सब्सक्राइब करें

Auto Sales: अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री में 7.5% की गिरावट, लेकिन ईवी की सालाना बिक्री में 30% की बढ़त

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 01 May 2025 04:51 PM IST
सार

वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही है। अप्रैल महीने में देश में कुल 20.6 लाख गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुईं, जो पिछले साल की तुलना में 7.5 प्रतिशत कम हैं।

विज्ञापन
auto sales april 2025 in india vahan data sales ev sales april 2025 india
Automobile Industry - फोटो : PTI
वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही है। अप्रैल महीने में देश में कुल 20.6 लाख गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन हुईं, जो पिछले साल की तुलना में 7.5 प्रतिशत कम हैं। हालांकि, अगर मार्च के मुकाबले देखें तो गिरावट थोड़ी कम, करीब 4 प्रतिशत रही, क्योंकि मार्च में यह आंकड़ा 21.5 लाख यूनिट्स का था।


पैसेंजर कारों की बिक्री में भी आई गिरावट
अप्रैल में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मार्च में जहां 3.49 लाख कारें बिकी थीं, वहीं अप्रैल में यह संख्या घटकर करीब 3.18 लाख रह गई। इससे साफ है कि लोग कार खरीदने से थोड़ा हिचक रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Car Safety Features: सुरक्षा से न करें समझौता, हर महिला ड्राइवर को जानने चाहिए ये छह कार सेफ्टी फीचर्स
Trending Videos
auto sales april 2025 in india vahan data sales ev sales april 2025 india
MG Windsor Electric Car - फोटो : JSW MG Motor India
ईवी की बिक्री में तेज गिरावट, लेकिन सालाना आधार पर तेजी
अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की बात करें, तो अप्रैल में इस सेक्टर को बड़ा झटका लगा है। ईवी रजिस्ट्रेशन मार्च की तुलना में 37 प्रतिशत गिरकर सिर्फ 1.5 लाख यूनिट्स रह गईं। लेकिन अगर साल दर साल तुलना करें, तो ईवी की बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसकी एक वजह यह भी है कि पिछले साल अप्रैल में FAME II (फेम 2) सब्सिडी खत्म हो चुकी थी, जिससे मांग थोड़ी धीमी थी।

यह भी पढ़ें - Tata Nexon: पार्किंग लिफ्ट गिरने के बाद भी सुरक्षित रही टाटा नेक्सन, जानें पूरा वाकया
विज्ञापन
विज्ञापन
auto sales april 2025 in india vahan data sales ev sales april 2025 india
Volkswagen Tiguan R-Line - फोटो : Volkswagen
ऑटो सेक्टर में धीमी बढ़त की उम्मीद
भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की संस्था SIAM (सियाम) का मानना है कि पूरे वित्त वर्ष 2025-26 में पैसेंजर व्हीकल्स और ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ सिर्फ 1-2 प्रतिशत के बीच रहेगी। इसका मुख्य कारण है - शहरों में कमजोर मांग, महंगी एसयूवी की ओर बढ़ता झुकाव और कारें खरीदना में आम लोगों का कम होता जा रहा समार्थ्य।

यह भी पढ़ें - Aston Martin DBX S: एस्टन मार्टिन DBX S भारत में लॉन्च, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ आई ये लग्जरी एसयूवी
auto sales april 2025 in india vahan data sales ev sales april 2025 india
Maruti Suzuki Celerio - फोटो : Maruti Suzuki
छोटे कारों की मांग पर मार, टैक्स छूट से भी फर्क नहीं
मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने हाल ही में कंपनी की अर्निंग कॉल के बाद बताया कि इस साल भी कारों की मांग पर दबाव बना रहेगा। उन्होंने कहा कि बजट में जो टैक्स छूट दी गई है, वह छोटे कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए काफी नहीं है।

उन्होंने बताया कि भारत में सिर्फ 12 प्रतिशत परिवार ही ऐसे हैं जिनकी सालाना आय 12 लाख रुपये से ज्यादा है। जो कि नई कार खरीदने के लिए जरूरी माना जाता है। ऐसे में जब 88 प्रतिशत लोग इस दायरे में नहीं आते और छोटे कारों की कीमत भी रेगुलेशन के कारण बढ़ती जा रही है, तो बड़ी ग्रोथ की उम्मीद नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें - Lamborghini Temerario: लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो भारत में ₹6 करोड़ में हुई लॉन्च, जानें इस धांसू हाइब्रिड सुपरकार की खूबियां
विज्ञापन
auto sales april 2025 in india vahan data sales ev sales april 2025 india
Ather Electric Scooter - फोटो : Ather Energy
टू-व्हीलर बिक्री में बढ़ोतरी
अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। मार्च में जहां 15.4 लाख दोपहिया वाहन बिके थे, वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा बढ़कर 16.5 लाख यूनिट्स पहुंच गया। लेकिन अगर बात करें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की, तो इसमें 35 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। मार्च में जहां 1.31 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके थे, अप्रैल में यह संख्या घटकर सिर्फ 85,462 रह गई।

यह भी पढ़ें - Toll Plaza: टोल प्लाजा पर लगेगा ऑटोमैटिक जुर्माना सिस्टम, अब बगैर वैध दस्तावेजों के चलना पड़ेगा महंगा 

यह भी पढ़ें - Maharashtra Aggregator Policy: सवारी रद्द करने वाले ड्राइवरों पर लगेगा जुर्माना, ओला-उबर जैसी कैब कंपनियों पर सरकार की सख्ती
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed