सोशल मीडिया पर छाए वीडियोज में पाकिस्तान की एक बाइक के अकसर दर्शन हो जाते हैं। Honda CD100 पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है और वहां इसकी काफी डिमांड है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरे पाकिस्तान में केवल यही बाइक प्रसिद्ध है, और भी बाइक्स हैं, खासकर चीनी। ये चीनी बाइक्स दिखने में सुपरबाइक्स जैसी लगती हैं, लेकिन असल में ये उनकी कॉपी हैं। जानते हैं पाकिस्तान की एक कंपनी की कॉपीकैट बाइक्स के बारे में...
पाकिस्तान में खूब बिकतीं हैं ये नकलची बाइक्स, Bajaj और KTM की बनाई कॉपी!
Sigma YCR 150
सिग्मा मोटरस्पोर्ट्स पाकिस्तान की प्रसिद्ध बाइक कंपनी है, जो पॉपुलर मोटरसाइकिल्स की सस्ती कॉपी बनाती है। यहां तक कि अगर लोगो हटा दिए जाएं तो ऑरिजनल और कॉपी में अंतर कर पाना आसान नहीं होता है। सिग्मा की यह बाइक असल में Honda CBR250R की कॉपी है, जो उसका क्लोन लगती है। होंडा इस बाइक को कब का पाकिस्तान के बाजार से रिटायर कर चुकी है, लेकिन कंपनी इसकी नकल बना कर 2.8 लाख पाकिस्तानी रुपये यानी 1.31 लाख भारतीय रुपयों में जमकर बेच रही है।
Sigma YCR 150 Repsol edition
लगता है कि सिग्मा को होंडा से कुछ ज्यादा ही प्यार है। तबी तो उसने होंडा रेप्सॉल का कॉपी वर्जन भी बना दिया। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की कंपनी के पास क्रिएटिविटी नाम की कोई चीज नहीं है, यहां तक कि सिग्मा का कलर कॉन्बिनेशन भी रेप्सॉल जैसा है। 150 सीसी की सिंगल सिलेंडर वाली इस बाइक का इंजन चीन की लिफान मोटरसाइकिल्स ने बनाया है। बाइक पर बड़े अक्षरों में Peregrine Falcon लिखा गया है।
Sigma Thunder 250
मलेशियाई बाजार में Yamaha R25 काफी पॉपुलर है, जिसे पाकिस्तान बाजार में सिग्मा थंडर 250 के नाम से बेचा जाता है। इस सस्ती बाइक में 250सीसी ट्विन सिल्डर इंजन और वाटर कूलिंग सिस्टम लगा है। बाइक पर यामाहा जैसा दिखने वाला सस्ता सा लोगो लगा है। वहीं खास बात यह है कि सिग्मा की इस बाइक में फ्रंट में डुअल ड़िस्क सेटअप मिलेगा, जो कि ऑरिजनल बाइक में नहीं आता है। इस बाइक की कीमत 470000 PKR यानी 2.20 लाख भारतीय रुपये है।
Sigma Scorpion 350 RR
BMW की बाइक्स हर युवा का सपना होती हैं, लेकिन आपको भरोसा नहीं होगा कि चीन की इस कंपनी ने BMW S 1000 RR की भी कॉपी कर ली है। बाइक दिखने में बिल्कल कॉपी लगती है। वहीं इस पर फ्रंट फेरिंग में RR की बैजिंग भी मिलती है। इसमें 350 सीसी का इंजन मिलेगा, जो Ducati 848 की कॉपी है। इसमें फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इस बाइक की कीमत 575,000 PKR यानी 2.70 लाख भारतीय रुपये है।