कोरोना के चलते ऑटो कंपनियों की बिक्री अभी सुस्त रफ्तार में है। धीरे-धीरे इसमें सुधार देखा जा रहा है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में थोड़ा उछाल जरूर देखा गया है और इसकी वजह है सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का पूरी तरह से शुरू न होना। वहीं हैचबैक सेगमेंट में एंट्री लेवल सस्ती कारों की डिमांड है। ऑटो कंपनियां भी हैचबैक कारो पर जमकर डिस्काउंट दे रही हैं। आइए जानते हैं इन कारों पर कितना है डिस्काउंट...
कोरोना काल में सुपरहिट रहीं इन कम कीमत वाली छोटी कारों पर है 53,000 रुपये तक की छूट!
हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी अव्वल है। मारुति के पास इस सेगमेंट में तीन कारें है, इनमें ऑल्टो, सिलेरियो और वैगन आर हैं। इनमें से ऑल्टो और वैगन आर ककंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स हैं। दूसरी कंपनियों में टाटा टियागो, ह्यूंदै सैंट्रो और डेटसन हैं। अगर आप कॉम्पैक्ट सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, जो इनमें से कोई मॉडल चुन सकते हैं और ये ऑफर्स 31 जुलाई तक लागू रहेंगे।
मारुति सिलेरियो (कीमत- 4.41 लाख से 5.68 लाख रुपये तक)
- 30 हजार रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर्स
- 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस,
- 3,000 रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट दे रही
- हैचबैक कार पर कुल 53 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स
- सभी ऑफर्स सभी वैरिएंट्स मैनुअल और एएमटी दोनों पर लागू
- सिलेरियो X पर भी है ऑफर
- पेट्रोल और सीएनजी सिलेरियो पर भी मिलेगी छूट
- सिलेरियो X की कीमत 4.90 लाख रुपये से 5.67 लाखख रुपये के बीच
मारुति वैगन आर (कीमत- 4.45 से 5.94 लाख रुपये तक)
- 10 हजार रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर्स
- 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा
- कंपनी 2,000 रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट
- वैगन आर पर कुल मिला कर 32 हजार रुपये तक के फायदे
- वहीं ये सभी ऑफर्स पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट्स पर भी लागू होंगे।
टाटा टियागो (कीमत- 4.60 लाख से 6.60 लाख रुपये तक)
- टाटा मोटर्स इस कार पर 15 हजार रुपये तक के कंज्यूमर ऑफर्स दे रही है
- टियागो पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा
- कंपनी टियागो पर 10 हजार रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट दे रही है
- कुल मिला कर कंपनी टियागो पर 35 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है