सब्सक्राइब करें

Mahindra का धमाका ऑफर, बिना कार खरीदें ले जाएं घर

आॅटो डेस्क, अमर उजाला Published by: भावना चौधरी Updated Wed, 27 Mar 2019 12:36 PM IST
विज्ञापन
Mahindra scorpio, to marazzo now pay rent for brand new car
Mahindra Bolero

विदेशो में कार को लीज पर लेने का चलन काफी पुराना है लेकिन भारत अभी इसके शुरूआती दौर से गुजर रहा है । महिंद्रा की ओर से इसकी पहल करते हुए कंपनी ने Mahindra Marazzo, Scorpio और XUV 500 को लीज पर देने का आॅफर शुरू कर दिया है। जिसे 12 से 48 माह के लिए दिया जा रहा है। इस आॅफर के तहत कंपनी लीज पर नई पुरानी दोनों गाड़ियां मुहैया करा रही है। हालांकि यह ग्राहकों पर निर्भर करेगा कि उन्हें नई कार लेनी है या पुरानी। 

Trending Videos
Mahindra scorpio, to marazzo now pay rent for brand new car
महिंद्रा

महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई कार मराजो को खूब ग्राहक मिल रहे हैं अगर आप भी इस कार को लीज पर लेने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले साल इंश्योरेंस के तौर पर मात्र 62,415 रुपये देने होंगे, वहीं इस कार का 12 महीने तक के लिए मंथली चार्ज 32,890 रुपये होगा। अगर आप इस कार को 12 से 48 महीने के लीज पर लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने मात्र 27,290 रुपये जमा करने होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra scorpio, to marazzo now pay rent for brand new car
Mahindra Marazzo

लेकिन बता दें, यह सौदा आपके लिए काफी हद तक घाटे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि इस कार की कीमत जहां 18.50 रुपये है वहीं अगर आप इसे 48 महीने के लीज पर लेते हैं तो आपको कुल 18.98 लाख रुपये जमा करने होंगे। 

Mahindra scorpio, to marazzo now pay rent for brand new car
2019 Mahindra Scorpio

भारत में महींद्रा की सबसे प्रसिद्व कार स्कॉर्पियो है जिसका S3 2WD वैरिएंट अगर आप किराए पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 57 हजार रुपए देने होंगे, वहीं इसका मंथली चार्ज 12 माह के लिए 30,290 रुपये बैठता है। स्कॉर्पियो को अगर आप 48 महीने के लीज पर लेना चाहते हैं तो आपको 25090 रुपए देने होंगे। इसके अलावा अगर ग्राहक इस कार को 48 महीने लीज पर लेने क बाद खरीदने का मन बनाते हैं तो उसके लिए कार की कुल कीमत (जो कि 16.62 लाख रुपये है) के बजाय 17.56 लाख रुपये देने होंगे।

विज्ञापन
Mahindra scorpio, to marazzo now pay rent for brand new car
महिंद्रा एक्सयूवी

मराजो और स्कॉर्पियो की ही तरह महिंद्रा ने महिंद्रा एक्सयूवी 500 के W5 वेरिएंट का किराया इंश्योरेंस की कीमत मात्र 71,565 रुपये रखा है। जिसका मंथली चार्ज 12 महीने के लिए 35,590 रुपये और 48 महीने के लिए 29,190 रुपये होगा। वहीं इस कार को 48 महीने के बाद खरीदने के लिए 21,01923 रुपये देने होंगे, जबकी इस कार की कुल कीमत 20.57 लाख रुपये है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed