सब्सक्राइब करें

American EV In India: भारत आएगी फिस्कर ओसियन की इलेक्ट्रिक एसयूवी, होंगी ये खासियत और रेंज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 25 Sep 2022 10:15 AM IST
सार

अमेरिकन कार कंपनी फिस्कर भी भारत आने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ओसियन के साथ भारतीय बाजार में आएगी। फिस्कर ओसियन को इंटरनेशनल मार्केट में साल 2021 में पेश किया गया था। 
 

विज्ञापन
Fisker Ocean's electric SUV will come to India, will have these features and range
फिस्कर ओसियन ईवी - फोटो : Fiskerinc
फिस्कर ओसियन प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय बाद भारतीय बाजार में दस्तक देगी। अमेरिकी कार निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल 2021 में इंटरनेशनल बाजार में पेश किया था। इस खबर में हम आपको इस एसयूवी की खूबियां बता रहे हैं।
Trending Videos
Fisker Ocean's electric SUV will come to India, will have these features and range
फिस्कर ओसियन ईवी - फोटो : Fiskerinc
कैसा है डिजाइन
फिस्कर ओसियन का डिजाइन कुछ इस तरह बनाया गया है जिससे ये एसयूवी पहली ही नजर में अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से अलग दिखाई देती है। एसयूवी में 20 इंच के व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं और 22 इंच के रिम को ऑप्शन के तौर पर दिया गया है। एसयूवी में आगे और पीछे लाइट के डिजाइन को काफी पतला रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे हैं फीचर्स

Fisker Ocean's electric SUV will come to India, will have these features and range
फिस्कर ओसियन ईवी - फोटो : Fiskerinc
एसयूवी के केबिन को काफी सामान्य रखने की कोशिश की गई है। इसे बनाने में सब्सटेनेबल मेटिरियल्स का उपयोग किया गया है। एसयूवी में ADAS के साथ अर्थ, फन और हाइपर ड्राइव मोड दिए गए हैं और इसमें 17.1 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन दी गई है जिसको पोर्टरेट और लैंडस्केप मोड में रोटेट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्राइव असिस्ट, लेन चेंज असिस्ट, 360 डिग्री व्यू, फ्रंट और रियर हीटेड सीट्स, डिजिटल रियर व्यू मिरर सहित कई फीचर्स मिलते हैं।

सनरूफ है खास 

Fisker Ocean's electric SUV will come to India, will have these features and range
फिस्कर ओसियन ईवी - फोटो : Fiskerinc
एसयूवी की सनरूफ को बेहद खास तकनीक से बनाया गया है। फिस्कर ओसियन की सनरूफ में सोलर पैनल भी दिया गया है। सोलर पैनल के जरिए कार की बैटरी को सूरज की रोशनी से भी चार्ज किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक रूफ पर सोलर पैनल लगाने से ये फायदा होगा कि एक साल में इससे जितनी बैटरी चार्ज होगी उससे एसयूवी को कम से कम दो हजार किलोमीटर चलाया जा सकेगा।
विज्ञापन

कैसी है मोटर 

Fisker Ocean's electric SUV will come to India, will have these features and range
फिस्कर ओसियन ईवी - फोटो : Fiskerinc
एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में कई वैरिएंट और दो बैटरी ऑप्शंस के साथ मिलेगी। इसके सस्ते वैरिएंट में सिंगल मोटर दी गई है जो आगे के व्हील को पावर की सप्लाई करती है और बाकी वैरिएंट्स में ड्यूल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव दिया गया है। छोटी बैटरी के साथ ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 440 किलोमीटर चलाई जा सकेगी और बड़ी बैटरी पैक के साथ इससे सिंगल चार्ज में 630 किलोमीटर की रेंज मिल सकेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed