{"_id":"68cec1bfd5dc97b3ba0fb597","slug":"gst-2-0-price-cut-5-compact-suv-get-cheaper-by-up-to-rs-1-64-lakh-2025-09-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"GST Cut: जीएसटी कटौती के बाद ₹1.64 लाख तक सस्ती हुईं ये टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
GST Cut: जीएसटी कटौती के बाद ₹1.64 लाख तक सस्ती हुईं ये टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 20 Sep 2025 08:31 PM IST
सार
GST 2.0 (जीएसटी 2.0) के लागू होने के बाद कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं। इसमें हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-साइज एसयूवी सभी शामिल हैं।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
GST 2.0 (जीएसटी 2.0) के लागू होने के बाद मारुति सुजुकी, ह्यूंदै और किआ जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं। इसमें हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-साइज एसयूवी सभी शामिल हैं। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो यहां हैं टॉप 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी, जिनकी कीमतों में बड़ा बदलाव आया है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Brezza
मारुति की ब्रेजा, जो 4 मीटर से छोटी एसयूवी है और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, अब सस्ती हो गई है। पहले इसकी कीमत ₹8.69 लाख से ₹13.98 लाख (एक्स-शोरूम) थी, जो अब 30,000 रुपये से 48,000 रुपये तक कम हो गई है। नई कीमतें करीब 8.39 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये तक होंगी।
यह भी पढ़ें - Apple iOS 26 CarPlay: एपल ने लॉन्च किया नया iOS 26 कारप्ले, अब चलेगा वीडियो भी, लेकिन एक पेंच है
मारुति की ब्रेजा, जो 4 मीटर से छोटी एसयूवी है और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, अब सस्ती हो गई है। पहले इसकी कीमत ₹8.69 लाख से ₹13.98 लाख (एक्स-शोरूम) थी, जो अब 30,000 रुपये से 48,000 रुपये तक कम हो गई है। नई कीमतें करीब 8.39 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये तक होंगी।
यह भी पढ़ें - Apple iOS 26 CarPlay: एपल ने लॉन्च किया नया iOS 26 कारप्ले, अब चलेगा वीडियो भी, लेकिन एक पेंच है
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Venue
- फोटो : Hyundai
Hyundai Venue
जीएसटी कटौती का सबसे ज्यादा फायदा ह्यूंदै वेन्यू को हुआ है। इसकी कीमतों में अब तक 1.32 लाख रुपये तक की कमी आई है। 1.0 और 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट अब 29-31% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी स्लैब में आते हैं। पहले इसकी कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.38 लाख रुपये थी, जो अब 7.26 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये हो गई है। टॉप-एंड डीजल वेरिएंट 1.32 लाख रुपये सस्ता हो गया है, जबकि बेस वेरिएंट 68,000 रुपये तक सस्ता हुआ है।
यह भी पढ़ें - Night Street Race : मुंबई में होगी नाइट स्ट्रीट रेस, पहली FIA-मान्यता प्राप्त सर्किट की शुरुआत, जानें डिटेल्स
जीएसटी कटौती का सबसे ज्यादा फायदा ह्यूंदै वेन्यू को हुआ है। इसकी कीमतों में अब तक 1.32 लाख रुपये तक की कमी आई है। 1.0 और 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट अब 29-31% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी स्लैब में आते हैं। पहले इसकी कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.38 लाख रुपये थी, जो अब 7.26 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये हो गई है। टॉप-एंड डीजल वेरिएंट 1.32 लाख रुपये सस्ता हो गया है, जबकि बेस वेरिएंट 68,000 रुपये तक सस्ता हुआ है।
यह भी पढ़ें - Night Street Race : मुंबई में होगी नाइट स्ट्रीट रेस, पहली FIA-मान्यता प्राप्त सर्किट की शुरुआत, जानें डिटेल्स
Kia Sonet SUV Car
- फोटो : Kia India
Kia Sonet
ह्यूंदै वेन्यू की तरह किआ सॉनेट की कीमतों में भी बड़ी कटौती हुई है। नई जीएसटी व्यवस्था के तहत इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत अब 1.64 लाख रुपये तक कम हो गई है। पेट्रोल और डीजल वर्जन अब 29-31% की बजाय 18% जीएसटी स्लैब में आ गए हैं। सोनेट की कीमतें, जो पहले 8 लाख रुपये से शुरू होकर GTX प्लस DT डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 15.74 लाख रुपये तक जाती थीं, अब 7.30 लाख रुपये से 14.10 लाख रुपये तक हो गई हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja 125 and Z125: कावासाकी ने एंट्री-लेवल निंजा बाइक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया नया लुक, जानें डिटेल्स
ह्यूंदै वेन्यू की तरह किआ सॉनेट की कीमतों में भी बड़ी कटौती हुई है। नई जीएसटी व्यवस्था के तहत इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत अब 1.64 लाख रुपये तक कम हो गई है। पेट्रोल और डीजल वर्जन अब 29-31% की बजाय 18% जीएसटी स्लैब में आ गए हैं। सोनेट की कीमतें, जो पहले 8 लाख रुपये से शुरू होकर GTX प्लस DT डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 15.74 लाख रुपये तक जाती थीं, अब 7.30 लाख रुपये से 14.10 लाख रुपये तक हो गई हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja 125 and Z125: कावासाकी ने एंट्री-लेवल निंजा बाइक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया नया लुक, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
2025 Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन की कीमतों में भी अच्छी-खासी कमी की गई है। कंपनी ने 22 सितंबर से इसकी कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। अब पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट 18% जीएसटी स्लैब में आ गए हैं। इस बदलाव से नेक्सॉन अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले और भी किफायती हो गई है।
यह भी पढ़ें - Suzuki Motorcycles: सुजुकी की बाइक और स्कूटर की कीमतों में कटौती, जानें कौन से मॉडल कितने सस्ते हुए
टाटा नेक्सॉन की कीमतों में भी अच्छी-खासी कमी की गई है। कंपनी ने 22 सितंबर से इसकी कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। अब पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट 18% जीएसटी स्लैब में आ गए हैं। इस बदलाव से नेक्सॉन अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले और भी किफायती हो गई है।
यह भी पढ़ें - Suzuki Motorcycles: सुजुकी की बाइक और स्कूटर की कीमतों में कटौती, जानें कौन से मॉडल कितने सस्ते हुए