{"_id":"63bd6c1c23f90919731d1ade","slug":"bmw-3-series-gran-limousine-launched-in-india-know-price-features-specs-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BMW 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
BMW 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 10 Jan 2023 07:16 PM IST
विज्ञापन
BMW 3 Series Gran Limousine
- फोटो : BMW
जर्मन ऑटो दिग्गज BMW (बीएमडब्ल्यू) भारत में लॉन्चिंग की होड़ में है। इलेक्ट्रिक i7 के साथ नए 7 सीरीज मॉडल पेश करने के बाद, बीएमडब्ल्यू ने अब नई 3 Series Gran Limousine (3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन) लॉन्च की है। 2023 3 सीरीज पेट्रोल वैरिएंट के लिए 57.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। बीएमडब्ल्यू इसका डीजल वैरिएंट को 59.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश कर रही है। कार का निर्माण चेन्नई, तमिलनाडु में बीएमडब्ल्यू के प्लांट में स्थानीय रूप से किया जा रहा है।
Trending Videos
BMW 3 Series Gran Limousine
- फोटो : BMW
लुक और डिजाइन
नई 3 Series Gran Limousine 4,823 मिमी लंबी है और इसमें 2,961 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो कार के अंदर पर्याप्त जगह का वादा करती है। कार के एक्सटीरियर की बात करें तो, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में क्रोम-डबल बार्स के साथ आइकॉनिक बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल, इंवर्टेड एल-आकार के डीआरएल के साथ बहुत स्लिमर एलईडी हेडलाइट्स हैं।
नई 3 Series Gran Limousine 4,823 मिमी लंबी है और इसमें 2,961 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो कार के अंदर पर्याप्त जगह का वादा करती है। कार के एक्सटीरियर की बात करें तो, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में क्रोम-डबल बार्स के साथ आइकॉनिक बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल, इंवर्टेड एल-आकार के डीआरएल के साथ बहुत स्लिमर एलईडी हेडलाइट्स हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW 3 Series Gran Limousine
- फोटो : BMW
इंजन पावर और स्पीड
नई 3 सीरीज दो वैरिएंट्स - 330Li M Sport और 320Ld M Sport में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वर्जन में 2-लीटर 4-सिलेंडर यूनिट मिलता है जो अधिकतम 258 hp का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है। डीजल वैरिएंट में 2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन अधिकतम 190 hp का पावर जेनरेट करता है। इसका टॉर्क आउटपुट पेट्रोल वर्जन जितना ही है। दोनों इंजन 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
नई 3 सीरीज दो वैरिएंट्स - 330Li M Sport और 320Ld M Sport में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वर्जन में 2-लीटर 4-सिलेंडर यूनिट मिलता है जो अधिकतम 258 hp का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है। डीजल वैरिएंट में 2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन अधिकतम 190 hp का पावर जेनरेट करता है। इसका टॉर्क आउटपुट पेट्रोल वर्जन जितना ही है। दोनों इंजन 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
BMW 3 Series Gran Limousine
- फोटो : BMW
इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर को भी हाई क्वालिटी वाली सामग्री के साथ अपडेट किया गया है और यह पीछे के यात्रियों के लिए ज्यादा लेग स्पेस मुहैया कराती है। डैशबोर्ड पर नए बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले का प्रभुत्व है जो लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर काम करता है। कार के अंदर दो स्क्रीन हैं। पहला मीडिया और अन्य कंट्रोल्स के लिए 14.9 इंच का डिस्प्ले है और दूसरा 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है जो बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस फीचर जैसे 3डी नेविगेशन प्रदान करता है।
कार के इंटीरियर को भी हाई क्वालिटी वाली सामग्री के साथ अपडेट किया गया है और यह पीछे के यात्रियों के लिए ज्यादा लेग स्पेस मुहैया कराती है। डैशबोर्ड पर नए बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले का प्रभुत्व है जो लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर काम करता है। कार के अंदर दो स्क्रीन हैं। पहला मीडिया और अन्य कंट्रोल्स के लिए 14.9 इंच का डिस्प्ले है और दूसरा 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है जो बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस फीचर जैसे 3डी नेविगेशन प्रदान करता है।
विज्ञापन
BMW 3 Series Gran Limousine
- फोटो : BMW
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग भी है। बीएमडब्ल्यू डिजिटल की प्लस स्टैंडर्ड तौर पर पेश कर रहा है। यह लाइटिंग इफेक्ट के साथ सिंक्रनाइज किए गए स्टाइलिश वेलकम नोट के साथ दरवाजों को ऑटोमैटिक तरीके से अनलॉक कर देता है।