{"_id":"610386e1f1df240066794dde","slug":"hyundai-to-launch-mass-market-ev-in-india-hyundai-new-ev-car-upcoming-hyundai-electric-cars-in-india-electric-vehicles-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hyundai EV: ह्यूंदै भारत में लाएगी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 300 किमी","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Hyundai EV: ह्यूंदै भारत में लाएगी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 300 किमी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 30 Jul 2021 10:44 AM IST
विज्ञापन
Electric Car
- फोटो : Unsplash
पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि इसने आम लोगों के परिवहन खर्च को प्रभावित किया है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा के दाम पर बिक रही है। इसके साथ ही ऐसे कोई आसार नजर नहीं आते कि ईंधन के दाम नजदीकी भविष्य में कम होंगे। ऐसे में उपभोक्ता अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के विकल्प की ओर बढ़ रहे हैं। इस बदली हुई परिस्थिति में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में इजाफा हो रहा है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। बाजार में बदलती हुई मांग को भांपते हुए, बीते कुछ समय के दौरान देश में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारा है। अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) भी भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है।
Trending Videos
Electric Car
- फोटो : Unsplash
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूंदै ने इस बात की पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार के लिए एक ऐसे इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है जिसकी लागत कम होगी। हालांकि कार निर्माता ने अपनी इस आनेवाली इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में कोई खास डिटेल्स साझा नहीं किया है। लेकिन इसे अगले तीन वर्षों में, यानी 2024 तक लाने की योजना है।
बता दें कि भारत में आयातित कारों पर लगाए जाने वाली हाई कस्टम ड्यूटी के बारे में ह्यूंदै ने एक बयान दिया था। इस बयान में उसने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार का भी जिक्र किया था। कंपनी ने कहा कि, आयात शुल्क में कमी करने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बता दें कि भारत में आयातित कारों पर लगाए जाने वाली हाई कस्टम ड्यूटी के बारे में ह्यूंदै ने एक बयान दिया था। इस बयान में उसने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार का भी जिक्र किया था। कंपनी ने कहा कि, आयात शुल्क में कमी करने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Vehicle
- फोटो : For Reference Only
ह्यूंदै की किफायती ईवी के नए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर निर्मित उनकी प्रीमियम आयोनिक रेंज जैसी होने की संभावना नहीं है। यानी यह मौजूदा कंबशन-इंजन मॉडल पर आधारित हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सब-4-मीटर यानी 4 मीटर से छोटी कार होगी। एक एसयूवी बॉडी के साथ इसमें 300 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक पेशकश में डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक और कई सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकते हैं।
Electric Car
- फोटो : Freepik
ह्यूंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एसएस किम ने कहा, "हम मेड इन इंडिया किफायती इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रहे हैं। अगर सरकार आयातित यानी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाए जाने वाले वाहनों पर कस्टम ड्यूटी में कुछ कमी करती है तो इससे बड़ी मदद मिलेगी। इससे हम ग्राहकों के मांग के मुताबिक वाहनों की बिक्री कर सकेंगे।"
विज्ञापन
Hyundai Casper
- फोटो : For Reference Only
बता दें कि Hyundai जल्द ही अपनी नई माइक्रो-एसयूवी Casper को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक सब-4-मीटर एसयूवी है। रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूंदै अपनी इस छोटी एसयूवी का सितंबर 2021 में कोरिया में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने जा रही है। ह्यूंदै की ये माइक्रो एसयूवी साइज में छोटी होगी और साथ ही इसकी कीमत भी बहुत किफायती होगी।
इस माइक्रो एसयूवी को ह्यूंदै ने अपने K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि Hyundai की नई किफायती इलेक्ट्रिक कार उसकी आने वाली माइक्रो एसयूवी Casper का इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकती है। कंपनी अपनी आगामी कार को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी और उसके बाद भारत सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी बिक्री होगी।
इस माइक्रो एसयूवी को ह्यूंदै ने अपने K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि Hyundai की नई किफायती इलेक्ट्रिक कार उसकी आने वाली माइक्रो एसयूवी Casper का इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकती है। कंपनी अपनी आगामी कार को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए उतारेगी और उसके बाद भारत सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी बिक्री होगी।