{"_id":"63be7a79c150e3765a76dfa7","slug":"kia-india-unveils-kia-ev9-concept-electric-suv-at-auto-expo-2023-know-features-specifications-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia EV9: किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो में पेश किया EV9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर्स और खूबियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia EV9: किआ इंडिया ने ऑटो एक्सपो में पेश किया EV9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर्स और खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 11 Jan 2023 02:29 PM IST
विज्ञापन
Kia EV9 Concept Electric SUV
- फोटो : Kia
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ब्रांड Kia (किआ) ने Auto Expo (ऑटो एक्सपो) के 16वें एडिशन में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट- किआ कॉन्सेप्ट EV9 को पेश किया। किआ ने कॉन्सेप्ट EV9 के साथ भविष्य की ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक पेश की है। वाहन निर्माता ने इसे पहली बार नवंबर 2021 में लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पेश किया गया था। 2023 की पहली तिमाही में व्हीकल को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया, किआ कॉन्सेप्ट EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
Trending Videos
Kia EV9 Concept Electric SUV
- फोटो : Amar Ujala
लुक और डिजाइन
कॉन्सेप्ट EV9 प्रकृति से प्रेरित है और इसमें फ्रेजाइल मरीन ईकोसिस्टम में जमा कचरे से निर्मित अपसाइकिल की गई सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। ब्रांड की नवीनतम डिजाइन भाषा, ओपोसिट्स यूनाइटेड पर आधारित, यह कॉन्सेप्ट 'बोल्ड फॉर नेचर' पिलर से प्रभावित है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को एक प्रतिष्ठित और बोल्ड आकार देने में मदद करता है।
कॉन्सेप्ट EV9 अपने मजबूत और अपराइट स्टांस की वजह से एक एडवेंचर, आउटगोइंग और मनोरंजक रूप का प्रतीक है। कार का एक्सटीरियर हिस्सा एक ऐसे व्हीकल का प्रतीक है जो अत्यधिक सक्षम, व्यावहारिक और एक्शन के लिए तैयार है। साथ ही, साइड से, मॉडर्न एंग्युलर प्रोफाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक सिंपल लेकिन खास लुक देता है।
कॉन्सेप्ट EV9 प्रकृति से प्रेरित है और इसमें फ्रेजाइल मरीन ईकोसिस्टम में जमा कचरे से निर्मित अपसाइकिल की गई सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। ब्रांड की नवीनतम डिजाइन भाषा, ओपोसिट्स यूनाइटेड पर आधारित, यह कॉन्सेप्ट 'बोल्ड फॉर नेचर' पिलर से प्रभावित है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को एक प्रतिष्ठित और बोल्ड आकार देने में मदद करता है।
कॉन्सेप्ट EV9 अपने मजबूत और अपराइट स्टांस की वजह से एक एडवेंचर, आउटगोइंग और मनोरंजक रूप का प्रतीक है। कार का एक्सटीरियर हिस्सा एक ऐसे व्हीकल का प्रतीक है जो अत्यधिक सक्षम, व्यावहारिक और एक्शन के लिए तैयार है। साथ ही, साइड से, मॉडर्न एंग्युलर प्रोफाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक सिंपल लेकिन खास लुक देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia EV9 Concept
- फोटो : Amar Ujala
साइज
डायमेंशन की बात करें तो ईवी9 की लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी, ऊंचाई 1,790 मिमी है। इसके साथ ही इसमें 3,100 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। कॉन्सेप्ट EV9 को एक सुंदर कार कहा जा सकता है जो अपने आश्चर्यजनक चतुर्भुजाकार जैसी ऑन-रोड मौजूदगी को दमदार बनाता है।
डायमेंशन की बात करें तो ईवी9 की लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी, ऊंचाई 1,790 मिमी है। इसके साथ ही इसमें 3,100 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। कॉन्सेप्ट EV9 को एक सुंदर कार कहा जा सकता है जो अपने आश्चर्यजनक चतुर्भुजाकार जैसी ऑन-रोड मौजूदगी को दमदार बनाता है।
Kia EV9 Concept
- फोटो : Amar Ujala
इंटीरियर
व्हीकल का इंटीरियर बेहतरीन कारीगरी का शानदार नमूना है जो इसके पैट्रन्स को माइंफुलनेस पर फोकस करने देता है। इंटीरियर व्हीकल की फ्लोरिंग को बनाने में रिसाइकिल किए गए फिशनेट का इस्तेमाल करके और सिटिंग फेबि्रक बनाने में रिसाइकिल की गई प्लास्टिक की बोतलों और ऊन फाइबर का इस्तेमाल करके किआ के एक सस्टनेबल ब्रांड होने के मोटो को पूरा करता नजर आता है। वैश्विक स्तर पर किआ धीरे-धीरे अपने सभी व्हीकल्स में जानवरों के चमड़े का इस्तेमाल कम करने की योजना पर काम कर रही है।
व्हीकल का इंटीरियर बेहतरीन कारीगरी का शानदार नमूना है जो इसके पैट्रन्स को माइंफुलनेस पर फोकस करने देता है। इंटीरियर व्हीकल की फ्लोरिंग को बनाने में रिसाइकिल किए गए फिशनेट का इस्तेमाल करके और सिटिंग फेबि्रक बनाने में रिसाइकिल की गई प्लास्टिक की बोतलों और ऊन फाइबर का इस्तेमाल करके किआ के एक सस्टनेबल ब्रांड होने के मोटो को पूरा करता नजर आता है। वैश्विक स्तर पर किआ धीरे-धीरे अपने सभी व्हीकल्स में जानवरों के चमड़े का इस्तेमाल कम करने की योजना पर काम कर रही है।
विज्ञापन
Kia EV9 Concept
- फोटो : Amar Ujala
प्लेटफॉर्म
किआ कॉन्सेप्ट EV9 E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर आधारित है, जो किआ का EV डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म है, जिसमें बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम सहित व्हीकल के चेसिस शामिल हैं। और इसके स्केलेबल व्हीलबेस के कारण कंपनी को अलग तरह के व्हीकल का निर्माण करने में मदद करता है। प्लेटफॉर्म इस समय भारत में बेचे जाने वाले EV6 के निर्माण की मेजबानी करता है।
किआ कॉन्सेप्ट EV9 E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर आधारित है, जो किआ का EV डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म है, जिसमें बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम सहित व्हीकल के चेसिस शामिल हैं। और इसके स्केलेबल व्हीलबेस के कारण कंपनी को अलग तरह के व्हीकल का निर्माण करने में मदद करता है। प्लेटफॉर्म इस समय भारत में बेचे जाने वाले EV6 के निर्माण की मेजबानी करता है।