सब्सक्राइब करें

रोल्स रॉयस कन्वर्टेबल डॉन 24 जून को होगी लॉन्च

कारदेखो/नई दिल्ली Updated Fri, 17 Jun 2016 11:28 AM IST
विज्ञापन
Rolls-Royce Dawn To Be Launched On June 24
loader
लग्जरी कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस जल्द ही भारत में अपनी खास पेशकश को उतारने जा रही है। इस पेशकश का नाम है रोल्स रॉयस डॉन और इसे 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। कीमत चार करोड़ रुपये के आस-पास रहेगी। डॉन, कन्वर्टेबल यानी सॉफ्ट टॉप (जिसकी छत को खोला जा सके) लग्जरी कार है।
Trending Videos

24 जून को भारत में लॉन्च होगी बादशाह कार डॉन

Rolls-Royce Dawn To Be Launched On June 24
हाल ही में कंपनी ने भारत में इसके एक मॉडल को इंपोर्ट भी किया था। तभी से कयास लग रहे थे कि जल्द ही इसे यहां लॉन्च किया जा सकता है। बाकी रोल्स रॉयस की तरह डॉन को भी ऑर्डर पर तैयार किया जाएगा और हर डॉन दूसरी डॉन से अलग होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

24 जून को भारत में लॉन्च होगी बादशाह कार डॉन

Rolls-Royce Dawn To Be Launched On June 24
रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहैड कूपे के बाद डॉन दूसरी कार है जो कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में मौजूद है। रोल्स रॉयस कारों की सबसे बड़ी खासियत है शांत केबिन। इन कारों के केबिन इतने शांत होते हैं कि घड़ी की टिक-टिक को भी आसानी से सुना जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फैब्रिक से बनी रूफ को बंद करने के बाद इसके अंदर बिल्कुल भी शोर नहीं आएगा। कन्वर्टेबल कारों में यह सबसे शांत कार है।

24 जून को भारत में लॉन्च होगी बादशाह कार डॉन

Rolls-Royce Dawn To Be Launched On June 24
इसकी फैब्रिक रूफ, जो 22 सेकंड में खुल जाती है। कंपनी ने इस कार की रूफ को ‘कासकैडिंग वॉटरफॉल’ डिजाइन में बनाया है, जिससे यह कार की डिजायन के साथ अच्छी तरह घुल मिल जाती है। कार की बॉडी को मिडनाइट सफायर ब्लू कलर दिया गया है। इसके इंटीरियर में औरेंज शेड का इस्तेमाल हुआ है।
विज्ञापन

24 जून को भारत में लॉन्च होगी बादशाह कार डॉन

Rolls-Royce Dawn To Be Launched On June 24
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन लगा है। जो 570 पीएस की पावर और 780 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जुड़ा है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.9 सेकंड में पा लेती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed