{"_id":"6333dc5ec013b566b15f738b","slug":"hero-motocorp-vida-electric-scooter-hero-vida-electric-scooter-launch-date-in-india-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero Vida Electric Scooter: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का आधिकारिक टीजर जारी, सात अक्तूबर को होगा लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Vida Electric Scooter: हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का आधिकारिक टीजर जारी, सात अक्तूबर को होगा लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 28 Sep 2022 11:02 AM IST
विज्ञापन
1 of 3
Hero Motocorp Vida
- फोटो : Hero Motocorp
Link Copied
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) अगले महीने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में एंट्री करने वाली है। कंपनी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 अक्तूबर को अपनी नई EV सहायक कंपनी - Vida के तहत लॉन्च करेगी। आधिकारिक तौर पर इसके ग्लोबल डेब्यू से पहले, हीरो मोटोकॉर्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Vida के पहले ई-स्कूटर का टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।
#NotFirst इलेक्ट्रिक स्कूटर
ट्वीट्स की एक सीरीज में, हीरो मोटोकॉर्प ने नए Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ खास चीजों के बारे में बताया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हीरो के नए सोशल मीडिया हैंडल, Vida World (विडा वर्ल्ड) के मुताबिक, "भारत का #NotFirst इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही आ रहा है! मोबिलिटी के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हो जाइए।"
Hero MotoCorp Electric Scooter
- फोटो : Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्च 2022 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन सप्लाई चेन के मुद्दों के कारण इसकी लॉन्चिंग को दो बार टालना पड़ा। और अब आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग अगले महीने के लिए तय की गई है। कंपनी जयपुर, राजस्थान में हीरो ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए हीरो मोटोकॉर्प के विडा सब-ब्रांड को इसी साल मार्च में पेश किया गया था। कंपनी इसे अपने उभरते हुए मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए एकदम नई पहचान बताती है। वीडा ब्रांड के तहत हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का उत्पादन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित 'ग्रीन' मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 3
Hero MotoCorp Electric Scooter
- फोटो : Hero MotoCorp
हालांकि हीरो ने अपने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल्स साझा नहीं की है। लेकिन इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है जो एक बार फुल चार्जिंग करने पर कम से कम 120 किमी की रेंज दे सकती है। इसका मुकाबला TVS iQube, Ola S1, Bajaj Chetak, Ather 450X जैसे ई-स्कूटरों से होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 2022 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।