{"_id":"6238821b3d74511e43268cc5","slug":"fast-charging-electric-vehicle-battery-ola-electric-announces-strategic-partnership-with-israeli-battery-technology-company-storedot-for-fast-charging-cell-technology-electric-vehicles-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"5 मिनट में फुल चार्ज!: ओला इलेक्ट्रिक ने इस्राइल की इस कंपनी से मिलाया हाथ, मिलेगी फास्ट चार्जिंग सेल टेक्नोलॉजी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
5 मिनट में फुल चार्ज!: ओला इलेक्ट्रिक ने इस्राइल की इस कंपनी से मिलाया हाथ, मिलेगी फास्ट चार्जिंग सेल टेक्नोलॉजी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 21 Mar 2022 07:45 PM IST
विज्ञापन
Ola Electric Scooter
- फोटो : Ola Electric
Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने सोमवार को इस्राइल की एक बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी StoreDot (स्टोरडॉट) के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का एलान किया। स्टोरडॉट एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग (XFC) टेक्नोलॉजी वाली बैटरी की खोज करने वाली कंपनी है। इस साझेदारी के तहत, ओला इस अत्याधुनिक XFC (एक्सएफसी) बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएगी, जो सिर्फ पांच मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करती है।
Trending Videos
Electric Vehicle
- फोटो : Pixabay
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओला भारतीय बाजार के लिए StoreDot की फास्ट चार्ज तकनीक को इंटीग्रेट करने वाली बैटरी का निर्माण करेगी। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, "हम भविष्य की सेल तकनीक में बड़ा निवेश कर रहे हैं। इस्राइल के स्टोरडॉट के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं। जल्द ही बाजार में लाने और भारत में 5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में सक्षम अपनी अग्रणी एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग सेल तकनीक का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करेंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Ola Electric Scooter
- फोटो : Ola Electric
यह निवेश ओला इलेक्ट्रिक के एडवांस्ड सेल रसायन विज्ञान और विनिर्माण के साथ-साथ अन्य बैटरी टेक्नोलॉजी और नई ऊर्जा प्रणालियों में अपने आरएंडडी को बढ़ाने के दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। ईवी निर्माता ओला फ्यूचरफैक्ट्री द्वारा पैदा हुई मांग को पूरा करने के लिए देश में बैटरी सेल के निर्माण के लिए एक गीगाफैक्टरी लगाने करने की योजना बना रहा है जहां उसके एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाए जाते हैं।
Ola Hypercharger Network
- फोटो : Ola
ओला ने एडवांस्ड कैमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज के लिए सरकार की पीएलआई योजना के तहत बोली जमा की थी और हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी बैटरी के लिए पीएलआई के तहत मिलने वाली छूट के लिए योग्य है। सरकार ने 18,100 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ देश की मैन्युफेक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 50 गीगा वाट घंटे (GWh) की मैन्युफेक्चरिंग क्षमता हासिल करने के लिए एसीसी बैटरी के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
स्टोरडॉट XFC टेक्नोलॉजी को लाने वाली कंपनी है जो सिर्फ पांच मिनट में ईवी बैटरी चार्ज कर सकती है। कंपनी कुछ वर्षों में इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन की योजना बना रही है। कंपनी दो मिनट की चार्ज तकनीक पर भी काम कर रही है जिसे अगले 10 वर्षों में व्यावसायीकरण किया जाएगा। अग्रवाल ने कहा, "एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग बैटरी टेक्नोलॉजी में अग्रणी स्टोरडॉट के साथ हमारी साझेदारी रणनीतिक महत्व की है और कई में से पहली है।" उन्होंने कहा कि ईवी का भविष्य बेहतर, तेज और उच्च ऊर्जा घनत्व वाली बैटरी पर निर्भर करता है जो तेजी से चार्ज हो सकें।"