{"_id":"6325c85b021d244ec233e6e4","slug":"honda-cb300f-vs-bmw-g-310-r-know-differences-and-details-honda-cb300f-specs-bmw-g-310-r-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Honda CB300F vs BMW G 310 R: जानें इन दोनों दमदार बाइक्स की कीमत, फीचर्स और पावर में कितना है अंतर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda CB300F vs BMW G 310 R: जानें इन दोनों दमदार बाइक्स की कीमत, फीचर्स और पावर में कितना है अंतर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 17 Sep 2022 06:45 PM IST
विज्ञापन

Honda CB300F and BMW G 310 R
- फोटो : For Reference Only

भारतीय बाजार के लिए होंडा की लेटेस्ट लॉन्च नई CB300F है, जो एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है। निर्माता के पास अपनी लाइन-अप में CB300R भी है लेकिन CB300F एक ऑल-न्यू प्रॉडक्ट है जिसका मकसद युवाओं को लुभाना है। भारतीय बाजार में BMW G 310 R (बीएमडब्ल्यू जी 310 आर) भी उपलब्ध है जो एक रोडस्टर है और होंडा को टक्कर देती है। यहां हम आपको बता रहें कि नई CB300F का BMW G 310 R से मुकाबला कैसे है।
Trending Videos

Honda CB300F
- फोटो : Honda Motorcycle
लुक और डिजाइन में क्या है फर्क
CB300F मोटरसाइकिल Hornet 2.0 (हॉर्नेट 2.0) का एक मस्कुलर वर्जन लगती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक अच्छी बात भी हो सकती है और बुरी भी। हॉर्नेट 2.0 एक अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल है। हालांकि, Honda ने CB300F को ट्रैफिक में सबसे अलग दिखाने के लिए डिजाइन में कोई अहम बदलाव नहीं किया है। मोटरसाइकिल में फ्रंट में LED हेडलैंप, टैंक श्राउड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और मोटे टायर के साथ स्लीक रियर सेक्शन है।
CB300F मोटरसाइकिल Hornet 2.0 (हॉर्नेट 2.0) का एक मस्कुलर वर्जन लगती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक अच्छी बात भी हो सकती है और बुरी भी। हॉर्नेट 2.0 एक अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल है। हालांकि, Honda ने CB300F को ट्रैफिक में सबसे अलग दिखाने के लिए डिजाइन में कोई अहम बदलाव नहीं किया है। मोटरसाइकिल में फ्रंट में LED हेडलैंप, टैंक श्राउड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और मोटे टायर के साथ स्लीक रियर सेक्शन है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2022 BMW G 310 R
- फोटो : BMW Motorcycles
बीएमडब्ल्यू सड़क पर अपनी लाइवरी के कारण सड़क पर अलग नजर आती है और इसके जैसी लाइवरी अन्य किसी बाइक में देखने को नहीं मिलत है। स्पोर्टी डिजाइन, स्लीक हेडलैंप और टेल लैंप, कम से कम बॉडी पैनल और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक भी इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। इस मोटरसाइकिल में सबसे खास है वह हैं इसे अलॉ व्हील्स जो लाल रंग के हैं।

Honda CB300F
- फोटो : Honda Motorcycle
कैसा है इंजन और पावर
Honda CB300F में एक नया 293 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 23.8 bhp का अधिकतम पावर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसे रेव रेंज के लोअर एंड में अपना अधिकांश टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है।
Honda CB300F में एक नया 293 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 23.8 bhp का अधिकतम पावर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसे रेव रेंज के लोअर एंड में अपना अधिकांश टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है।
विज्ञापन

2022 BMW G 310 R
- फोटो : BMW Motorcycles
वहीं, BMW G 310 R में 313 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो TVS Apache RR 310 और BMW G 310 RR में भी इस्तेमाल की जाती है। यह इंजन अधिकतम 33.52 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।