{"_id":"68b5af6626578b742e03197a","slug":"car-sales-dip-in-august-as-buyers-await-gst-rate-cut-2025-09-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री घटी, जीएसटी में बदलाव की उम्मीद में ग्राहक रुके, ऑटो कंपनियों को झटका","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: अगस्त में गाड़ियों की बिक्री घटी, जीएसटी में बदलाव की उम्मीद में ग्राहक रुके, ऑटो कंपनियों को झटका
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 01 Sep 2025 08:06 PM IST
सार
मारुति, ह्यूंदै, महिंद्रा और टाटा जैसी बड़ी ऑटो कंपनियों की अगस्त में बिक्री घटी। ग्राहक GST दरों में कटौती की उम्मीद में खरीदारी टाल रहे हैं। त्योहारों के सीजन में क्या बढ़ेगी कार और बाइक की मांग?
विज्ञापन
Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
देश की बड़ी ऑटो कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, महिंद्रा और टाटा मोटर्स को अगस्त महीने में गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। दरअसल, कई ग्राहक अपनी खरीदारी इसलिए टाल रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) (जीएसटी) दरों में बदलाव करेगी, जिससे कारों के दाम कम हो सकते हैं।
Trending Videos
Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
मारुति सुजुकी की बिक्री घटी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में गाड़ियों की सप्लाई अगस्त में 8 प्रतिशत कम रही। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,43,075 गाड़ियां बेची थीं। जबकि इस बार यह संख्या घटकर 1,31,278 पर आ गई।
मिनी कारें जैसे अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 10,648 से घटकर 6,853 यूनिट्स रह गई। कॉम्पैक्ट कारें जैसे बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस ॉकी बिक्री बढ़कर 59,597 यूनिट्स हो गई। वहीं SUV और MUV जैसे ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 की बिक्री 62,684 से घटकर 54,043 यूनिट्स पर आ गई।
यह भी पढ़ें - Vintage Cars: उत्तर प्रदेश में अब MoRTH नियमों के तहत होगा विंटेज गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, जानें फीस और नियम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में गाड़ियों की सप्लाई अगस्त में 8 प्रतिशत कम रही। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,43,075 गाड़ियां बेची थीं। जबकि इस बार यह संख्या घटकर 1,31,278 पर आ गई।
मिनी कारें जैसे अल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 10,648 से घटकर 6,853 यूनिट्स रह गई। कॉम्पैक्ट कारें जैसे बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस ॉकी बिक्री बढ़कर 59,597 यूनिट्स हो गई। वहीं SUV और MUV जैसे ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 की बिक्री 62,684 से घटकर 54,043 यूनिट्स पर आ गई।
यह भी पढ़ें - Vintage Cars: उत्तर प्रदेश में अब MoRTH नियमों के तहत होगा विंटेज गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, जानें फीस और नियम
विज्ञापन
विज्ञापन
Automobile Industry
- फोटो : PTI
ह्यूंदै और महिंद्रा की स्थिति
ह्यूंदै मोटर इंडिया की सप्लाई भी 11 प्रतिशत गिर गई। पिछले साल अगस्त में 49,525 यूनिट्स भेजी गई थीं, जबकि इस बार सिर्फ 44,001 यूनिट्स रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV बिक्री 43,277 से घटकर 39,399 यूनिट रह गई, यानी करीब 9 प्रतिशत की गिरावट। कंपनी ने साफ कहा कि जीएसटी को लेकर होने वाले फैसले से पहले उन्होंने जानबूझकर सप्लाई कम की ताकि डीलरों के पास ज्यादा स्टॉक न अटक जाए।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: सुप्रीम कोर्ट ने ई20 पेट्रोल पर रोक लगाने की याचिका खारिज की, सरकार की स्वच्छ ऊर्जा योजना को हरी झंडी
ह्यूंदै मोटर इंडिया की सप्लाई भी 11 प्रतिशत गिर गई। पिछले साल अगस्त में 49,525 यूनिट्स भेजी गई थीं, जबकि इस बार सिर्फ 44,001 यूनिट्स रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV बिक्री 43,277 से घटकर 39,399 यूनिट रह गई, यानी करीब 9 प्रतिशत की गिरावट। कंपनी ने साफ कहा कि जीएसटी को लेकर होने वाले फैसले से पहले उन्होंने जानबूझकर सप्लाई कम की ताकि डीलरों के पास ज्यादा स्टॉक न अटक जाए।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: सुप्रीम कोर्ट ने ई20 पेट्रोल पर रोक लगाने की याचिका खारिज की, सरकार की स्वच्छ ऊर्जा योजना को हरी झंडी
2025 Toyota Urban Cruiser Hyryder
- फोटो : Toyota
टाटा मोटर्स और टोयोटा
टाटा मोटर्स की बिक्री भी 7 प्रतिशत घटी और कंपनी ने अगस्त में 44,142 के मुकाबले 41,001 गाड़ियां बेचीं। इसके उलट टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) को फायदा हुआ। कंपनी की घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 29,302 यूनिट्स हो गई।
यह भी पढ़ें - E20: ऑटो-तेल उद्योग ने कहा- इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से माइलेज में मामूली गिरावट, लेकिन किसानों और देश को लाभ इससे कहीं अधिक
टाटा मोटर्स की बिक्री भी 7 प्रतिशत घटी और कंपनी ने अगस्त में 44,142 के मुकाबले 41,001 गाड़ियां बेचीं। इसके उलट टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) को फायदा हुआ। कंपनी की घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 29,302 यूनिट्स हो गई।
यह भी पढ़ें - E20: ऑटो-तेल उद्योग ने कहा- इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से माइलेज में मामूली गिरावट, लेकिन किसानों और देश को लाभ इससे कहीं अधिक
विज्ञापन
KTM 160 Duke
- फोटो : KTM India
टू-व्हीलर कंपनियों की तस्वीर
बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की स्थिति थोड़ी अलग रही। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 2,08,621 से घटकर 1,84,109 यूनिट्स रह गई। टीवीएस मोटर कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उसकी बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,68,862 यूनिट्स हो गई। रॉयल एनफील्ड ने भी शानदार प्रदर्शन किया और बिक्री 65,623 से बढ़कर 1,02,876 यूनिट हो गई, यानी 57 प्रतिशत की बढ़त। कंपनी का कहना है कि आने वाला त्योहारों का सीजन मांग को और बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़ें - EV: मंत्री समूह का महंगी ईवी कारों पर 18% जीएसटी का प्रस्ताव, लेकिन केंद्र चाहता है छूट जारी रहे
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: ई20 पेट्रोल पर ग्राहकों की चिंताएं, जानें टोयोटा, रेनो और ऑडी जैसे वाहन निर्माताओं ने क्या कहा
बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की स्थिति थोड़ी अलग रही। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 2,08,621 से घटकर 1,84,109 यूनिट्स रह गई। टीवीएस मोटर कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उसकी बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,68,862 यूनिट्स हो गई। रॉयल एनफील्ड ने भी शानदार प्रदर्शन किया और बिक्री 65,623 से बढ़कर 1,02,876 यूनिट हो गई, यानी 57 प्रतिशत की बढ़त। कंपनी का कहना है कि आने वाला त्योहारों का सीजन मांग को और बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़ें - EV: मंत्री समूह का महंगी ईवी कारों पर 18% जीएसटी का प्रस्ताव, लेकिन केंद्र चाहता है छूट जारी रहे
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: ई20 पेट्रोल पर ग्राहकों की चिंताएं, जानें टोयोटा, रेनो और ऑडी जैसे वाहन निर्माताओं ने क्या कहा