{"_id":"6242f283f055bc2c2327915e","slug":"citroen-c3-suv-french-carmaker-citroen-starts-production-of-its-upcoming-model-c3-suv-for-south-american-markets-2022-c3-compact-suv-is-expected-to-launched-in-india-soon","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Citroen C3 SUV: सिट्रोएन सी3 एसयूवी का शुरू हुआ उत्पादन, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Citroen C3 SUV: सिट्रोएन सी3 एसयूवी का शुरू हुआ उत्पादन, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 29 Mar 2022 05:28 PM IST
विज्ञापन
Citroen C3 SUV Production
- फोटो : Citroen
फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने दक्षिण अमेरिकी बाजारों के लिए अपने आगामी मॉडल C3 SUV का उत्पादन शुरू कर दिया है। 2022 C3 कॉम्पैक्ट SUV, जिसके इस साल के आखिर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज की सबसे सस्ती कार में से एक होने की संभावना है। भारत में C3 SUV टाटा पंच जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। इसके लॉन्च से पहले, 2022 Citroen C3 SUV के बारे में कई डिटेल्स की पुष्टि हो चुकी है और उम्मीद है कि ये भारत-स्पेक मॉडल में भी शामिल होंगी।
Trending Videos
Citroen C3
- फोटो : For Reference Only
Citroen ने इससे पहले पिछले साल भारत के लिए C3 SUV से पर्दा उठाया था। फ्रांसीसी कार निर्माता ने इस एसयूवी को 'मेड इन इंडिया फॉर इंडियंस' बताया है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। Citroen ने SUV के बारे में केवल कुछ डिटेल्स साझा किए थे, जिसमें इसके डिजाइन और फीचर्स शामिल हैं। साउथ अमेरिकन-स्पेक C3 SUV से साफतौर पर इसकी जानकारी मिलती है कि भारत में लॉन्च होने पर इसमें किस तरह का पावरट्रेन पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Citroen C3
- फोटो : For Reference Only
इंजन और पावर
Citroen इंजनों के लिए, Stellantis Group में अपने पार्टनर Peugeot पर निर्भर होगी। ब्राजील में बेचे जाने वाले 2022 C3 में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.6-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में मिलेगा। अर्जेंटीना में, C3 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जिसका इस्तेमाल नई Peugeot 208 में किया जाता है। Peugeot 208 में, यह इंजन 5,750 rpm पर 82 hp का पावर और 2,750 rpm पर 118 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। Citroen भारतीय बाजारों के लिए सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी पेश कर सकता है।
Citroen इंजनों के लिए, Stellantis Group में अपने पार्टनर Peugeot पर निर्भर होगी। ब्राजील में बेचे जाने वाले 2022 C3 में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.6-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में मिलेगा। अर्जेंटीना में, C3 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जिसका इस्तेमाल नई Peugeot 208 में किया जाता है। Peugeot 208 में, यह इंजन 5,750 rpm पर 82 hp का पावर और 2,750 rpm पर 118 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। Citroen भारतीय बाजारों के लिए सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी पेश कर सकता है।
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen (For Reference Only)
Citroen C3 कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर आधारित है। इसमें 2,540 mm का व्हीलबेस मिलता है। Citroen का वादा है कि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों को 'सेगमेंट में सबसे अच्छे लेगरूम में से एक' मिलेगा। पीछे की सीटों के लिए 653 mm लेगरूम है। फ्रंट में कोहनी के लिए 1418 mm और हेडरूम के लिए 991 mm का स्पेस मिलता है।
विज्ञापन
Citroen C3 SUV Production
- फोटो : Citroen
2022 C3 SUV भी 180 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी, जो इसके प्रतिद्वंद्वी टाटा पंच से थोड़ा कम है। C3 में 10 मीटर का टर्निंग रेडियस भी है, जो इसे आसानी से चलने योग्य वाहन बनाता है।