{"_id":"6553631d40eb51d3420e15a2","slug":"delhi-environment-minister-gopal-rai-once-again-hints-odd-even-rule-may-still-be-implemented-know-why-2023-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Odd-Even Rule: दिल्ली में ऑड-ईवन नियम अभी भी हो सकता है लागू, जहरीली होती हवा के बीच फिर चर्चा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Odd-Even Rule: दिल्ली में ऑड-ईवन नियम अभी भी हो सकता है लागू, जहरीली होती हवा के बीच फिर चर्चा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 14 Nov 2023 05:37 PM IST
विज्ञापन
Air Pollution
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली में जहरीली होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए सोमवार से ऑड-ईवन नियम की वापसी होने वाली थी। लेकिन पिछले हफ्ते, यातायात प्रबंधन नियम को चौथी बार लागू करने का फैसला उस समय हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के कारण रोक दिया गया था कि ऐसा उपाय महज दिखावा है। मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने एक बार फिर संकेत दिया कि यह नियम अभी भी लागू किया जा सकता है।
Trending Videos
दिल्ली में रात के समय सड़कों पर धुंध छा गई।
- फोटो : PTI
जहां दिवाली से पहले के दिनों में कम बारिश से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था। वहीं दिवाली के दो दिन बाद मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी AQI लगभग इतना ही खराब है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऑड-ईवन नियम को अभी खारिज नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाले से उन्होंने कहा, "आज DPCC को धूल नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसियों के साथ एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। ऑड-ईवन को लेकर कई लोगों के मन में सवाल हैं। आज की बैठक में यह फैसला किया गया कि अगर दिल्ली की हवा गंभीर प्लस श्रेणी (450) तक पहुंचती है, तो सरकार समीक्षा करेगी और ऑड-ईवन लागू करके निर्णय लेगी।'' उन्होंने आगे कहा कि धूल विरोधी अभियान को पंद्रह दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।
ऑड-ईवन दिल्ली
- फोटो : PTI
दिल्ली की अत्यधिक प्रदूषित हवा के लिए वाहनों के उत्सर्जन को अक्सर प्रमुख कारकों में से एक के रूप में दोषी ठहराया जाता है। लेकिन ऑड-ईवन यातायात प्रबंधन नियम की प्रभावशीलता बहस का विषय है। दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि योजनाओं पर रोक लगाने से पहले यह नियम 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच लागू रहेगा।
विज्ञापन
ऑड-ईवन दिल्ली
- फोटो : अमर उजाला
ऑड-ईवन नियम सार्वजनिक सड़कों पर चलने वाले निजी वाहनों पर प्रतिबंध लगाता है। ऑड नंबर पर समाप्त होने वाले पंजीकरण संख्या वाले वाहनों को वैकल्पिक दिनों में और ईवन संख्या वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक दिनों में चलने की अनुमति होती है। हालांकि, आलोचकों का कहना है कि इसका प्रदूषण स्तर पर बहुत थोड़ा असर पड़ता है और यह सिर्फ सड़कों पर भीड़ कम करने में काम आता है।