सब्सक्राइब करें

Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग टली, अब इस महीने में हो सकती है लॉन्च

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 07 Mar 2022 07:07 PM IST
विज्ञापन
Hero Motocorp EV Scooter Hero Motocorp first Electric Scooter launch delayed to July 2022 electric vehicles in india
Hero MotoCorp Electric Scooter - फोटो : Hero MotoCorp
दुनिया की सबसे बड़ा दोपहिया निर्माता कंपनी Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। हीरो ने अगस्त 2021 में अपने आनेवाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक टीजर जारी किया था। जिसके बाद कंपनी ने नवंबर में पुष्टि की थी कि वह अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्च 2022 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में अपने नए Vida (वीडा) ब्रांड को पेश किया है जिसके तहत कंपनी के ईवी बेचे जाएंगे। लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग को जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।  


हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह देरी उत्पाद संबंधी जटिलताओं के कारण है या ईवी के लिए ब्रांड नाम के इस्तेमाल पर अधिकार के लिए हीरो मोटोकॉर्प और हीरो इलेक्ट्रिक के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण है। 

हीरो के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को आंध्र प्रदेश में चित्तूर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बनाया जाएगा। 

कीमत और मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Bajaj Chetak, Ola S1 जैसे अन्य वाहनों से होगा। हीरो भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए अपने स्कूटर की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक रखेगी। रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये से कम रख सकती है। 
Trending Videos
Hero Motocorp EV Scooter Hero Motocorp first Electric Scooter launch delayed to July 2022 electric vehicles in india
Hero Motocorp Vida - फोटो : Hero Motocorp
नए नाम की तलाश
Hero Electric (हीरो इलेक्ट्रिक) ब्रांड के पहले से मौजूद रहने के कारण Hero MotoCorp को अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए एक नई ब्रांडिंग की जरूरत पड़ी। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 'हीरो' ब्रांडिंग के इस्तेमाल करने को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक के साथ कानूनी लड़ाई लड़ती रही है। Hero MotCorp कुछ समय से अपने ईवी व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नया नाम खोजने की कोशिश कर रही है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Vida ब्रांडिंग का फर्स्ट लुक शेयर किया। इसमें कंपनी के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल को ब्रांडिंग के बगल में पोज देते हुए दिखाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Motocorp EV Scooter Hero Motocorp first Electric Scooter launch delayed to July 2022 electric vehicles in india
Gogoro's EV battery swap technology - फोटो : Gogoro
गोगोरो के साथ करार
हीरो मोटोकॉर्प ने इससे पहले बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के लिए ताइवान की कंपनी Gogoro (गोगोरो) के साथ समझौता किया था। कंपनी प्रीमियम उत्पादों की एक विस्तृत रेंच लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। उनमें से, कंपनी कथित तौर पर बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है।

कंपनी की बड़ी योजनाएं
हाल ही में कंपनी की रणनीति के बारे में बात करते हुए कंपनी के CFO निरंजन गुप्ता ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प एथर एनर्जी और गोगोरो में अपना निवेश जारी रखेगी। इन दोनों कंपनियां में जहां उसने पहले ही काफी निवेश किया है। उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा हम इको सिस्टम में कई खिलाड़ियों के साथ सहयोग और साझेदारी बना रहे हैं और इसलिए हम ईवी को सिर्फ एक उत्पाद या राजस्व का जरिया के बजाय एक इको सिस्टम के रूप में ले रहे हैं।" 
Hero Motocorp EV Scooter Hero Motocorp first Electric Scooter launch delayed to July 2022 electric vehicles in india
Bharat Petroleum Corporation Limited - फोटो : For Reference Only
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत पेट्रोलियम से मिलाया हाथ
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करने के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए भी हाथ मिलाया है। यह ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 
विज्ञापन
Hero Motocorp EV Scooter Hero Motocorp first Electric Scooter launch delayed to July 2022 electric vehicles in india
EV Charging Stations - फोटो : iStock
पहले चरण में 9 शहरों में चार्जिंग स्टेशन
पहले चरण में चार्जिंग स्टेशंस दिल्ली और बेंगलुरू से शुरू होकर नौ शहरों में स्थापित किए जाएंगे। इसके बाद चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य के साथ, देशभर में नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। 

हीरो मोटोकॉर्प जल्दी ही इन दो शहरों में बुनियादी ढांचे का विकास शुरू करेगा। हर चार्जिंग स्टेशन पर डीसी और एसी चार्जर्स समेत कई चार्जिंग पॉइंट्स होंगे, जो सभी टू-व्हीलर ईवी के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होंगे। यूजर को चार्जिंग से मिलने वाला पूरा अनुभव हीरो मोटोकॉर्प की एक मोबाइल-ऐप से नियंत्रित होगा और इसमें लेन-देन का तरीका कैशलेस होगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed