{"_id":"6030d3b4cc3b95530c24c714","slug":"apple-electric-car-foxconn-technology-group-iphone-assembled-in-which-country-electric-vehicles-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Electric Car: एपल के लिए iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन अब इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग में करेगी मदद","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Electric Car: एपल के लिए iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन अब इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग में करेगी मदद
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 20 Feb 2021 02:47 PM IST
विज्ञापन
Apple Electric Car
- फोटो : For Refernce Only
टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी और मशहूर iPhone बनाने वाली कंपनी Apple (एपल) की बिना ड्राइवर वाली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। एपल की विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनी से लेकर चल रही चर्चा की भी सुर्खियों में छाई रहीं। दक्षिण कोरियाई दिग्गज ऑटो निर्माता Hyundai Motors (ह्यूंदै मोटर्स) के साथ एपल की चल रही बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान के साथ एपल की बातचीत की खबरों से बाजार गर्म रहा। जिसे निसान ने खुद ही नकार दिया। अब ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के एक बयान से एक बार फिर से यह चर्चा गर्म है कि एपल की ऑटोनॉमस कार कौन बनाएगा।
Trending Videos
foxconn iPhone
- फोटो : amarujala
Foxconn (फॉक्सकॉन) टेक्नोलॉजी ग्रुप के नए इलेक्ट्रिकल व्हीकल (ईवी) प्लेटफॉर्म से इस साल के आखिर तक वाहनों को लॉन्च करने में मदद की मिलने की संभावना है। फॉक्सकॉन कंपनी के एक अधिकारी ने यह खुलासा किया है। इससे यह भी पता चलता है कि ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण करने वाली दिग्गज कंपनी ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी प्रवेश करनेवाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Car
- फोटो : Unsplash
फॉक्सकॉन की फ्लैगशिप यूनिट होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी के अध्यक्ष यंग लियू ने शनिवार को ताइपे में कंपनी के मुख्यालय में मीडिया को कई अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि
फॉक्सकॉन के प्लेटफॉर्म पर आधारित दो हल्के वाहनों को चौथी तिमाही में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी उसी समय के आसपास एक इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च करने में भी मदद कर सकती है।
फॉक्सकॉन के प्लेटफॉर्म पर आधारित दो हल्के वाहनों को चौथी तिमाही में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी उसी समय के आसपास एक इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च करने में भी मदद कर सकती है।
iPhone foxconn
फॉक्सकॉन ऐसे समय में अपनी मोटर वाहन क्षमताओं को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जब टेक्नोलॉजी कंपनियां वाहन निर्माण में विस्तार करना चाह रही हैं। इसमें उसकी ग्राहक दिग्गज कंपनी Apple भी शामिल है। अक्तूबर में फॉक्सकॉन ने अपने पहले ईवी चेसिस और एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म को पेश किया था। इसका उद्देश्य ऑटो निर्माताओं को अपने नए मॉडल्स को बाजार में तेजी से लाने में मदद करना है।
विज्ञापन
Electric Car
- फोटो : Unsplash
कंपनी ने पिछले महीने चीनी कार निर्माता कंपनी झेजियांग गीली होल्डिंग ग्रुप कंपनी के साथ एक साझा उपक्रम (ज्वाइंट वेंचर) स्थापित किया है। लियू ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर सहयोग के लिए यह ज्वाइंट वेंचर इस समय स्टार्टअप फैराडे फ्यूचर और अन्य कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। फॉक्सकॉन के ऑटोमोटिव उपक्रमों से होने वाला राजस्व इस साल बढ़ जाएगा। लेकिन लियू के मुताबिक ईवी से संबंधित व्यापार का समूह की कुल बिक्री में सार्थक योगदान 2023 से ही दिखाई देगा।