ऑटो सेक्टर एक बार फिर से नई उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है। महामारी के बावजूद कार कंपनियों ने अपनी कारों की लॉन्चिंग जारी रखी। साथ ही, ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। साल की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है, और कुछ दिनों बाद ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा, अकेले अगस्त से नवंबर तक एक दर्जन से ज्यादा कारें सड़कों पर दौंड़गी, आइए जानते हैं इन कारों के बारे में...
खरीदने जा रहे हैं नई कार तो जरा ठहरें! जल्द ही सड़कों पर रफ्तार भरेंगी ये 14 शानदार गाड़ियां
ह्यूंदै वेन्यू iMT
हाल ही में ह्यूंदै ने एलान किया था कि वह इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन iMT सिस्टम दिया जाएगा। कार कंपनी अपनी भविष्य की कारों में नया क्लचलेस मैनुअल गियरलेस ट्रांसमिशन मिलेगा। नए सिस्टम के साथ कार 120 बीएचपी की पावर देगी। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी मिलेगी। कंपनी इस गाड़ी को जुलाई 2020 में लॉन्च कर सकती है, वहीं इसकी शुरुआती कीमत 8.66 लाख रुपये रखी जा सकती है।
मारुति सुजुकी S-Cross पेट्रोल
मारुति सुजुकी का क्रॉसओवर एसयूवी S-Cross का पेट्रोल वर्जन पांच अगस्त को लॉन्च होने वाला है। मारुति पहले ही विटारा ब्रेजा को केवल पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर सकती है। नया 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। नई क्रॉसओवर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में लॉन्च की जा सकती है। खबरें है कि ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में SHVS माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर दिया जा सकता है। नई S-Cross की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रखी जा सकती है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट
एस क्रॉस के बाद मारुति की सबसे बड़ी लॉन्चिंग पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग होगी। नई फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 91 बीएचपी की पावर और 118 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। नई स्विफ्ट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एएमटी का विकल्प दिया जा सकता है। वहीं इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट को त्यौहारी सीजन को दौरान लॉन्च किया जा सकता है। नई स्विफ्ट की कीमत 5.30 लाख रुपये रखी जा सकती है।
होंडा जैज BS6
होंडा WR-V और होंडा सिटी के बाद होंडा अब प्रीमियम हैचबैक को नए बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई जैज में बीएस6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी। वहीं यह इंजन 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी इस कार को त्योहारी सीजन में उतार सकती है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये रखी जा सकती है।