सबसे बड़ा त्योहार दीपावली जैसे ही नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही ऑटो सेक्टर में हलचल बढ़ती जा रही है। कार निर्माता कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर पेश करने के अलावा न्यू लॉन्च पर भी फोकस कर रही हैं। एक दिन पहले ही एमजी मोटर ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Astor की कीमतों का एलान किया है। टाटा मोटर्स भी नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी कंपनी ने बुकिंग और टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। टाटा के अलावा दूसरे कार निर्माता भी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आइए जानते हैं दीपावली से पहले कौन-कौन से गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं...
इस दीपावली ये गाड़ियां मचाएंगी धमाल: अगले महीने लॉन्च होने जा रही हैं ये शानदार कारें
Tata Punch
शुरुआत करते हैं Tata Punch से, जिसे अक्तूबर की शुरुआत में ही कंपनी ने पेश किया था। कंपनी इसे 20 अक्तूबर को लॉन्च करेगी। पंच के बारे में कहा जा रहा है कि इसे ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह चार ट्रिम्स और 6 रंगों में मिलेगी और इसमें अल्ट्रोज का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प देगी। 1.2 लीटर इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस अल्ट्रोज से ज्यादा होगा। खास बात यह होगी कि इसमें Harman का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत पांच लाख रुपये से शुरू होगी।
नेक्स्ट जनरेशन Maruti Celerio
नई सिलेरियो को नवंबर में उतारा जाएगा। इस हैचबैक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन पहले से बिल्कुल बदला हुआ होगा। वहीं नई सिलेरियो के इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह हैचबैक एंगुलर डिजाइन में आएगी और इसमें मौजूदा इंजन के मुकाबले वैगन आर का इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उतारेगी। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का 3-सिलंडर K10 पेट्रोल दिया जा सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड एएमटी का विकल्प भी मिलेगा।
Maruti Vitara Brezza CNG
मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को नए ईंधन अवतार के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति अपनी कई गाड़ियों को अब सीएनजी के साथ उतारेगी। लीक जानकारी के मुताबिक विटारा ब्रेजा में आने वाले 1.5 लीटर इंजन सीएनजी पर 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा, जबकि पेट्रोल पर यही इंजन 93 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। नई विटारा ब्रेजा केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगी और सीएनजी को केवल LXI और VXI वैरिएंट्स में ही उतारा जाएगा।
Maruti Swift और Dzire CNG
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के अलावा स्विफ्ट और डिजायर को भी अपने सीएनजी बेड़े में शामिल कर सकती है। इन मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इन दोनों में एक ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि सीएनजी पर यह इंजन 72 पीएस की पावर और 95 पीएस की पावर देता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन गाड़ियों में सीएनजी किट आने के बाद मारुति की गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।