{"_id":"5eb937048ebc3e907b73e8dd","slug":"suzuki-swift-2020-model-maruti-suzuki-swift-facelift-launch-date-in-india-suzuki-swift-hybrid-48v-maruti-suzuki-swift-facelift-2020-price-maruti-swift-facelift-mileage-hybrid-cars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suzuki Swift नए लुक में आई सामने, तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक, जानें अपडेटेड मॉडल की खूबियां","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Suzuki Swift नए लुक में आई सामने, तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक, जानें अपडेटेड मॉडल की खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 11 May 2020 04:59 PM IST
विज्ञापन
maruti suzuki swift
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में अपने सबसे लोकप्रिय कार Swift में कई बदलाव कर उसे बाजार में उतारने वाली है। कंपनी जल्द ही Maruti Swift Facelift मॉडल को लॉन्च करने वाली है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि अपडेटेड स्विफ्ट में क्या बदलाव किए गए हैं।
Trending Videos
Suzuki Swift leaked Image
- फोटो : Social Media
नया लुक
Maruti Swift Facelift की ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर दरअसल कंपनी के ब्रोशर की स्कैन की हुई फोटो है। इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि नई स्विफ्ट में कई कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में नया फ्रंट बंपर मिलेगा जो काफी बोल्ड और आक्रामक नजर आ रहा है। इसके साथ ही कार की फ्रंट ग्रिल के डिजाइन में भी नयापन देखने को मिलेगा। इसमें नई हनीकॉम्ब मेश रेडिएटर ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में एक क्रोम स्ट्रिप है। अपडेटेड कार के एक्सटीरियर की बात करें तो हेडलैंप क्लस्टर और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्ज को रीडिजाइन किया गया है।
Maruti Swift Facelift की ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर दरअसल कंपनी के ब्रोशर की स्कैन की हुई फोटो है। इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि नई स्विफ्ट में कई कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में नया फ्रंट बंपर मिलेगा जो काफी बोल्ड और आक्रामक नजर आ रहा है। इसके साथ ही कार की फ्रंट ग्रिल के डिजाइन में भी नयापन देखने को मिलेगा। इसमें नई हनीकॉम्ब मेश रेडिएटर ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में एक क्रोम स्ट्रिप है। अपडेटेड कार के एक्सटीरियर की बात करें तो हेडलैंप क्लस्टर और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्ज को रीडिजाइन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Auto Expo 2020 Maruti Swift Hybrid
- फोटो : Social Media
माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा
Maruti Swift Facelift की ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर में जो मॉडल दिखाई दे रहा है वो जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए है। वहां इसकी बिक्री सुजुकी स्विफ्ट नाम से होती है। इस कार में 48v का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। यह कुछ वैसा ही होगा जैसा इस साल दिल्ली ऑटो एक्सपो में सुजुकी ने अपने हाइब्रिड मॉडल को शोकेस किया था।
Maruti Swift Facelift की ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर में जो मॉडल दिखाई दे रहा है वो जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए है। वहां इसकी बिक्री सुजुकी स्विफ्ट नाम से होती है। इस कार में 48v का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। यह कुछ वैसा ही होगा जैसा इस साल दिल्ली ऑटो एक्सपो में सुजुकी ने अपने हाइब्रिड मॉडल को शोकेस किया था।
swift
भारतीय मॉडल कैसा होगा
भारतीय बाजार में स्विफ्ट आने वाले महीनों में ऐसे ही अपडेट की मांग करता है। क्योंकि हाल ही में इस कार के सेडान वर्जन Dzire (डिजायर) को अपडेट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट फेसलिस्ट भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रही स्विफ्ट जैसी होगी। भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपडेटेड स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल के जैसे ही अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
भारतीय बाजार में स्विफ्ट आने वाले महीनों में ऐसे ही अपडेट की मांग करता है। क्योंकि हाल ही में इस कार के सेडान वर्जन Dzire (डिजायर) को अपडेट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट फेसलिस्ट भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रही स्विफ्ट जैसी होगी। भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपडेटेड स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल के जैसे ही अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
विज्ञापन
Suzuki Swift Sport Interior
फीचर्स
अपडेटेड स्विफ्ट के इंटीरियर का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इसमें बदलाव सिर्फ सीटों के फैबरिक और डेशबोर्ड में देखने को मिलेंगे। हाल में कंपनी ने स्विफ्ट में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट दिया है, इसलिए फेसलिप्ट मॉडल में भी वैसा ही टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग एक्सटीरियर मिसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
अपडेटेड स्विफ्ट के इंटीरियर का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि इसमें बदलाव सिर्फ सीटों के फैबरिक और डेशबोर्ड में देखने को मिलेंगे। हाल में कंपनी ने स्विफ्ट में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट दिया है, इसलिए फेसलिप्ट मॉडल में भी वैसा ही टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल और ऑटो फोल्डिंग एक्सटीरियर मिसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।