{"_id":"6267aeb9833d7b295c551a22","slug":"elon-musk-tesla-in-india-tesla-car-owners-in-india-who-owns-tesla-cars-in-india-first-person-to-buy-tesla-car-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्विटर खरीदने पर फिर याद आई कार!: खरीदारों को Tesla कारों का इंतजार, लेकिन भारत में इन चार लोगों के पास पहले से है टेस्ला की कार","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
ट्विटर खरीदने पर फिर याद आई कार!: खरीदारों को Tesla कारों का इंतजार, लेकिन भारत में इन चार लोगों के पास पहले से है टेस्ला की कार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 26 Apr 2022 02:05 PM IST
विज्ञापन
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची
- फोटो : Facebook/Automobili Ardent
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) के को-फाउंडर और सीईओ एलन मस्क अब आखिरकार लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के भी मालिक बन गए हैं। कई दिनों की चर्चाओं के बाद आखिरकार ट्विटर पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का मालिकाना हक हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर इंक ने 44 अरब डॉलर यानी 3,368 अरब रुपये में यह सौदा किया है। इस भारी-भरकम डील के बाद टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की भी चर्चा होने लगी है।
Trending Videos
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची
- फोटो : istock
भारतीय बाजार में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। टेस्ला ने साल 2020 की जनवरी में भारत में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। लेकिन सवा साल बीत जाने के बाद भी भारतीय ग्राहक Tesla Electric car का मुंह अब तक नहीं देख पाए हैं। भारतीय बाजार में आयात शुल्क पर मिलने वाली छूट को लेकर टेस्ला की लॉन्चिंग को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है।
एक तरफ जहां टेस्ला कार के दीवाने आम भारतीय खरीदार को बड़ी ही बेसब्री से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार है। वहीं भारत में टेस्ला की कारों के कुछ ऐसे भी चाहने वाले हैं, जिन्होंने भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग का इंतजार नहीं किया। और टेस्ला की कार को खरीदकर आयात करा लिया। भारत में ऐसे कुछ ही लोग है जो भारतीय बाजार में टेस्ला की लॉन्चिग के पहले से इसके मालिक हैं।
एक तरफ जहां टेस्ला कार के दीवाने आम भारतीय खरीदार को बड़ी ही बेसब्री से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार है। वहीं भारत में टेस्ला की कारों के कुछ ऐसे भी चाहने वाले हैं, जिन्होंने भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग का इंतजार नहीं किया। और टेस्ला की कार को खरीदकर आयात करा लिया। भारत में ऐसे कुछ ही लोग है जो भारतीय बाजार में टेस्ला की लॉन्चिग के पहले से इसके मालिक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची
- फोटो : For Reference Only
आयात करने में लगते हैं करोड़ों रुपये
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस समय सिर्फ चार लोग हैं जो Tesla कार के मालिक हैं। इसके पीछे एक खास वजह यह है कि टेस्ला की कार को विदेशी बाजार से खरीदने के बाद इसे भारत आयात करने पर करोड़ों रुपये का आयात शुल्क (Import Duty) भरना पड़ता है। यानी इतना भारी-भरकम खर्च करना सबके बस की बात नहीं। इस वजह से देश में अभी चार ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास टेस्ला की कार है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस समय सिर्फ चार लोग हैं जो Tesla कार के मालिक हैं। इसके पीछे एक खास वजह यह है कि टेस्ला की कार को विदेशी बाजार से खरीदने के बाद इसे भारत आयात करने पर करोड़ों रुपये का आयात शुल्क (Import Duty) भरना पड़ता है। यानी इतना भारी-भरकम खर्च करना सबके बस की बात नहीं। इस वजह से देश में अभी चार ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास टेस्ला की कार है।
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची
- फोटो : Tesla (For Reference Only)
टेस्ला के पहले भारतीय खरीदार
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची में एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुईया का नाम सबसे पहले आता है। रुईया पहले भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। प्रशांत रुईया के पास साल 2017 से ही टेस्ला की कार है। रुईया Tesla Model X (टेस्ला मॉडल एक्स) के मालिक हैं जिसका रंग नीला है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मोटर है और यह एक 7-सीटर कार है। यह कार सिर्फ 4.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची में एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुईया का नाम सबसे पहले आता है। रुईया पहले भारतीय हैं, जिन्होंने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। प्रशांत रुईया के पास साल 2017 से ही टेस्ला की कार है। रुईया Tesla Model X (टेस्ला मॉडल एक्स) के मालिक हैं जिसका रंग नीला है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मोटर है और यह एक 7-सीटर कार है। यह कार सिर्फ 4.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
विज्ञापन
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची
- फोटो : Amar Ujala Graphics
मुकेश अंबानी के पास हैं दो टेस्ला
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची में भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का नाम शुमार है। बेपनाह दौलत के मालिक मुकेश अंबानी को कारों का भी शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी कारें मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में टेस्ला की दो कारें है। मुकेश अंबानी ने साल 2019 में अपनी पहली टेस्ला कार खरीदी थी। उनकी पहली टेस्ला कार मॉडल Tesla Model S 100D (टेस्ला मॉडल एस 100डी) है। यह कार एक बार फुल चार्जिंग के बाद 495 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 249 किमी प्रति घंटा है। यह कार सिर्फ 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
भारत में टेस्ला कार मालिकों की सूची में भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का नाम शुमार है। बेपनाह दौलत के मालिक मुकेश अंबानी को कारों का भी शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी कारें मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में टेस्ला की दो कारें है। मुकेश अंबानी ने साल 2019 में अपनी पहली टेस्ला कार खरीदी थी। उनकी पहली टेस्ला कार मॉडल Tesla Model S 100D (टेस्ला मॉडल एस 100डी) है। यह कार एक बार फुल चार्जिंग के बाद 495 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 249 किमी प्रति घंटा है। यह कार सिर्फ 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।