लॉकडाउन के चलते ऑटो कंपनियां अपने वाहन नहीं बेच पा रही हैं। कंपनियां अपनी गाड़ियों की बिक्री करने के लिए अब ऑनलाइन का सहारा ले रही हैं। Fiat Chrysler Automobiles (FCA) इंडिया ने भी अब अपने पॉपुलर एसयूवी मॉडल जीप की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे Jeep की गाड़ियां, Fiat ने लॉन्च किया Touch-Free प्लेटफॉर्म
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'Touch-Free'
कंपनी ने कहा है कि घर से बाहर निकलने पर लगे प्रतिबंध के बीच उसके ग्राहकों को शोरूम आने की जरूरत नहीं है। ग्राहक अब अपने घर बैठे ही वाहन को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'Touch-Free' तैयार किया है।
सैनिटाइजेशन के बाद टेस्ट ड्राइव
यही नहीं ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव के लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है, इसके लिए भी कंपनी सैनिटाइजेशन करने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए जीप को ग्राहकों के घर भेजेगी। एफसीए इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ दत्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि ग्राहक अभी भी जीप का उपयोग करना जारी रखें।
ऑनलाइन देनी होगी जानकारी
इसलिए कंपनी ने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से जीप की बिक्री को ऑनलाइन शुरू किया है। ऐसा करके ग्राहक अपने वाहन की डिलीवरी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जीप की बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को कॉन्टैक्ट डिटेल्स, लोकेशन, व्हीकल वैरिएंट, रंग, पावरट्रेन और ट्रांसमिशन जैसी जानकारी ऑनलाइन देनी होगीं। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग ऑप्शन पर जाकर भुगतान राशि जमा करनी होगी।
डीलर करेगा संपर्क
इस प्रक्रिया के बाद ग्राहक की एक यूजर आईडी बन जाएगी। जिसे आपके शहर के डीलर के पास भेजा जाएगा। इसके बाद डीलर आपसे संपर्क करेगा। बता दें कि अप्रैल 2020 में एक भी कार नहीं बिकी है। यह ऑटो इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार हुआ है।बता दें कि इससे पहले Tata Motors ने ऑनलाइन बिक्री के लिए ‘Click to Drive’ नाम का मंच तैयार किया है। वहीं Hyundai कंपनी ने भी 'Click to Buy' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जबकि हाल ही में होंडा कार्स इंडिया ने "होंडा फ्राम होम" नाम के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को नया विकल्प दिया है। लॉकडाउन के चलते डीलरशिप बंद होने के कारण गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां इन मंचों का प्रयोग कर रही हैं।