{"_id":"694e85e51f784424a20ff435","slug":"car-price-hike-news-2026-buying-a-car-in-new-year-prices-to-rise-as-automakers-announce-hikes-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Car Price Hike: 2026 में कार खरीदना होगा महंगा, जानें किन-किन वाहन निर्माताओं ने किया कीमत बढ़ोतरी का एलान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Price Hike: 2026 में कार खरीदना होगा महंगा, जानें किन-किन वाहन निर्माताओं ने किया कीमत बढ़ोतरी का एलान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 06:32 PM IST
सार
नया साल बस आने ही वाला है। जहां हर तरफ माहौल खुशनुमा है, वहीं कार बनाने वाली कंपनियां 2026 में कार खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों के लिए बुरी खबर दे रही हैं।
विज्ञापन
Car Showroom
- फोटो : AI
नया साल करीब है, लेकिन 2026 में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए ऑटो कंपनियों की ओर से राहत भरी नहीं, बल्कि महंगाई वाली खबर सामने आई है। मास मार्केट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक, कम से कम छह बड़ी कार कंपनियों ने जनवरी 2026 से अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। आने वाले दिनों में अन्य कार निर्माता भी इसी तरह के कदम की घोषणा कर सकते हैं।
Trending Videos
Car Showroom
- फोटो : AI
कंपनियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी हर साल होने वाले वार्षिक प्राइस रिविजन का हिस्सा है। बढ़ती कच्चे माल की लागत, महंगाई, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और वैश्विक सप्लाई चेन में रुकावट जैसे कारणों का हवाला देते हुए वाहन निर्माता कीमतें बढ़ा रहे हैं। ऐसे में 2026 की शुरुआत में कार खरीदना अब पहले से ज्यादा महंगा सौदा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Road Transport: 2026 के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय का बड़ा रोडमैप, नए टोल सिस्टम और सड़क सुरक्षा कानून की तैयारी
यह भी पढ़ें - Road Transport: 2026 के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय का बड़ा रोडमैप, नए टोल सिस्टम और सड़क सुरक्षा कानून की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 Renault Kiger
- फोटो : Renault
Renault
फ्रेंच वाहन निर्माता Renault Group (रेनो ग्रुप) की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली कंपनी Renault India (रेनो इंडिया) ने भी अपने वाहन की कीमत में इजाफा करने का एलान किया है। कंपनी ने कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो जनवरी 2026 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
फ्रेंच वाहन निर्माता Renault Group (रेनो ग्रुप) की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली कंपनी Renault India (रेनो इंडिया) ने भी अपने वाहन की कीमत में इजाफा करने का एलान किया है। कंपनी ने कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो जनवरी 2026 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
2025 MG Comet EV
- फोटो : MG Motor India
MG की कीमतों में भी होगा इजाफा
JSW MG Motor India (जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया) ने जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2026 से उसके पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में करीब दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कीमतों में यह बदलाव मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगा।
यह भी पढ़ें - High Court: ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी 30 दिन तक वैध, हाईकोर्ट का आदेश- बीमा कंपनी को देना होगा हर्जाना
JSW MG Motor India (जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया) ने जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2026 से उसके पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में करीब दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कीमतों में यह बदलाव मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगा।
यह भी पढ़ें - High Court: ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी 30 दिन तक वैध, हाईकोर्ट का आदेश- बीमा कंपनी को देना होगा हर्जाना
विज्ञापन
2025 Honda Elevate
- फोटो : Honda
होंडा की कारें होंगी महंगी
Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने जनवरी 2026 से अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतें बढ़ाने की पुष्टि की है। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी होगी, लेकिन अमेज, सिटी और एलिवेट जैसी कारों की कीमतों में वेरिएंट के हिसाब से करीब दो प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, कार बाजार की बदली तस्वीर, लेकिन ट्रेंड वही रहा
Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने जनवरी 2026 से अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतें बढ़ाने की पुष्टि की है। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी होगी, लेकिन अमेज, सिटी और एलिवेट जैसी कारों की कीमतों में वेरिएंट के हिसाब से करीब दो प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, कार बाजार की बदली तस्वीर, लेकिन ट्रेंड वही रहा