जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) (टीकेएम) अपनी फ्लैगशिप कार Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों में रविवार, 1 अगस्त से बढ़ोतरी करने जा रही है। टोयोटा ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से वाहन की कीमतों में इजाफा जरूरी हो गया है।
18 वेरिएंट्स में उपलब्ध
टोयोटा इस समय भारत में इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को 18 वेरिएंट्स में पेश करती है। कंपनी की इस फ्लैगशिप टोयोटा एमपीवी की शुरुआती कीमत 2.7-लीटर GX 7-सीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 16.52 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक 2.4-लीटर डीजल ZX 7-सीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 24.59 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
कितनी बढ़ेगी कीमत
टोयोटा ने कहा कि इनोवा क्रिस्टा मल्टी पर्पस व्हीकल (एमपीवी) की कीमत अगले महीने से दो फीसदी तक बढ़ाई जाएगी। ऑटो निर्माता ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें एक अगस्त से लागू हो जाएंगी और इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देंगी।
Toyota Innova Crysta: टोयोटा की लोकप्रिय MPV एक अगस्त से हो जाएगी महंगी, जानिए अन्य कंपनियों का हाल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 30 Jul 2021 02:07 PM IST
सार
जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी फ्लैगशिप कार इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
विज्ञापन

