सब्सक्राइब करें

Auto Expo 2023: MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक हुई पेश, ADAS टेक्नलॉजी से लैस कार देती है 452 किमी तक का रेंज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 11 Jan 2023 01:09 PM IST
विज्ञापन
Auto Expo 2023 MG Motor officially showcase MG4 electric hatchback in India
MG 4 Electric Car - फोटो : Team-BHP
MG Motor (एमजी मोटर) ने आधिकारिक तौर पर ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी MG4 (एमजी4) इलेक्ट्रिक हैचबैक को शोकेस किया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को वैश्विक स्तर पर जुलाई 2022 में पेश किया गया था। यह नए एमएसपी (मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म) पर आधारित एमजी मॉडल की सीरीज में पहला मॉडल है। ब्रिटिश कार निर्माता ने इस ऑटोमोटिव इवेंट में MG4 को शोकेस करने के अलावा Hector और Hector Plus SUV के फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किए हैं। 
Trending Videos
Auto Expo 2023 MG Motor officially showcase MG4 electric hatchback in India
MG 4 Electric Car - फोटो : अमर उजाला
MG 4 EV का लुक और डिजाइन
साइज की बात करें तो, MG4 का आकार ZS EV SUV के जितना ही है। MG4 में एक आकर्षक एक्सटीरियर देखने को मिलता है, जो इसके ओवरऑल अपील की ओर ध्यान खींचता है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक एक स्लीक, मॉडर्न लुक वाला वाहन है जो स्पोर्टीनेस और एलिगेंस के एलिमेंट्स को शामिल करता है।

इस कार के कई डिटेल्स Cyberster (साइबरस्टर) रोडस्टर कॉन्सेप्ट से प्रेरित लगते हैं। जैसे कि इसकी क्रिस्प लाइंस और स्पष्ट सतहें। साइड प्रोफाइल को इसके शार्प क्रीज से डिफाइन किया गया है। कार के पिछले हिस्से को भी एलईडी टेललाइट्स के साथ अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है जो कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Auto Expo 2023 MG Motor officially showcase MG4 electric hatchback in India
MG 4 Electric Car - फोटो : For Reference Only
MG 4 EV: इंटीरियर और फीचर्स
कार के केबिन के अंदर एमजी 4 ईवी में दो फ्लोटिंग स्क्रीन हैं, एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए। डैशबोर्ड में हॉरिजन्टल लाइंस, एक रोटरी डायल के साथ सेंटर कंसोल और एक वायरलेस चार्जिंग पैड है। फीचर्स की बात करें तो MG 4 वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
Auto Expo 2023 MG Motor officially showcase MG4 electric hatchback in India
MG 4 Electric Car - फोटो : For Reference Only
ADAS टेक्नलॉजी
यह इलेक्ट्रिक हैचबैक ADAS टेक्नलॉजी के साथ आता है जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग, और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। वाहन को ट्रैफिक साइन रिकग्निशन के साथ इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल और स्पीड असिस्ट सिस्टम (एसएएस) भी मिलता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक हैचबैक में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, डोर ओपनिंग वार्निंग और अस्थिर ड्राइविंग वार्निंग मिलती है। 
विज्ञापन
Auto Expo 2023 MG Motor officially showcase MG4 electric hatchback in India
MG 4 Electric Car - फोटो : For Reference Only
MG 4 EV: बैटरी पावर 
वैश्विक बाजार में MG 4 EV दो बैटरी पैक विकल्पों- 51kWh और बड़े 64kWh में उपलब्ध है। छोटा बैटरी पैक 167 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि बड़ा बैटरी पैक 200 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों वैरिएंट सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइव से लैस हैं। 

ड्राइविंग रेंज
MG के मुताबिक, छोटे बैटरी पैक वैरिएंट की रेंज 350 किमी तक है और बड़े बैटरी पैक की रेंज 452 किमी है। इसके अलावा MG 4 EV 150kW DC चार्ज को सपोर्ट करता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed