{"_id":"61b06c0898646918c077a7ea","slug":"hero-electric-sold-7000-units-of-high-speed-electric-two-wheelers-in-indian-market-in-november-2021","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero Electric: हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री की रफ्तार बरकरार, नवंबर में 7000 हाई-स्पीड मॉडल बेचे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Electric: हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री की रफ्तार बरकरार, नवंबर में 7000 हाई-स्पीड मॉडल बेचे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 08 Dec 2021 01:55 PM IST
विज्ञापन
Hero Flash Electric Scooter
- फोटो : Hero Electric
Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) ने बुधवार को एलान किया कि उसने नवंबर में अपने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की 7,000 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेची है। जेएमके रिसर्च और वाहन डैशबोर्ड की एक रिपोर्ट के हवाले से, हीरो इलेक्ट्रिक ने नवंबर 2020 में बेची गई सिर्फ 1,169 यूनिट्स से बड़ी छलांग लगाई है।
Trending Videos
Hero Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, "हम भारत में ईवी को अपना रहे हैं और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रति मजबूत उपभोक्ता विश्वास देख रहे हैं। सरकार की पहल और ग्राहक-अनुकूल नीतियों ने श्रेणी की मांग को जारी रखा है। जिससे बिक्री की रफ्तार को बल मिला है। ईवी के लिए उछाल को देखते हुए, हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि साल का आखिर उच्च स्तर पर होगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Electric City Speed
- फोटो : Hero Electric
बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी पहले ही अपनी लुधियाना प्लांट में परिचालन के विस्तार की योजना की पुष्टि कर चुकी है। 2022 के मार्च तक, हीरो इलेक्ट्रिक हर साल पांच लाख यूनिट्स को रोल आउट करने के लिए तैयार रहना चाहता है। एथर एनर्जी, ओकिनावा ऑटोटेक, ओला इलेक्ट्रिक और कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, हीरो इलेक्ट्रिक को अपनी नेतृत्व की स्थिति बनाए रखने के लिए योजना तैयार करने की जरूरत है।
Hero Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन यही बात देश में ओवरऑल ऑटोमोटिव स्पेस के लिए भी सही नहीं कही जा सकती। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की एक हालिया रिपोर्ट में, यह कहा किया गया था कि नवंबर में भारतीय ऑटोमोटिव स्पेस में कुल रिटेल पिछले साल नवंबर की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत गिर गया। कुल मिलाकर टू-व्हीलर स्पेस में, रिटेल लगभग वैसा ही रहा है जैसा पिछले साल नवंबर में था। लेकिन पूछताछ को लेकर ग्राहकों की घटती संख्या को चिंता का विषय बताया गया।
विज्ञापन
Hero Electric Scooter
- फोटो : For Reference Only
हालांकि, कई लोगों का सुझाव है कि चुनौती के मौजूदा समय में भविष्य का रास्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस के खिलाड़ियों द्वारा तैयार किया जा सकता है।