{"_id":"634ead21d0c70b51bc7f9675","slug":"delhi-to-get-100-new-ev-charging-stations-in-next-two-months-says-arvind-kejriwal-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EV Charging Station: दिल्ली में अगले दो महीनों में 100 ईवी चार्जर लगेंगे, सरकार ने किया एलान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV Charging Station: दिल्ली में अगले दो महीनों में 100 ईवी चार्जर लगेंगे, सरकार ने किया एलान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 18 Oct 2022 07:13 PM IST
विज्ञापन
Electric Car
- फोटो : Unsplash
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की कोशिश में अपने ईवी चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज करने की योजना बनाई है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र जल्द ही अपनी सूची में 100 और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जोड़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ये नए ईवी चार्जिंग स्टेशन अगले दो महीनों में पूरे शहर में बन जाएंगे। उन्होंने दिल्ली में 11 ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए यह एलान किया।
Trending Videos
Electric Car
- फोटो : Unsplash
केजरीवाल ने यह भी कहा कि नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए बैटरी स्वैपिंग पॉइंट भी शामिल होंगे। केजरीवाल ने कहा, "पहले बैटरी स्वैपिंग प्वाइंट और चार्जिंग स्टेशन अलग थे, लेकिन अब इन्हें एक कर दिया गया है। इन 11 स्टेशनों में 73 चार्जिंग प्वाइंट हैं। अगले दो महीनों में दिल्ली को 100 चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Electric Vehicle Charger
- फोटो : Pixabay
दिल्ली को देश की ईवी राजधानी माना जाता है। इस साल बिकने वाले कुल वाहनों में से लगभग 10 प्रतिशत इलेक्ट्रिक हैं। राज्य सरकार ने दो साल पहले दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति शुरू की थी, और 2024 तक सड़क पर हर चार वाहनों के लिए कम से कम एक ईवी होने का लक्ष्य है।
Tata Nexon EV Charging
- फोटो : For Refernce Only
ईवी की पैठ बढ़ाने पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ, राज्य सरकार ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार पर भी जोर दिया है। इस महीने की शुरुआत में, राज्य सरकार ने एलान किया था कि उसने अपनी सिंगल विंडो सुविधा के तहत एक साल से भी कम समय में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाए हैं। 1,000 ईवी चार्जिंग पॉइंट्स में, बीआरपीएल द्वारा 315 जगहों पर 682 पॉइंट, बीवाईपीएल द्वारा 70 जगहों पर 150 चार्जिंग पॉइंट और टीपीडीडीएल द्वारा 50 जगहों पर 168 चार्जिंग पॉइंट लगाए गए।
विज्ञापन
EV Charging Stations
- फोटो : iStock
सरकार अगले तीन वर्षों में शहर भर में 18,000 चार्जिंग पॉइंट लगाने की भी योजना बना रही है। इनमें से शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर 5,000 कर्बसाइड इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग प्वाइंट होंगे। कर्बसाइड चार्जिंग प्राथमिकता वाले सेगमेंट के वाहन के लिए सुविधाजनक ऑप्शन देगी जिसमें दोपहिया और तिपहिया वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही ये आवासीय कॉलोनियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिनमें कोई तय पार्किंग नहीं है।