सब्सक्राइब करें

Auto Expo 2023: वॉल्वो-आयशर ने लॉन्च की भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस, पेश किए कई नए वाहन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 11 Jan 2023 04:52 PM IST
विज्ञापन
Auto Expo 2023 VE Commercial Vehicles unveiled range of future ready mobility solutions from Eicher and Volvo
B. Dinakar, EVP, Volvo Trucks India and Jonas Nilsson, VP India & Indonesia, Volvo Truck Corporation - फोटो : Volvo
Volvo Group (वोल्वो समूह) और Eicher Motors (आयशर मोटर्स) के जॉइन्ट वेंचर VE Commercial Vehicles (वीई कमर्शियल व्हीकल्स) (वीईसीवी) ने Auto Expo 2023 (ऑटो एक्सपो 2023) में आयशर और वोल्वो ब्रांडों के भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी सॉल्युशन की पूरी रेंज को लांच किया। कंपनी का कहना है कि सस्टेनेबल, एफीशिएंट और किफायती लॉजिस्टिक्स के लिए सरकार के विजन के अनुरूप काम करते हुए वोल्वो और आयशर एप्लीकेशन-स्पेसिफिक अल्टरनेट फ्यूल्स और स्मार्ट सपोर्ट सॉल्युशन के जरिए भारतीय लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम को तेजी से आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वीईसीवी के स्मार्ट सस्टेनेबिलिटी के विजन के तहत कंपनी ने अपने विस्तारित ईवी और प्राकृतिक गैस पोर्टफोलियो को पेश किया। भारत और विकासशील देशों में बस और ट्रक परिवहन में मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देने में वीईसीवी के नेतृत्व बनाए रखते हुए अल्टरनेटिव फ्यूल प्रोटोटाइप की एक रेंज भी प्रदर्शित की गई है। 
Trending Videos
Auto Expo 2023 VE Commercial Vehicles unveiled range of future ready mobility solutions from Eicher and Volvo
Eicher Pro 2049 EV - फोटो : Eicher
आयशर ब्रांड ने बुधवार को भारत के सबसे लंबे 13.5 मीटर Electric Intercity Coach (इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच) और Eicher Pro 2049 electric 4.9 T GVW Truck (आयशर प्रो 2049 इलेक्ट्रिक 4.9 टी जीवीडब्ल्यू ट्रक) को भी लांच किया। आयशर के सफल ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाए गए आयशर प्रो 2049 इलेक्ट्रिक 4.9T GVW ट्रक को खासतौर पर दूर-दराज के इलाकों तक किफायती और स्वच्छ परिवहन के लिए विकसित किया गया है।

Eicher Pro 8055 LNG/CNG Truck
ऑटो एक्सपो में Eicher Pro 8055 LNG/CNG Truck (आयशर प्रो 8055 एलएनजी/सीएनजी ट्रक) भी प्रदर्शित किया गया है। जिसे विशेष रूप से लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल करने के लिए स्वच्छ परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। एलएनजी पर लंबी दूरी का सफर तय करते हुए आयशर प्रो 8055 सिर्फ एक स्विच की मदद से सीएनजी ईंधन का इस्तेमाल करने में सक्षम है। जो तेजी से बढ़ते सीएनजी डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क का फायदा उठा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Auto Expo 2023 VE Commercial Vehicles unveiled range of future ready mobility solutions from Eicher and Volvo
Akash Passey, President, Bus Divsion, VECV - फोटो : Volvo
Volvo FM LNG 420 4X2 Tractor
वोल्वो ट्रक्स ने Volvo FM LNG 420 4X2 Tractor (वॉल्वो एफएम एलएनजी 420 4X2 ट्रैक्टर) का प्रदर्शन भी किया, जो लंबी दूरी के हब-टू-हब ऑपरेशन्स में अग्रणी ई-कॉमर्स ऑपरेटरों के साथ व्यापक परीक्षणों से गुजर रहा है। वोल्वो एलएनजी सॉल्युशन अद्वितीय डीजल-साइकिल टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो पेट्रोल या ओटो-साइकिल टेक्नोलॉजी की तुलना में ईंधन की बचत को 15-20 प्रतिशत बढ़ाता है। 
Auto Expo 2023 VE Commercial Vehicles unveiled range of future ready mobility solutions from Eicher and Volvo
EV Bus Intercity Coach - फोटो : Volvo
Volvo 9600 luxury coach
वॉल्वो ने अत्याधुनिक 15m Volvo 9600 luxury coach (15 मीटर वॉल्वो 9600 लग्जरी कोच) पेश किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद किए जाने वाले वोल्वो 9600 प्लेटफॉर्म पर बने कोच एक विशेष यात्रा अनुभव के लिए फर्स्ट क्लास लग्जरी सीटिंग प्रदान करता है।

ऑटो एक्सपो 2023 में, VECV ने प्रोटोटाइप आयशर हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रक और हाइड्रोजन ICE टेक्नोलॉजी इंजन का भी प्रदर्शन किया। ये अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजीस भारत सरकार के ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप हैं और जीरो टेल-पाइप एमिशन्स के लिए एक आशाजनक तरीका प्रदान करती हैं। 
विज्ञापन
Auto Expo 2023 VE Commercial Vehicles unveiled range of future ready mobility solutions from Eicher and Volvo
Vishal Mathur, SVP, LMD Trucks Business, VECV - फोटो : Eicher
सभी आयशर और वोल्वो के ट्रक और बस के साथ कई प्रकार के सपोर्ट सॉल्युशन दिए जाते हैं। इंडस्ट्री-फर्स्ट100 प्रतिशत कनेक्टेड फ्लीट और अत्याधुनिक अपटाइम सेंटर द्वारा सक्षम, ये ऐप-बेस्ड स्मार्ट सपोर्ट सॉल्युशन ट्रकों, बसों, ड्राइवरों और फ्लीट (बेड़े) को मैनेज करने के लिए उच्च उत्पादकता और दक्षता सुनिश्चित करते हैं, और उनके सामूहिक कार्बन फुटप्रिंट को कम करते हैं। .

इस मौके पर वीईसीवी के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, "सफल वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स जेवी के रूप में, वीईसीवी भारत में आधुनिक बीएस VI तकनीक बनाने और पेश करने वाला पहला था। आयशर और वोल्वो ट्रकों और बसों को हमारे 100 प्रतिशत कनेक्टेड इकोसिस्टम का सपोर्ट है जो हमारे ग्राहकों के लिए उत्पादकता और अपटाइम के हमारे वादे को पूरा करने में मदद करता है। सीवी इंडस्ट्री का विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) पहले ही बसों के साथ शुरू हो चुका है, और हम मानते हैं कि एलएनजी, इथेनॉल और हाइड्रोजन सहित वैकल्पिक ईंधन ( अल्टरनेटिव फ्यूल्स) की एक रेंज सीवी उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन का नेतृत्व करने के लिए जरुरी है। स्मार्ट सस्टेनेबिलिटी के बैनर तले, VECVis इस अवसर का लाभ उठाने और भारतीय सीवी उद्योग में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।"
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed