{"_id":"605cae4990b59819b01c23f3","slug":"geliose-hope-electric-scooter-launched-with-claimed-running-cost-of-20-paise-per-kilometer-iit-delhi-startup-geliose-mobility-electric-vehicles-in-india-2021","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Geliose Hope: सिर्फ 20 पैसे में एक किमी चलता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाइसेंस भी नहीं चाहिए, 75 किमी है रेंज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Geliose Hope: सिर्फ 20 पैसे में एक किमी चलता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाइसेंस भी नहीं चाहिए, 75 किमी है रेंज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 25 Mar 2021 09:07 PM IST
विज्ञापन
Geliose Hope Electric Scooter
- फोटो : Geliose
लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने ऑटो निर्माताओं को पर्यावरण के अनुकूल और बेहतर फ्यूल-एफिशिएंट (ईंधन कुशल) वाहन बनाने के लिए प्रेरित किया है। ऐसे में दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के इनक्यूबेट स्टार्ट-अप Geliose Mobility (गेलियोस मोबिलिटी) ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Hope (होप) लॉन्च किया है। जानें इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Trending Videos
Geliose Hope Electric Scooter
- फोटो : Geliose
कीमत और बुकिंग
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर वाले इस इलेक्ट्रिक मोपेड/स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है।
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर वाले इस इलेक्ट्रिक मोपेड/स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Geliose Hope Electric Scooter
- फोटो : Geliose
चलाने का खर्च बेहद कम
कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Geliose Hope चलाने में बेहत किफायती है। इसे चलाने का खर्च सिर्फ 20 पैसा प्रति किलोमीटर आएगा।
कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Geliose Hope चलाने में बेहत किफायती है। इसे चलाने का खर्च सिर्फ 20 पैसा प्रति किलोमीटर आएगा।
Geliose Hope Electric Scooter
- फोटो : Geliose
बैटरी चार्जिंग
Geliose Hope के साथ एक पोर्टेबल चार्जर और एक पोर्टेबल ली-आयन बैटरी पैक मिलता है। होप की बैटरी को सिर्फ चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
Geliose Hope के साथ एक पोर्टेबल चार्जर और एक पोर्टेबल ली-आयन बैटरी पैक मिलता है। होप की बैटरी को सिर्फ चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
विज्ञापन
Geliose Hope Electric Scooter
- फोटो : Geliose
घर में हो जाएगा चार्ज
इस बैटरी को घरों में पाए जाने वाले सामान्य घरेलू सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पार्किंग में चार्जर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी।
इस बैटरी को घरों में पाए जाने वाले सामान्य घरेलू सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पार्किंग में चार्जर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी।