सब्सक्राइब करें

Honda HR-V: आखिरकार नई होंडा एचआर-वी एसयूवी से उठा पर्दा, काफी बोल्ड और दमदार है लुक, इस साल होगी लॉन्च

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 05 Apr 2022 12:52 PM IST
विज्ञापन
Honda HR-V SUV Honda unveils second generation 2023 HR-V SUV for global markets
Honda HR-V 2023 - फोटो : Honda
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) की HR-V एसयूवी का भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक होंडा प्रेमियों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है, क्योंकि Honda HR-V एसयूवी के भारत में इस साल जून में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले होंडा ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी सेकेंड जेनरेशन 2023 HR-V SUV (2023 एचआर-वी एसयूवी) से पर्दा उठा दिया है। पहले से लंबी और स्लीक, लंबे हुड और व्हीलबेस के साथ, 2023 HR-V एसयूवी 2022 Civic (सिविक) से कुछ प्रेरित लगती है, खासकर इसकी हेडलाइट्स। नई होंडा एचआर-वी भी सिविक के लिए इस्तेमाल किए गए उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हालांकि इसके एक्सटीरियर लुक और फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है। लेकिन होंडा ने इसके इंटीरियर और इंजन परफॉर्मेंस के डिटेल्स को फिलहाल साझा नहीं किया है। इनका खुलासा एसयूवी की लॉन्चिंग के आसपास किया जाएगा, जो इस साल जून में की जा सकती है। 

 
Trending Videos
Honda HR-V SUV Honda unveils second generation 2023 HR-V SUV for global markets
Honda HR-V 2023 - फोटो : Honda
लुक और डिजाइन
2023 होंडा एचआर-वी अपनी डिजाइन लैंग्वेज के साथ स्पोर्टी दिखाई देती है, जिसमें एक बोल्ड नई ग्रिल, लंबी हुड और स्लीक रूफलाइन मिलता है। एचआर-वी पहली पीढ़ी के मॉडल से बड़ी है, जिसमें लंबा व्हीलबेस और चौड़ा स्टांस दिया गया है। नई ग्रिल के अलावा, फ्रंट फेस पर एलईडी हेडलाइट्स हैं। साइड प्रोफाइल से बड़े व्हील आर्च आकर्षक दिखते हैं। जबकि कार के रियर में एक स्पॉयलर इसे ज्यादा डायनैमिक लुक देता है। ये रूफ को कंट्रास्ट बंपर तक ले जाता है, जिससे एक्जॉस्ट आउटलेट छुप जाता है, और नए टेललाइट्स तक जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Honda HR-V SUV Honda unveils second generation 2023 HR-V SUV for global markets
Honda HR-V 2023 - फोटो : Honda
शानदार होगा इंटीरियर
होंडा ने अभी तक 2023 एचआर-वी के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी का वादा है कि वह नए एचआर-वी में 'शानदार लुक' देगी। इसमें दरवाजे पर लगे ग्लास और एचआर-वी के लो काउल भी शामिल है। एचआर-वी के विंडशील्ड वाइपर जब इस्तेमाल में नहीं होते हैं तो हुड लाइन के नीचे छिप जाते हैं। 
Honda HR-V SUV Honda unveils second generation 2023 HR-V SUV for global markets
Honda HR-V 2023 - फोटो : Honda
इंजन डिटेल्स
होंडा ने नई HR-V के इंजन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसने कहा कि नए एचआर-वी में 'ज्यादा रिस्पॉन्सिव इंजन' और 'नया स्वतंत्र रियर सस्पेंशन' होगा। थाईलैंड जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में, नई एचआर-वी ने सिर्फ 1.5-लीटर टर्बो इंजन के साथ डेब्यू किया है। जबकि इंडोनेशिया में मॉडल में e:HEV हाइब्रिड ऑप्शन होगा। साथ ही कंपनी ने अभी यह भी नहीं बताया है कि मौजूदा एचआर-वी में मिलने वाला 1.8-लीटर 16वी इंजन नई पीढ़ी के लिए किसी वर्जन में दिया जाएगा या नहीं।
विज्ञापन
Honda HR-V SUV Honda unveils second generation 2023 HR-V SUV for global markets
Honda HR-V 2023 - फोटो : Honda
कंपनी की उम्मीदें
अमेरिकन होंडा मोटर के ऑटोमोबाइल सेल्स के सहायक उपाध्यक्ष माइकल किस्टेमेकर ने कहा, "अपने सेगमेंट से बाहर के भी बेहतरीन गुणों को हासिल करके, ऑल-न्यू 2023 होंडा एचआर-वी होंडा में ग्राहकों की एक नई पीढ़ी का स्वागत करेगा और होंडा ब्रांड के लिए एक गेटवे के रूप में काफी अहम होगा। यह नया एचआर-वी युवा खरीदारों, पहली बार के खरीदारों और बहुसांस्कृतिक ग्राहकों के साथ सेगमेंट लीडर के रूप में अपनी मौजूदगी को आगे बढ़ाएगा।"
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed