सब्सक्राइब करें

MG ZS EV 2022: नई एमजी जेडएस ईवी दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, फुल चार्ज में चलती है 461 किमी, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 07 Mar 2022 05:53 PM IST
विज्ञापन
MG ZS EV 2022 India Launch 2022 MG ZS EV launched in India know Price range features specifications
MG ZS EV 2022 Electric Car - फोटो : MG Motor
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने सोमवार को दुनिया भर में सफल ऑल-न्यू 2022 MG ZS EV (2022 एमजी जेडएस ईवी) के लॉन्च का एलान किया। ऑल-न्यू 2022 MG ZS EV अपने सेग्मेंट में सबसे बड़ी 50.3 kWh की बैटरी के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की सर्टिफाइड रेंज देती है। यह ऑल-न्यू जेडएस ईवी 2 वैरिएंट्स - Excite (एक्साइट) और Exclusive (एक्सक्लूसिव) में उपलब्ध है। 


शानदार फीचर्स
ऑल न्यू जेड-एस ईवी को बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स के साथ फिर से आकार दिया गया है। इसमें सुविधाजनक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ अपने सेग्मेंट में पहली बार ड्यूल पेन पैनोरमिक स्काईरूफ, डिजिटल ब्लूटूथ की (चाबी), रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आई-स्मार्ट के साथ 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें पूरी दुनिया में प्रमाणित (एएसआईएल-डी, आईपी-69के और यूएल 2580) बैटरी लगाई गई है, जिसने 8 विशेष सेफ्टी टेस्ट पास किए हैं। जिसमें आग, टक्कर, धूल मिट्टी और धुएं से संबंधित टेस्ट शामिल हैं। 
Trending Videos
MG ZS EV 2022 India Launch 2022 MG ZS EV launched in India know Price range features specifications
MG ZS EV 2022 Interior - फोटो : MG Motor
नई और बेहतरीन टेक्नोलॉजी
मौजूदा जेडएस ईवी में नए-नए फीचर्स की पहले ही अपेक्षाकृत लंबी लिस्ट है। ये फीचर्स कार में इनबिल्ट हैं। यह पूरे डिजिटल क्लस्टर में 17.78 सेमी (7.0 इंच) की एलसीडी स्क्रीन है। इसमें 10.1-इंच की एचडी टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 5 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं जिसमें 2 टाइप सी के चार्जिंग पोटर्स शामिल है। ऑटो एसी और पीएम 2.5 फिल्टर से यह तापमान कंट्रोल रखता है। इसमें राइड को स्मार्ट बनाने के लिए 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ एक आधुनिक आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम भी शामिल है। ऑल न्यू जेड एस ईवी में डिजिटल ब्लूटुथ का फीचर भी शामिल है। यह उपभोक्ताओं को चुनिंदा मामलों में बिना चाबी के गाड़ी चलाने की इजाजत देता है।

दमदार सेफ्टी फीचर्स
ऑल-न्यू जेड एस ईवी में आरामदायक माहौल में संतुलित ड्राइविंग के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरे और हिल डीसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। ऑल-न्यू जेड एस ईवी में रियर ड्राइव असिस्ट फीचर्स दिया गया है, जो ड्राइवर के साथ यात्रियों की सुरक्षा को और बढ़ाता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टशन फीचर (बीएसडी) भी शामिल है, जो सड़क पर अचानक आ जाने वाले वाहन की पहचान करने में मदद करता है, जो पिछले हिस्से को देखने के लिए बने कार के बाहरी शीशे से नहीं दिखाई देते। इसमें लेन चेंज असिस्ट फीचर भी शामिल है, जो लेन बदलते समय ड्राइवर को संभावित हादसा होने की सूचना देते हैं। इसमें रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट का फीचर दिया गया है, जो पीछे दायें या बायें से आने वाली गाड़ियों की पहचान करता है। कार ड्राइव करते समय यह वाहन रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स की रेंज से दूर रहते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
MG ZS EV 2022 India Launch 2022 MG ZS EV launched in India know Price range features specifications
MG ZS EV 2022 - फोटो : MG Motor
ज्यादा बड़ी, मजबूत और सुरक्षित बैटरी
ऑल-न्यू जेडएस ईवी अब अपने सेग्मेंट में सबसे बड़ी 50.3 kWH की एडवांस टेक्नोलॉजी बैटरी के साथ आएगी जो आईपी-69 के और एएसआईएल-डी बेहतरीन सुरक्षा मानकों खरी उतरती है। यह नई ताकतवर मोटर से लैस है, जिससे वाहन को 176 PS की बेहतरीन पावर मिलती है। यह सिर्फ 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह बैटरी 8 विशेष सुरक्षा परीक्षणों से गुजरी है। इसे यूएल2580 का वैश्विक प्रमाणन भी मिला है।

लुक और डिजाइन
ऑल-न्यू जेडएस ईवी में दुनिया भर में एमजी के खास डिजाइन संकेतों को अपनाया गया है। इसमें नई इलेक्ट्रिक डिजाइन की ग्रिल के साथ 17-इंच के टॉमहॉक हब डिजाइन के एलॉय व्हील शामिल है। इससे बेहतरीन गतिशीलता तो मिलती ही है, कार को नया लुक भी मिलता है। फुल एलईडी हॉकआई हेडलैंप और नए एलईडी टेल लैंप देखने वालों को पल भर में मोहित कर लेते हैं और उसे नया लुक देते हैं इसे देखने वालों पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ता है। 
MG ZS EV 2022 India Launch 2022 MG ZS EV launched in India know Price range features specifications
MG ZS EV Facelift - फोटो : MG Motor
आरामदायक और प्रीमियर इंटीरियर
कंपनी का कहना है कि ऑल-न्यू जेड ईवी को उपभोक्ताओं की सुविधा को केंद्र में रखकर बनाया गया है। ईवी के एडवांस फीचर के साथ आरामदायक और सुविधाजनक केबिन को लग्जरी फीचर्स के साथ खूबसूरती से फिर से सजाया गया है। कार के इंटीरियर को नया और आधुनिक किया गया है और इसका प्रीमियम लेदर डैश बोर्ड, सेंटर आर्म रेस्ट और ड्युअल-पेन पैनोरैमिक स्काई रूफ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। ऑल-न्यू जेडएस ईवी में आगे और पीछे की सीटों पर बैठे यात्रियों की सुविधा और आराम को और बढ़ाया गया है। रियर सेंटर हेडरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स से यात्री अपने हर सफर में बेहतरीन आराम हासिल कर सकते हैं।

कलर ऑप्शन
यह कार 4 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर वैरिएंट्स- फेरिस वाइट, करंट रेड, एशेन सिल्वर और सेबल ब्लैक में उपलब्ध है। 

एमजी मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने लॉन्चिंग पर कहा, "अपनी लॉन्चिंग के बाद जेडएस ईवी की मांग में काफी उत्साहजनक बढ़ोतरी हुई है। नई जेडएस ईवी उपभोक्ताओं से हमारे जुड़ाव को और मजबूती देगी। जेडएस-ईवी ने दुनिया भर में सफलता अर्जित की है, जिसमें इंग्लैंड, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया शमिल हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य के प्रति समर्पित रहते हुए हम मजबूत और स्थायी ईवी इकोसिस्टम का निर्माण कर उपभोक्ताओं को स्वामित्व का सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिलाना सुनिश्चित करते हैं। नई जेडएस ईवी के साथ हमारा विश्वास है कि हम इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के सोचने का ढंग पूरी तरह से बदल देंगे और भारत में ईवी को अपनाने में तेजी आएगी।" 
विज्ञापन
MG ZS EV 2022 India Launch 2022 MG ZS EV launched in India know Price range features specifications
MG ZS EV Facelift - फोटो : MG Motor
इंफ्रास्ट्रक्चर 
एमजी मोटर ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए कई जागरूक कदम उठाए हैं। हाल ही में ब्रैंड ने 'एमजी चार्ज' लॉन्च किया है, जिसमें 1000 एसी फास्ट चार्जर्स देश भर की आवासीय कॉलोनी में लगाए जाएंगे। एमजी ने देश भऱ में एसी और डीसी फास्ट चार्जर्स बनाने के लिए फोर्टम, डेल्टा, ईचार्जबेज, एक्सिकॉम, इलेक्ट्रीफाइ और टाटा पावर से साझेदारी की है।

वारंटी
ऑल-न्यू जेडएस ईवी को निजी उपभोक्ताओं के लिए एमजी ईशील्ड से कवर किया गया है। एमजीई शील्ड कवर के तहत कार निर्माता असीमित किलोमीटर के लिए 5 साल की मुफ्त वारंटी देते हैं। बैटरी पैकसिस्टम पर 8 साल या डेढ़ लाख किमी तक की वारंटी मिलती है। सड़क पर गाड़ी खराब होने की स्थिति में 5 साल तक 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) और 5 साल तक लेबर फ्री सर्विसेज मिलती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed