा हो जाए, तो नजारा कैसा होगा। बेचारी साइकिल के बारे में तो अंदाजा ही लगा सकते हैं कि क्या हाल हुआ होगा। हमारे देश में तो ये आम है, अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में साइकिल और कार की टक्कर तो यूं ही देखने को मिल जाती है, लेकिन भुगतना बेचारे साइकिल वाले को पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Bicycle destroys car after crash
लेकिन इंटरनेट पर एक इमेज वायरल हो रही है, जो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है। वायरल हो रहे एक वीडियो में कार और साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हुई। लेकिन इस भिड़ंत के बाद का नजारा बेहद ही रोमांचकारी था। उस नजारे को जिसने देखा, उसने दातों तले उंगली चबा ली। उसके बाद जो हुआ वो कोई सोच भी नहीं सकता था
4 of 6
Bicycle destroys car after crash
दरअसल उत्तर-पूर्व स्लोवाकिया के पोपराड में बोरिक टनल के पास एक साइकिल सवार रॉन्ग साइड चल रहा था और तभी अचानक सामने से बड़ी सफेद रंग की सेडान कार आ गई। जाहिर है दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हुई। लेकिन साइकिल सवार को खरोंच तक नहीं आई। लेकिन इस खतरनाक हादसे में बेचारे कार सवार को हजारों की चपत लग गई। इस हादसे को वहां आसपास लगे सिक्योरिटी कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया।
विज्ञापन
5 of 6
Bicycle destroys car after crash
वहीं कुछ इस हादसे को दक्षिणी चीन के शेनजेन प्रांत का बता रहे हैं। इस वीडियो को पिछले साल दिसंबर की शुरुआत का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल कार के अंदर घुस गई और साइकिल का बाल भी बांका न हुआ और बेचारी कार का पूरा फ्रंट हिस्सा तहस नहस हो गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, यहां तक कि साइकिल सवार को खरोंच तक नहीं आई। अगली स्लाइड में देखें वीडियो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।