{"_id":"62282c630f6f7055074c4122","slug":"bounce-infinity-e1-electric-scooter-test-rides-start-in-four-new-indian-cities-scooter-comes-with-battery-as-a-service-option","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV: Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड अब इन शहरों में शुरू, बिना बैटरी के भी ईवी खरीदने का ऑप्शन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV: Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड अब इन शहरों में शुरू, बिना बैटरी के भी ईवी खरीदने का ऑप्शन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 09 Mar 2022 10:53 AM IST
विज्ञापन
Bounce Infinity Electric Scooter
- फोटो : Bounce
ईवी स्टार्टअप Bounce (बाउंस) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 (बाउंस इनफिनिटी ई1) की टेस्ट राइड भारत के चार नए शहरों में शुरू करने का एलान किया है। कंपनी ने जिन नए शहरों में टेस्ट राइड शुरू की है उनमें मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल हैं। इससे पहले, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए बेंगलुरु में टेस्ट राइड शुरू की थी।
Trending Videos
Bounce Infinity Electric Scooter
- फोटो : Bounce
बैटरी स्वैपिंग
नया इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैकल्पिक बैटरी के साथ बाजार में पेश किया जाने वाला अपनी तरह का अनोखा स्कूटर है। कंपनी इनफिनिटी स्कूटर के साथ बैटरी को सर्विस के तौर पर उपलब्ध कराती है। इससे ग्राहक बिना बैटरी के बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। एक सर्विस के तौर पर बैटरी के तहत, बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के उपभोक्ता ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के साथ ही बैटरी चार्जिंग की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। वे सीधे स्कूटर की बैटरी को स्वैप कर यानी स्कूटर में एक फुल चार्ज बैटरी लगा कर अपनी यात्रा कर सकते हैं। स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी मिलती है जिसे बाहर निकाला जा सकता है और एक फुल चार्ज बैटरी के साथ आसानी से बदला जा सकता है, और वह बहुत न्यूनतम लागत पर।
नया इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर वैकल्पिक बैटरी के साथ बाजार में पेश किया जाने वाला अपनी तरह का अनोखा स्कूटर है। कंपनी इनफिनिटी स्कूटर के साथ बैटरी को सर्विस के तौर पर उपलब्ध कराती है। इससे ग्राहक बिना बैटरी के बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। एक सर्विस के तौर पर बैटरी के तहत, बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के उपभोक्ता ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के साथ ही बैटरी चार्जिंग की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। वे सीधे स्कूटर की बैटरी को स्वैप कर यानी स्कूटर में एक फुल चार्ज बैटरी लगा कर अपनी यात्रा कर सकते हैं। स्कूटर में एक स्वैपेबल बैटरी मिलती है जिसे बाहर निकाला जा सकता है और एक फुल चार्ज बैटरी के साथ आसानी से बदला जा सकता है, और वह बहुत न्यूनतम लागत पर।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bounce Infinity Electric Scooter
- फोटो : Bounce
मोटर और डिजाइन
बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन में उपलब्ध है। जो मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ रेट्रो स्टाइलिंग एलिमेंट्स को भी पेश करता है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील, रियर व्हील पर स्थित बीएलडीसी हब मोटर मिलता है।
बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन में उपलब्ध है। जो मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ रेट्रो स्टाइलिंग एलिमेंट्स को भी पेश करता है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील, रियर व्हील पर स्थित बीएलडीसी हब मोटर मिलता है।
Bounce Infinity Electric Scooter
- फोटो : Bounce
स्पीड और रेंज
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी मिलता है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। और यह एक बार फुल चार्जिंग पर 85 किमी की दूरी तय कर सकता है।
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी मिलता है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। और यह एक बार फुल चार्जिंग पर 85 किमी की दूरी तय कर सकता है।
विज्ञापन
Bounce Infinity Electric Scooter
- फोटो : Bounce
ड्रैग मोड
बाउंस के मुताबिक स्कूटर में एक ड्रैग मोड मिलता है जो उपयोगकर्ताओं को टायर पंचर होने की स्थिति में स्कूटर को खींचने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही स्कूटर में पावर और ईको ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं।
बाउंस के मुताबिक स्कूटर में एक ड्रैग मोड मिलता है जो उपयोगकर्ताओं को टायर पंचर होने की स्थिति में स्कूटर को खींचने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही स्कूटर में पावर और ईको ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं।