साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है। वहीं अगले साल की शुरुआत से ही गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की तैयारियां हो रही हैं। लेकिन उससे पहले कंपनियां साल की आखिरी महीने को भुनाने के लिए कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। हालांकि ये ऑफर्स और डिस्काउंट पहले की तरह नहीं हैं, जब कंपनियां स्टॉक क्लीयर करने के लिए जबरदस्त ऑटो डील्स दिया करती थीं। चिप शॉर्टेज की वजह से जब पहले से ही गाड़ियों पर लंबा वेटिंग पीरियड है, तो ऐसे में डिस्काउंट देने का सवाल ही नहीं उठता। फिर भी कुछ डीलरशिप्स अपने चुनिंदा मॉडल्स पर छूट पेश कर रही हैं। आइए जानते हैं टाटा की किन गाड़ियों पर मिल रहे हैं फायदे...
फायदे का सौदा: महंगी होने से पहले खरीदें Tata की कारें, दिसंबर में मिल रही है 65 हजार रुपये तक की छूट
Tata Harrier (65,000 रुपये तक के ऑफर्स)
टाटा हैरियर अपने स्पेस और कंफर्टेबल के लिए जानी जाती है। 5-सीटर हैरियर में 2.0 लीटर का दमदार 170 एचपी की पावर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है। काश हैरियर पैट्रोल में भी आती। हैरियर का मुकाबला मिडसाइज सेगमेंट में एमजी हेक्टर, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस से है। दिसंबर में हैरियर के सभी वैरिएंट्स पर डीलर्स 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 25 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रहे हैं, लेकिन ये छूट डार्क एडिशन पर नहीं लागू होगी। डार्ट एडिशन पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
Tata Safari (40,000 रुपये तक के ऑफर्स)
टाटा हैरियर का एक्सटेंडेड वर्जन है सफारी है। टाटा सफारी 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है। वहीं इसका मुकाबला महिंद्रा की नई XUV700, ह्यूंदै अल्कजार से है। इसमें भी वहीं हैरियर का इंजन का मिलता है, जो 170 एचपी की पावर देता है। वहीं यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
पहली बार कंपनी इस पर कोई ऑफर दे रही है। दिसंबर में सफारी के सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।
Tata Tigor (35,000 रुपये तक के ऑफर्स)
Tata Tigor (टाटा टिगोर) का मुकाबला कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट से है। 4-डोर कूप डिजाइन वाली टिगोर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85 बीएचपी की पावर देता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। टिगोर पर कंज्यूमर स्कीम के तहत 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं एक्सचेंज बोनस के तौर पर 15,000 रुपये मिल रहे हैं। जबकि इस महीन 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।
Tata Tiago (30,000 रुपये तक के ऑफर्स)
टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक कार टियागो का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो जैसी कारों से है। इस हैचबैक में शानदार केबिन मिलता है। वहीं इसमें 1.2 लीटर का 85 एचपी की पावर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी के दिसंबर 2021 में चल रहे ऑफर के तहत आप नई टियागो पर 10,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।