सब्सक्राइब करें

Toyota Innova Crysta: टोयोटा की लोकप्रिय MPV एक अगस्त से हो जाएगी महंगी, जानिए अन्य कंपनियों का हाल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 30 Jul 2021 02:07 PM IST
सार

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी फ्लैगशिप कार इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। 

विज्ञापन
Toyota Kirloskar Motor to increase price of Innova Crysta from August 1 toyota innova crysta price hike toyota innova crysta 2021 price in india
Toyota Innova Crysta Facelift - फोटो : Toyota
loader
जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) (टीकेएम) अपनी फ्लैगशिप कार Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों में रविवार, 1 अगस्त से बढ़ोतरी करने जा रही है। टोयोटा ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से वाहन की कीमतों में इजाफा जरूरी हो गया है।

18 वेरिएंट्स में उपलब्ध
टोयोटा इस समय भारत में इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को 18 वेरिएंट्स में पेश करती है। कंपनी की इस फ्लैगशिप टोयोटा एमपीवी की शुरुआती कीमत 2.7-लीटर GX 7-सीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 16.52 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक 2.4-लीटर डीजल ZX 7-सीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 24.59 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

कितनी बढ़ेगी कीमत
टोयोटा ने कहा कि इनोवा क्रिस्टा मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) की कीमत अगले महीने से दो फीसदी तक बढ़ाई जाएगी। ऑटो निर्माता ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें एक अगस्त से लागू हो जाएंगी और इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देंगी।
Trending Videos
Toyota Kirloskar Motor to increase price of Innova Crysta from August 1 toyota innova crysta price hike toyota innova crysta 2021 price in india
Toyota Innova Crysta Facelift - फोटो : Toyota
कीमत बढ़ोतरी की वजह
टोयोटा ने कहा कि कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के पीछे कारण लागत में भारी वृद्धि है। स्टील के अलावा, वह वस्तुएं जो निर्माण प्रक्रिया के दौरान कार निर्माताओं के लिए रोडियम और पैलेडियम जैसी अन्य कीमती धातुओं बेहद जरूरी होती हैं। इनकी कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Kirloskar Motor to increase price of Innova Crysta from August 1 toyota innova crysta price hike toyota innova crysta 2021 price in india
Toyota Innova Crysta Facelift - फोटो : Toyota
कार निर्माता ने उच्च लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है, लेकिन ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए इसे नियंत्रण में रखा गया है। टोयोटा ने बयान में कहा, "एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में, हम उपभोक्ताओं पर बढ़ती लागत के प्रभाव को ध्यानपूर्वक कम करके अपने ग्राहकों की लगातार पैदा होने वाली जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 
Toyota Kirloskar Motor to increase price of Innova Crysta from August 1 toyota innova crysta price hike toyota innova crysta 2021 price in india
Tata Safari 2021 - फोटो : Tata Motors
टोयोटा अपने वाहनों पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली अकेली कार निर्माता नहीं है। इससे पहले बुधवार को, टाटा मोटर्स ने भी घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते से अपनी सभी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है। इस साल की शुरुआत के बाद से टाटा कारों की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी होगी। मूल्य वृद्धि के पीछे कारण वही हैं। 
विज्ञापन
Toyota Kirloskar Motor to increase price of Innova Crysta from August 1 toyota innova crysta price hike toyota innova crysta 2021 price in india
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021 - फोटो : Maruti Suzuki
इसी कारण से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को अपनी कुछ कारों की कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के सीएनजी वेरिएंट, इस महीने की शुरुआत में 15,000 रुपये तक महंगे हो गए। होंडा कार्स ने भी कमोडिटी कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को कम करने की कोशिश में, अगले महीने से भारत में अपनी सभी कारों के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed