सब्सक्राइब करें

नए टू-व्हीलर्स: अगस्त में धमाल मचाने आ रहे हैं ये छह धांसू दोपहिया वाहन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 30 Jul 2021 03:48 PM IST
विज्ञापन
upcoming two wheelers in india 2021 new two wheelers set to launch in india
Ola Electric Scooter - फोटो : Ola Electric
loader
Upcoming Two Wheelers Expected Launch in August : भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में अगले कुछ दिनों में कई टू-व्हीलर्स को पेश किए जाने की तैयारी है। अगस्त 2021 भारत में बाइक और स्कूटर निर्माताओं के लिए एक खास समय होने जा रहा है। अगस्त महीने से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में कई ग्राहक नई खरीदारी भी करते हैं। यहां हम आपको भारत में लॉन्चिंग को तैयार बहुप्रतीक्षित दोपहिया वाहनों की जानकारी देंगे।

फेस्टिव सीजन को देखते हुए वाहन निर्माताओं को बिक्री बढ़ने को लेकर काफी उम्मीदें हैं। कई वाहन निर्माता इन दौरान अपने नए वाहनों को लॉन्च करने वाले हैं। इनमें कई टू-व्हीलर्स ऐसे हैं जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अपकमिंग टू-व्हीलर्स में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 तक, और कई अन्य वाहन शामिल हैं। यहां हम आपको उन दोपहिया वाहनों के बारे में बता रहे हैं जो अगस्त के महीने में भारतीय सड़कों पर दिखाई देंगे। 
Trending Videos
upcoming two wheelers in india 2021 new two wheelers set to launch in india
Ola Electric Scooter - फोटो : Ola Electric
Ola electric scooter
आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर निश्चित रूप से इस सूची में सबसे पहले नंबर पर है। और हो भी क्यों ना? ओला की बैटरी से चलने वाला यह स्कूटर लॉ़न्च होने के पहले ही अपने लिए चर्चा पैदा करने में कामयाब रहा है। ईवी निर्माता ने एलान किया है कि उसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू करने के पहले दिन ही एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, यह देखते हुए कि ओला को अभी ईवी बाजार में अपनी योग्यता साबित करनी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
upcoming two wheelers in india 2021 new two wheelers set to launch in india
Ola Electric Scooter - फोटो : Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि उसका स्कूटर क्लास-लीडिंग फीचर्स और शानदार राइडिंग क्षमताओं के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ आएगा। हालांकि हाल ही में कंपनी ने ऐसा इशारा किया था यह स्कूटर फुल चार्ज किए जाने के बाद यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। 
upcoming two wheelers in india 2021 new two wheelers set to launch in india
Ola Electric Scooter - फोटो : Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 Kw और 6 Kw के बीच के इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है। यह लगभग 50 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी के चार्जर नेटवर्क का इस्तेमाल कर ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद यह करीब 75 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है। इसे पूरी तरह से रिचार्ज होने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। ओला स्कूटर की खरीद के साथ इसे घर में चार्ज करने के लिए एक होम-चार्जर यूनिट भी दिया जाएगा।
विज्ञापन
upcoming two wheelers in india 2021 new two wheelers set to launch in india
Simple One Electric Scooter - फोटो : Simple Energy
Simple One
बंगलूरू स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One (सिंपल वन) भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होगा। यह बैटरी से चलने वाली अन्य पेशकशों जैसे एथर 450X, टीवीएस आईक्यूब और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा प्रतिद्वंदी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कूटर फुल चार्जिंग के बाद 240 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। फीचर्स की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन ई-सिम, नेविगेशन, 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed