{"_id":"694d67d2d95930ca94024265","slug":"year-ender-2025-automobiles-top-10-best-selling-cars-in-india-2025-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, कार बाजार की बदली तस्वीर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Year Ender 2025: साल 2025 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, कार बाजार की बदली तस्वीर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:05 PM IST
सार
कैलेंडर साल 2025 में भारत में सेडान सेल्स चार्ट में सबसे आगे रहेगी, जबकि SUV का ओवरऑल पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में दबदबा बना रहा।
विज्ञापन
Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
कैलेंडर वर्ष 2025 में भारत के पैसेंजर व्हीकल बाजार में एक दिलचस्प स्थिति देखने को मिली है। एक तरफ जहां एसयूवी सेगमेंट की बादशाहत लगातार बनी हुई है और इसकी हिस्सेदारी करीब 55 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। वहीं बिक्री के मामले में सबसे आगे एक सेडान कार निकल आई है। जनवरी से नवंबर 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Amar Sharma
टॉप-10 में अकेली सेडान, एसयूवी का दबदबा बरकरार
भले ही डिजायर बिक्री चार्ट में पहले स्थान पर हो, लेकिन टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में यह इकलौती सेडान है। इस सूची में कुल छह एसयूवी, दो हैचबैक और एक एमपीवी शामिल हैं। इससे साफ है कि भारतीय खरीदारों की पसंद अब भी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस, ज्यादा स्पेस और दमदार लुक वाली गाड़ियों की ओर झुकी हुई है।
यह भी पढ़ें - Cab Advance Tip: राइड-हेलिंग एप पर सरकार की सख्ती, 'एडवांस टिपिंग' पर लगाई रोक, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: भारत का पेट्रोल पंप नेटवर्क एक लाख के पार, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा, जानें कौन हैं टॉप दो देश
भले ही डिजायर बिक्री चार्ट में पहले स्थान पर हो, लेकिन टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में यह इकलौती सेडान है। इस सूची में कुल छह एसयूवी, दो हैचबैक और एक एमपीवी शामिल हैं। इससे साफ है कि भारतीय खरीदारों की पसंद अब भी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस, ज्यादा स्पेस और दमदार लुक वाली गाड़ियों की ओर झुकी हुई है।
यह भी पढ़ें - Cab Advance Tip: राइड-हेलिंग एप पर सरकार की सख्ती, 'एडवांस टिपिंग' पर लगाई रोक, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: भारत का पेट्रोल पंप नेटवर्क एक लाख के पार, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा, जानें कौन हैं टॉप दो देश
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
मारुति सुजुकी का जलवा, बाकी कंपनियां पीछे
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2025 में भी अपना दबदबा कायम रखा है। टॉप-10 की सूची में मारुति की छह कारें शामिल हैं। इसके बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की दो गाड़ियां इस सूची में जगह बना पाईं। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंदै मोटर इंडिया की एक-एक कार टॉप-10 में शामिल रही।
यह भी पढ़ें - Suzuki Fronx: न्यूजीलैंड में सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री पर रोक, ANCAP टेस्ट में मिली सिर्फ 1-स्टार रेटिंग
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2025 में भी अपना दबदबा कायम रखा है। टॉप-10 की सूची में मारुति की छह कारें शामिल हैं। इसके बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की दो गाड़ियां इस सूची में जगह बना पाईं। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंदै मोटर इंडिया की एक-एक कार टॉप-10 में शामिल रही।
यह भी पढ़ें - Suzuki Fronx: न्यूजीलैंड में सुजुकी फ्रॉन्क्स की बिक्री पर रोक, ANCAP टेस्ट में मिली सिर्फ 1-स्टार रेटिंग
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Maruti Suzuki
डिजायर का शानदार प्रदर्शन
जनवरी से नवंबर 2025 के बीच मारुति सुजुकी डिजायर की कुल 1,95,416 यूनिट्स बिकी हैं। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि डिजायर 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनेगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 41 वर्षों में यह केवल दूसरी बार होगा जब कोई सेडान भारत में साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनेगी। इससे पहले 2018 में भी यह उपलब्धि डिजायर ने ही हासिल की थी।
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
जनवरी से नवंबर 2025 के बीच मारुति सुजुकी डिजायर की कुल 1,95,416 यूनिट्स बिकी हैं। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि डिजायर 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनेगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 41 वर्षों में यह केवल दूसरी बार होगा जब कोई सेडान भारत में साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनेगी। इससे पहले 2018 में भी यह उपलब्धि डिजायर ने ही हासिल की थी।
यह भी पढ़ें - GRAP: दिल्ली से ग्रैप-4 हटा, जानें बीएस3, बीएस4 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहन में क्या चल सकता है और क्या नहींं
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा और नेक्सॉन की मजबूत पकड़
तेज होती प्रतिस्पर्धा के बावजूद ह्यूंदै क्रेटा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। 2025 में अब तक इसकी 1,87,968 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इसके ठीक पीछे टाटा नेक्सॉन रही, जिसने 1,81,186 यूनिट्स के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja 650: भारत में लॉन्च हुई 2026 कावासाकी निंजा 650 बाइक, जानें क्या है खास
तेज होती प्रतिस्पर्धा के बावजूद ह्यूंदै क्रेटा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। 2025 में अब तक इसकी 1,87,968 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इसके ठीक पीछे टाटा नेक्सॉन रही, जिसने 1,81,186 यूनिट्स के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja 650: भारत में लॉन्च हुई 2026 कावासाकी निंजा 650 बाइक, जानें क्या है खास