सब्सक्राइब करें

Auto Expo 2023: BYD ने ऑटो एक्सपो में पेश किए अपने दो इलेक्ट्रिक वाहन, देखें डिजाइन और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Wed, 11 Jan 2023 03:31 PM IST
विज्ञापन
BYD India Unveils its Luxury Electric Sedan BYD Seal and Launches BYD ATTO 3 Limited Edition at Auto Expo 2023
BYD Seal - फोटो : अमर उजाला

लग्जरी कार निर्माता बीवाईडी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी सील (BYD Seal) और फॉरेस्ट ग्रीन रंग की बीवाईडी एटीटीओ 3 (BYD ATTO 3) का लिमिटेड एडिशन पेश किया। बता दें कि बीवाईडी सील दो साल के भीतर आने वाली तीसरी पैसेंजर ईवी होगी और इसे भारत में इस साल की चौथे तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। बीवाईडी की दोनों कारों को अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 से लैस किया गया है। चलिए जानते हैं इन कार के अन्य फीचर्स के बारे में...

Trending Videos
BYD India Unveils its Luxury Electric Sedan BYD Seal and Launches BYD ATTO 3 Limited Edition at Auto Expo 2023
BYD Seal - फोटो : अमर उजाला

BYD Seal
बीवाईडी के मूल ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) और रिवोल्यूशनरी अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी से लैस, बीवाईडी सील बीवाईडी की सीटीबी (सेल टू बॉडी) तकनीक का उपयोग करने वाली पहली कंपनी है, जो बैटरी को वाहन की बॉडी में इंटीग्रेटेड करने की अनुमति देता है। इस तकनीक से वाहन की सुरक्षा, स्थिरता, हैंडलिंग और परफॉरमेंट में काफी सुधार आता है। सीटीबी टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित, बीवाईडी सील सेलुलर स्ट्रक्चर के माध्यम से बैटरी सिस्टम की संरचनात्मक और ताकत को बढ़ाता है, जो 50 टन की हेवी ड्यूटी ट्रक रोलिंग टेस्टिंग में भी खरा उतर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
BYD India Unveils its Luxury Electric Sedan BYD Seal and Launches BYD ATTO 3 Limited Edition at Auto Expo 2023
BYD Seal - फोटो : अमर उजाला

सीटीबी टेक्नोलॉजी बीवाईडी सील को एक आदर्श 50:50 एक्सल लोड डिस्ट्रीब्यूशन भी देता है, जिससे वाहन 83.5 किमी/घंटा की गति से मूस टेस्ट पास कर लेता है। महज 0.219 Cd के एयरो ड्रैग कॉफिशिएंट के साथ बीवाईडी सील 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। बीवाईडी सील कार के साथ एक बार की चार्जिंग में 700 किमी तक का अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज मिलती है। 

BYD India Unveils its Luxury Electric Sedan BYD Seal and Launches BYD ATTO 3 Limited Edition at Auto Expo 2023
BYD ATTO 3 - फोटो : अमर उजाला
BYD ATTO 3

बीवाईडी ने अपने बीवाईडी एटीटीओ 3 के लिमिटेड एडिशन को एक विशेष फॉरेस्ट ग्रीन शेड में लॉन्च किया गया है। बीवाईडी एटीटीओ 3 भी ई-प्लेटफॉर्म 3.0 और अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी से लैस है। इस लिमिटेड एडिशन की केवल 1,200 गाड़ियां भारत में 34.49 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में उपलब्ध होंगी। 480 किमी की एनईडीसी टेस्टेड लिमिट और 521 किमी की एआरएआई टेस्टेड लिमिट वाली बीवाईडी एटीटीओ 3 को भारत में नवंबर 2022 में 33.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब तक लगभग 2,000 बुकिंग की गई हैं। 

विज्ञापन
BYD India Unveils its Luxury Electric Sedan BYD Seal and Launches BYD ATTO 3 Limited Edition at Auto Expo 2023
BYD ATTO 3 - फोटो : अमर उजाला

कंपनी ने कहा कि लॉन्च होने के बाद से केवल 10 महीनों में पूरे विश्व में बीवाईडी एटीटीओ 3 के 2,20,000 से अधिक यूनिट्स बेचे गए है। दिसंबर 2022 के केवल एक ही महीने में बीवाईडी एटीटीओ 3 के 29,468 यूनिट्स बेचे गए। बीवाईडी एटीटीओ 3 को यूरोप के अग्रणी स्वतंत्र सुरक्षा आकलन कार्यक्रम यूरो एनसीएपी से पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है। ई-एसयूवी की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो भी पहले आए) की वारंटी मिलती है। मोटर और मोटर कंट्रोलर पर भी इसी तरह यानी 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी है। बीवाईडी 6 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की बेसिक वारंटी भी देता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed