सब्सक्राइब करें

अगर Porsche, Ford Mustang जैसी सुपर कारें ड्राइव करने का है सपना, तो बेहद 'सस्ते' में करें पूरा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 26 Jul 2019 10:43 AM IST
विज्ञापन
Have a dream to drive ford mustang gt or porsche 911 carrera, rent these luxury cars at cheap price
Luxury Super Cars India - फोटो : Twitter

कई लोगों को सपना होता है कि वे भी फैरारी जैसी स्पोर्ट्स कार में घूमें और शहर में चक्कर लगाएं, ताकि लोग उन्हें मुड़-मुड़ कर देखें। लेकिन आपका ये सपना सच हो सकता है। कार कंपनियां ग्राहकों को मर्सिडीज, पोर्श और लैंबोर्गिनी जैसी शानदार लग्जरी स्पोर्ट्स कारों को खुद ड्राइव करने का मौका दे रही हैं। मात्र कुछ हजार रुपये खर्च करके आप भी इन कारों की ड्राइव का मौका ले सकते हैं।


 

Trending Videos

फोर्ड मस्टैंग जीटी

Have a dream to drive ford mustang gt or porsche 911 carrera, rent these luxury cars at cheap price
फोर्ड मस्टैंग इंडिया ड्राइव - फोटो : Amit Dwivedi

अगर आप करोड़ों रुपये की कीमत वाली फोर्ड मस्टैंग जीटी कार को खुद ड्राइव करना चाहते हैं, तो आप बेहद कम कीमत में इस कार की ड्राइव का लुत्फ उठा सकते हैं। driven.in के जरिये इस कार को आप मात्र पांच हजार रुपये प्रति घंटा देकर ड्राइव कर सकते हैं जिसमें आपको 10 किमी तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देगा पड़ेगा। हालांकि इसमें ईंधन की कीमत शामिल नहीं होगी। gohype.in कंपनी इस कार को 24 घंटे के लिये 74,340 रुपये में दे रही है। फोर्ड मस्टैंग में 5.0 लीटर का V8 इंजन लगा है, जो 396 बीएचपी की पावर और 515 एनएम का टॉर्क देता है। हालांकि इस कार ग्राउंड क्लीयरेंस मात्र 137 एमएम है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

मैसेराटी घिबली

Have a dream to drive ford mustang gt or porsche 911 carrera, rent these luxury cars at cheap price
Sunny Leone Maserati Ghibli Nerissimo - फोटो : Facebook

अगर आपने कमरे में मैसेराटी घिबली का पोस्टर लगा रखा है और इसे ड्राइव करने का सपना देखते हैं, तो आप इस ड्रीम को पूरा कर सकते हैं। driven.in पर यह कार मात्र 3500 रुपये प्रतिघंटे के किराये पर मिल रही है। वहीं gohype.in पर यह कार 24 घंटे के लिये 74,340 रुपये पर किराये पर मिल रही है। इस कार की कीमत 1.1 रोड़ रुपये से शुरू होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के पास भी यह कार है, जिसे उन्होंने दो साल पहले खरीदा था। इस कार में 3.0 लीटर का V6 डीजल इंजन लगा है, जो 404 बीएचपी की पावर देता है और मात्र 4.08 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है।
 

पोर्श 911 कैरेरा

Have a dream to drive ford mustang gt or porsche 911 carrera, rent these luxury cars at cheap price
porsche 911 2019

अगर आप इस सुपर कार को ड्राइव करने के सपने देखते हैं, तो इस कार को ड्राइव करने मजा ले सकते हैं। लेकिन इस कार को किराये पर लेने के लिये 99,120 रुपये खर्च करने होंगे और 24 घंटे तक ड्राइव का मजा ले सकते हैं। गो हाइप पर इसके लिये आपको एक लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा। वहीं 250 किमी तक बिनी किसी अतिरिक्त चार्ज के ड्राइव कर सकते हैं।    
 

विज्ञापन

ऑडी ए3

Have a dream to drive ford mustang gt or porsche 911 carrera, rent these luxury cars at cheap price
audi a3 launch - फोटो : सांकेतिक

अगर आप ऑडी ए3 कार ड्राइव करना चाहते हैं, तो अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं। मात्र दो हजार रुपये प्रतिघंटे के चार्ज पर इस कार को ड्राइव करने का लुत्फ उठाया जा सकता है। हालांकि इसके लिये कम से कम दो घंटे तक ड्राइव करना जरूरी है और सिक्योरिटी डिपोजिट एक लाख रुपये जमा कराना होगा। वहीं gohype.in पर ऑडी ए3 को 25,872 रुपये देकर 24 घंटे के लिये अपने पास रख सकते हैं। जिसमें 150 किमी तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। ऑडी ए3 डीजल और पेट्रोल दोनों में आती है। 7 स्पीड ऑटोमैटिक 1.4 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन 143 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। पेट्रोल इंजन 19.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज, जबकि डीजल इंजन 20.38 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।    
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed