Jawa ने पिछले साल नवंबर में Jawa Perak मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। वहीं उस दौरान कंपनी ने एलान किया था कि वह अगले साल से इसकी बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने अब इस बाइक की बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है। इस बाइक को 2018 में पॉपुलर Jawa 42 और Jawa Classic के साथ पेश किया गया था।
बॉबर स्टाइल Jawa Perak की बुकिंग हुई शुरू, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
कीमत 1.94 लाख रुपये
बॉबर स्टाइल वाली जावा पेराक की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है और चेक ब्रांड क्लासिक लिजेंड्स (महिंद्रा ग्रुप) ने इसे लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। मात्र 10 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।
Bookings are open for the #JawaPerak, at a fully refundable amount of Rs.10,000/- at: https://t.co/KwYK6oYw0C. You can also head over to the nearest dealership to book and take a test ride. Take home the #2WheelsandtheDark from April 2, 2020 onwards. #perak #booknow #bobber pic.twitter.com/kSinzfwQvw
दो अप्रैल से डिलीवरी
वहीं कंपनी का कहना है कि इस बाइक की डिलीवरी दो अप्रैल 2020 से शुरू होगी। हालांकि इस बार जावा ने पहले के मुकाबले बुकिंग अमाउंट बढ़ा दिया है। जावा और जावा 42 का बुकिंग अमाउंट मात्र पांच हजार रुपये था।
334सीसी का BS6 इंजन
Perak में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। Perak में 334सीसी का DOHC, 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड BS6 इंजन लगेगा, जो 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन होगा और इंजन 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
पिरेली के टायर
Perak में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर होंगे। वहीं यह जावा क्लासिक और जावा 42 के मुकाबले लंबी होगी। Perak में 18 इंच के फ्रंट व्हील और पीछे 17 इंच के रिअर व्हील्स मिलेंगे, जिनमें पिरेली के टायर होंगे। हालांकि जावा क्लासिक और जावा 42 में स्टैंडर्ड एमआरएप के टायर आते हैं।