{"_id":"68df838d2783729caa03f727","slug":"citroen-aircross-x-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-10-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Citroen Aircross X: सिट्रोन एयरक्रॉस X भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Citroen Aircross X: सिट्रोन एयरक्रॉस X भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 03 Oct 2025 01:34 PM IST
सार
फ्रेंच वाहन निर्माता Citroen India (सिट्रोन इंडिया) ने अपनी नई Aircross X SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए "X" वेरिएंट में खासतौर पर इंटीरियर और फीचर्स को अपग्रेड किया गया है ताकि ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम अनुभव मिल सके।
विज्ञापन
Citroen Aircross X
- फोटो : Citroen India
फ्रेंच वाहन निर्माता Citroen India (सिट्रोन इंडिया) ने अपनी नई Aircross X SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। Citroen Aircross X (सिट्रोन एयरक्रॉस X) की शुरुआती कीमत करीब सवा 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए करीब साढ़े 13 लाख रुपये तक जाती है। यह कंपनी की Citroen 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारत में लॉन्च किया गया तीसरा मॉडल है। इससे पहले C3X और Basalt X उतारे जा चुके हैं। नए "X" वेरिएंट में खासतौर पर इंटीरियर और फीचर्स को अपग्रेड किया गया है ताकि ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम अनुभव मिल सके।
Trending Videos
Citroen Aircross X
- फोटो : Citroen India
इंजन और पावर
सिट्रोन एयरक्रॉस X में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 82 hp का 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में 110 hp का 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है। कंपनी ने इसके साथ सीएनजी का ऑप्शन भी रेट्रोफिटेड एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध कराया है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास से बड़ी बचत, नोएडा के शख्स ने 11,000 किमी की यात्रा कर बचाए हजारों रुपये, 80 ट्रिप अभी भी बाकी
सिट्रोन एयरक्रॉस X में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 82 hp का 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में 110 hp का 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है। कंपनी ने इसके साथ सीएनजी का ऑप्शन भी रेट्रोफिटेड एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध कराया है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास से बड़ी बचत, नोएडा के शख्स ने 11,000 किमी की यात्रा कर बचाए हजारों रुपये, 80 ट्रिप अभी भी बाकी
विज्ञापन
विज्ञापन
Citroen Aircross X
- फोटो : Citroen India
डिजाइन और कलर ऑप्शन
बाहरी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। एसयूवी अब नए डीप फॉरेस्ट कलर में उपलब्ध होगी। इसके अलावा टेलगेट पर मौजूद "Aircross" बैजिंग में अब "X" भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें - Tesla: हैदराबाद में टेस्ला की हुई वाहन पूजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- नींबू-मिर्च के बिना टेस्ला भी सेफ नहीं है!
यह भी पढ़ें - DL: जल्द ही कड़े प्रतिबंध, नशे में गाड़ी चलाने पर निलंबित होगा लाइसेंस, बार-बार उल्लंघन पर प्रतिबंध का खतरा
बाहरी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। एसयूवी अब नए डीप फॉरेस्ट कलर में उपलब्ध होगी। इसके अलावा टेलगेट पर मौजूद "Aircross" बैजिंग में अब "X" भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें - Tesla: हैदराबाद में टेस्ला की हुई वाहन पूजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- नींबू-मिर्च के बिना टेस्ला भी सेफ नहीं है!
यह भी पढ़ें - DL: जल्द ही कड़े प्रतिबंध, नशे में गाड़ी चलाने पर निलंबित होगा लाइसेंस, बार-बार उल्लंघन पर प्रतिबंध का खतरा
Citroen Aircross X
- फोटो : Citroen India
इंटीरियर में नए बदलाव
एसयूवी के अंदर कई अपग्रेड किए गए हैं। इसमें अब सॉफ्ट-टच लेदरट इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैनल पर दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया 10.25-इंच का बेजल-लेस इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है।
कैबिन में गियर लीवर का नया डिजाइन, वेंटिलेटेड लेदरट सीट्स, डिफ्यूज्ड एम्बिएंट और फुटवेल लाइटिंग भी दी गई है। डीप ब्राउन इंटीरियर थीम और गोल्ड एक्सेंट्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें - BNCAP Child Safety: भारत में बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित हैं ये पांच कारें, खास फीचर्स से लैस, जानें सेफ्टी रेटिंग
यह भी पढ़ें - CNG SUV: त्योहारों में सीएनजी एसयूवी खरीदने की है योजना? ये हैं सात विकल्प, जानें देती हैं कितना माइलेज
एसयूवी के अंदर कई अपग्रेड किए गए हैं। इसमें अब सॉफ्ट-टच लेदरट इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैनल पर दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया 10.25-इंच का बेजल-लेस इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है।
कैबिन में गियर लीवर का नया डिजाइन, वेंटिलेटेड लेदरट सीट्स, डिफ्यूज्ड एम्बिएंट और फुटवेल लाइटिंग भी दी गई है। डीप ब्राउन इंटीरियर थीम और गोल्ड एक्सेंट्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें - BNCAP Child Safety: भारत में बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित हैं ये पांच कारें, खास फीचर्स से लैस, जानें सेफ्टी रेटिंग
यह भी पढ़ें - CNG SUV: त्योहारों में सीएनजी एसयूवी खरीदने की है योजना? ये हैं सात विकल्प, जानें देती हैं कितना माइलेज
विज्ञापन
Citroen Aircross X
- फोटो : Citroen India
नए फीचर्स
सिट्रोन एयरक्रॉस X अब कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें पैसिव एंट्री और पुश-स्टार्ट बटन, क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, ऑटो IRVM, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, और 360-डिग्री कैमरा विद सैटेलाइट व्यू शामिल हैं। इसके अलावा, एसयूवी में कंपनी का नया CARA AI असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसे हाल ही में Basalt X के साथ लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें - EV: इस नवरात्रि इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सही मौका! ये सात मॉडल हैं सबसे बढ़िया विकल्प
यह भी पढ़ें - Car Offers: त्योहारों में कार खरीदने का सही मौका, होगी लाखों की बचत, देखें कौन-सी हैचबैक, एसयूवी और सेडान पर कितना फायदा
सिट्रोन एयरक्रॉस X अब कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें पैसिव एंट्री और पुश-स्टार्ट बटन, क्रूज कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, ऑटो IRVM, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, और 360-डिग्री कैमरा विद सैटेलाइट व्यू शामिल हैं। इसके अलावा, एसयूवी में कंपनी का नया CARA AI असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसे हाल ही में Basalt X के साथ लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें - EV: इस नवरात्रि इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सही मौका! ये सात मॉडल हैं सबसे बढ़िया विकल्प
यह भी पढ़ें - Car Offers: त्योहारों में कार खरीदने का सही मौका, होगी लाखों की बचत, देखें कौन-सी हैचबैक, एसयूवी और सेडान पर कितना फायदा