{"_id":"67dd5e712762a9fa150406cd","slug":"car-price-hike-april-2025-list-of-automakers-car-price-increase-news-in-hindi-2025-03-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Price Hike: एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां, जानें अब तक किन-किन कंपनियों ने किया एलान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Price Hike: एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां, जानें अब तक किन-किन कंपनियों ने किया एलान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 21 Mar 2025 07:14 PM IST
सार
अगर आप कई दिनों से एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और इस बारे में योजना बनाने में समय न बिताएं। आप 1 अप्रैल 2025 से पहले ही अपनी पसंदीदा कार खरीद लें, क्योंकि कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं।
विज्ञापन
BMW iX1 LWB Electric Car
- फोटो : Amar Sharma
अगर आप कई दिनों से एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और इस बारे में योजना बनाने में समय न बिताएं। आप 1 अप्रैल 2025 से पहले ही अपनी पसंदीदा कार खरीद लें, क्योंकि कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। बढ़ती इनपुट लागत, महंगे होते कच्चे माल और ऑपरेशनल खर्चों में इजाफे के चलते कंपनियों ने यह कदम उठाने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि किन-किन ब्रांड्स की कारें महंगी होने वाली हैं और कितना बढ़ेगा दाम।
Trending Videos
Mini Countryman EV
- फोटो : Mini
BMW और MINI
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने जा रही है। इस बढ़ोतरी का असर BMW 2 Series, BMW XM, MINI Cooper S और MINI Countryman जैसी कारों पर पड़ेगा। हालांकि, कंपनी ने सीधे तौर पर बढ़ोतरी की वजह नहीं बताई है। लेकिन बढ़ती इनपुट लागत इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है। बीएमडब्ल्यू नई वित्तीय वर्ष में कीमतें बढ़ाने वाली पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी बन गई है।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: जल्द आएगी नई टोल नीति, नितिन गडकरी ने किया रियायत देने का एलान, हाईवे यूजर्स को मिलेगी राहत
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने जा रही है। इस बढ़ोतरी का असर BMW 2 Series, BMW XM, MINI Cooper S और MINI Countryman जैसी कारों पर पड़ेगा। हालांकि, कंपनी ने सीधे तौर पर बढ़ोतरी की वजह नहीं बताई है। लेकिन बढ़ती इनपुट लागत इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है। बीएमडब्ल्यू नई वित्तीय वर्ष में कीमतें बढ़ाने वाली पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी बन गई है।
यह भी पढ़ें - Toll Tax: जल्द आएगी नई टोल नीति, नितिन गडकरी ने किया रियायत देने का एलान, हाईवे यूजर्स को मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
2024 Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Amar Sharma
Maruti Suzuki
देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने भी अपनी पूरी रेंज की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि कितनी बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। यह 2025 में मारुति सुजुकी की तीसरी कीमत बढ़ोतरी होगी। इससे पहले, कंपनी ने जनवरी में 4 प्रतिशत और फरवरी में 1 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: क्या दिल्ली में पेट्रोल बाइकों का दौर होगा खत्म? 2026 से बड़े बदलाव की तैयारी
देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने भी अपनी पूरी रेंज की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि कितनी बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। यह 2025 में मारुति सुजुकी की तीसरी कीमत बढ़ोतरी होगी। इससे पहले, कंपनी ने जनवरी में 4 प्रतिशत और फरवरी में 1 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: क्या दिल्ली में पेट्रोल बाइकों का दौर होगा खत्म? 2026 से बड़े बदलाव की तैयारी
Tata Punch EV
- फोटो : Tata Motors
Tata Motors
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपने ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन), CNG (सीएनजी) और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का एलान किया है। इसका असर Nexon, Punch, Curvv, Harrier, Safari, Tigor, Tiago, Altroz और Tata की ईवी रेंज पर पड़ेगा। कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट लागत को संतुलित करने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। यह 2025 में वाहन निर्माता की दूसरी कीमत बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें - Tesla: 'एलन के पागल होने से पहले खरीदी थी', टेस्ला के मालिकों ने गाड़ियों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए लगाए स्टिकर
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपने ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन), CNG (सीएनजी) और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का एलान किया है। इसका असर Nexon, Punch, Curvv, Harrier, Safari, Tigor, Tiago, Altroz और Tata की ईवी रेंज पर पड़ेगा। कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट लागत को संतुलित करने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। यह 2025 में वाहन निर्माता की दूसरी कीमत बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें - Tesla: 'एलन के पागल होने से पहले खरीदी थी', टेस्ला के मालिकों ने गाड़ियों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए लगाए स्टिकर
विज्ञापन
Renault Kiger
- फोटो : Renault
Renault
फ्रेंच वाहन निर्माता Renault (रेनो) की कारें भी महंगी होने जा रही हैं। कंपनी ने Kiger, Kwid और Triber की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। रेनो के सीईओ वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि कंपनी लंबे समय से बढ़ती लागत को खुद वहन कर रही थी। लेकिन अब गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। खास बात यह है कि रेनो फरवरी 2023 के बाद पहली बार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Tour S: टैक्सी मार्केट में आ गई नई जेनरेशन मारुति डिजायर, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स
फ्रेंच वाहन निर्माता Renault (रेनो) की कारें भी महंगी होने जा रही हैं। कंपनी ने Kiger, Kwid और Triber की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। रेनो के सीईओ वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि कंपनी लंबे समय से बढ़ती लागत को खुद वहन कर रही थी। लेकिन अब गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। खास बात यह है कि रेनो फरवरी 2023 के बाद पहली बार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Tour S: टैक्सी मार्केट में आ गई नई जेनरेशन मारुति डिजायर, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स