
{"_id":"67dbc2482eae452fab0e7c46","slug":"car-price-hike-2025-india-car-price-increase-car-price-hike-news-in-hindi-2025-03-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Price Hike: होंडा कार्स और रेनो की कीमतें भी बढ़ेंगी, मारुति, ह्यूंदै, किआ और टाटा के नक्शेकदम पर चल रहीं","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Price Hike: होंडा कार्स और रेनो की कीमतें भी बढ़ेंगी, मारुति, ह्यूंदै, किआ और टाटा के नक्शेकदम पर चल रहीं
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 20 Mar 2025 12:52 PM IST
सार
होंडा कार्स इंडिया ने मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ, ह्यूंदै और रेनो जैसी कंपनियों के कदमों का अनुसरण करते हुए अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है।
विज्ञापन

Honda City
- फोटो : Honda
होंडा कार्स इंडिया ने मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ, ह्यूंदै और रेनो जैसी कंपनियों के कदमों का अनुसरण करते हुए अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है। कीमतों में यह बढ़ोतरी अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। जापानी कार निर्माता ने बताया कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए कीमतों में यह बढ़ोतरी की जा रही है।

Trending Videos

Honda Elevate SUV
- फोटो : Honda
इस साल दूसरी बार बढ़ रही हैं कीमतें
यह 2025 में होंडा द्वारा की गई दूसरी कीमत बढ़ोतरी है। इससे पहले, जनवरी 2025 में कंपनी ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, इस बार होंडा ने यह साफ नहीं किया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें - Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: इन दोनों बाइक में किसे खरीदना फायदे का सौदा? जानें अंतर
होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बढ़ती इनपुट लागत को समायोजित करने की पूरी कोशिश के बावजूद, कुछ मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गए हैं और इन्हें ग्राहकों तक पहुंचाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि अमेज, सिटी, सिटी e:HEV और एलीवेट सहित सभी होंडा मॉडल्स पर यह मूल्य बढ़ोतरी लागू होगी।
यह भी पढ़ें - GNSS Toll Tax: सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली पर समिति ने सुरक्षा, गोपनीयता के मुद्दों पर और विचार-विमर्श की सिफारिश की
यह 2025 में होंडा द्वारा की गई दूसरी कीमत बढ़ोतरी है। इससे पहले, जनवरी 2025 में कंपनी ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, इस बार होंडा ने यह साफ नहीं किया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें - Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: इन दोनों बाइक में किसे खरीदना फायदे का सौदा? जानें अंतर
होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बढ़ती इनपुट लागत को समायोजित करने की पूरी कोशिश के बावजूद, कुछ मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गए हैं और इन्हें ग्राहकों तक पहुंचाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि अमेज, सिटी, सिटी e:HEV और एलीवेट सहित सभी होंडा मॉडल्स पर यह मूल्य बढ़ोतरी लागू होगी।
यह भी पढ़ें - GNSS Toll Tax: सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली पर समिति ने सुरक्षा, गोपनीयता के मुद्दों पर और विचार-विमर्श की सिफारिश की
विज्ञापन
विज्ञापन

Renault Night and Day Limited Edition
- फोटो : Renault
रेनो भी बढ़ाएगी कीमतें
होंडा के अलावा रेनो इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रेनो के काइगर, क्विड और ट्राइबर मॉडल्स की कीमतें 1 अप्रैल से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। हालांकि, हर मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से मूल्य बढ़ोतरी का अनुपात अलग-अलग होगा। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय इनपुट लागत में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए लिया गया है। रेनो ने पिछली बार फरवरी 2023 में अपने वाहनों की कीमतों में संशोधन किया था।
यह भी पढ़ें - Ford: फोर्ड भारत में कर रही है वापसी, लेकिन इस बार वह यहां कार नहीं बनाएगी, जानें डिटेल्स
होंडा के अलावा रेनो इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रेनो के काइगर, क्विड और ट्राइबर मॉडल्स की कीमतें 1 अप्रैल से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। हालांकि, हर मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से मूल्य बढ़ोतरी का अनुपात अलग-अलग होगा। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय इनपुट लागत में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए लिया गया है। रेनो ने पिछली बार फरवरी 2023 में अपने वाहनों की कीमतों में संशोधन किया था।
यह भी पढ़ें - Ford: फोर्ड भारत में कर रही है वापसी, लेकिन इस बार वह यहां कार नहीं बनाएगी, जानें डिटेल्स

Maruti Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
वाहन उद्योग में कीमतों में बढ़ोतरी का चलन
होंडा और रेनो की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारतीय बाजार में कई प्रमुख कार निर्माताओं ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने इस साल तीसरी बार मूल्य बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसमें अप्रैल 2025 से लगभग चार प्रतिशत तक कीमतें बढ़ जाएंगी। जनवरी 2025 में कंपनी ने चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद फरवरी में एक से चार प्रतिशत तक की कीमतें बढ़ाई गई थीं।
इसके अलावा, टाटा मोटर्स, ह्यूंदै और किआ ने भी अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो अप्रैल 2025 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब?
होंडा और रेनो की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारतीय बाजार में कई प्रमुख कार निर्माताओं ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने इस साल तीसरी बार मूल्य बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसमें अप्रैल 2025 से लगभग चार प्रतिशत तक कीमतें बढ़ जाएंगी। जनवरी 2025 में कंपनी ने चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद फरवरी में एक से चार प्रतिशत तक की कीमतें बढ़ाई गई थीं।
इसके अलावा, टाटा मोटर्स, ह्यूंदै और किआ ने भी अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो अप्रैल 2025 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब?
विज्ञापन

Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
कीमतें बढ़ाने का मुख्य कारण
इन सभी कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत को जिम्मेदार ठहराया है। कार निर्माताओं का कहना है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण उन्हें वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।
इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि लगभग सभी प्रमुख कार कंपनियों की गाड़ियां अप्रैल 2025 से महंगी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - Mercedes-Maybach SL 680: मर्सिडीज-मेबैक SL 680 भारत में लॉन्च, जानें करोड़ों की इस कार की खासियतें
इन सभी कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत को जिम्मेदार ठहराया है। कार निर्माताओं का कहना है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण उन्हें वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।
इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि लगभग सभी प्रमुख कार कंपनियों की गाड़ियां अप्रैल 2025 से महंगी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - Mercedes-Maybach SL 680: मर्सिडीज-मेबैक SL 680 भारत में लॉन्च, जानें करोड़ों की इस कार की खासियतें