पहली कार खरीदना किसी के लिए भी सपने को पूरा करने जैसा होता है और कार को खरीदने से पहले काफी मश्कक्त की जरूरत होती है सबसे पहले तो बजट देखा जाता है उसके बाद कार का मॉॅडल और जब यह सब पूरा हो जाए तो शुरु हो जाते हैं बैंक के चक्कर। खैर, अब हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताएंगे जिससे आपके लिए कार खरीदना काफी सरल हो सकता है वो भी बिना समय
{"_id":"5bac7471867a557eca09191f","slug":"how-to-finance-your-car","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कार लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, बैंक कर रहें हैं बड़ा खेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
कार लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, बैंक कर रहें हैं बड़ा खेल
आॅटो डेस्क,अमर उजाला
Updated Thu, 27 Sep 2018 11:40 AM IST
विज्ञापन
car loan
Trending Videos
first car loan
क्रेडिट लिमिट को जानें
पहली बार कार खरीदने के लिए जरूरी है कि अगर आपने कहीं कोई लोन ले रखा है और उसकी कोई ईएमआई पेन्डिंग है तो उसे तुरन्त जमा करा दें। किसी भी तरह के लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक आपकी क्रेडिट इतिहास को परखता है और अगर आपकी क्रेडिट लिमिट सामान्य से कम पाई जाती है तो आपको लोन देने से मना कर दिया जाता है और अगर यह आपका पहला लोन है तो आपकी क्रेडिट लिमिट के हिसाब से ही बैंक आपको दी जाने वाली रकम तय करता है
विज्ञापन
विज्ञापन
loan time period
लोन की रकम तय करें
लोन की रकम तय करने से पहले देख लें कि आपका बजट कितना है, वैसे लोन की रकम आपकी उम्र और आमदनी पर निर्भर होती है। कार के लिए आपको कितना लोन मिलेगा, यह लोन देने वाली कंपनी पर भी कई बार निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर आपकी सालाना कमाई का चार गुणा तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
लोन की रकम तय करने से पहले देख लें कि आपका बजट कितना है, वैसे लोन की रकम आपकी उम्र और आमदनी पर निर्भर होती है। कार के लिए आपको कितना लोन मिलेगा, यह लोन देने वाली कंपनी पर भी कई बार निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर आपकी सालाना कमाई का चार गुणा तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
car first loan
अपने ऋण की अवधि को कम रखें
बैंक से लोन लेते समय लोन की अवधि कम रखें, कोशिश करें कि यह अवधि 5 साल से कम हो। क्योंकि दीर्घकालिक ऋण आपके महिने के भुगतान को तो कम कर देगा। लेकिन आप इस चक्कर में अक्सर अपनी कार के मुल्य से भी ज्यादा का भुगतान करने पर विवश हो जाते हैं।
बैंक से लोन लेते समय लोन की अवधि कम रखें, कोशिश करें कि यह अवधि 5 साल से कम हो। क्योंकि दीर्घकालिक ऋण आपके महिने के भुगतान को तो कम कर देगा। लेकिन आप इस चक्कर में अक्सर अपनी कार के मुल्य से भी ज्यादा का भुगतान करने पर विवश हो जाते हैं।
विज्ञापन
car loan
ब्याज प्रतिशत को जानें
लोन लेने के लिए आप जिस भी बैंक में जाएंगे सबका ब्याज रेट अलग होता है। तो जरूरी है पहले कई बैंको के ब्याज प्रतिशत पता करें। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने कि कोई जरूरत नहीं है आप यह जानकारी घर बैठै आॅनलाइन भी पा सकते हैं।
लोन लेने के लिए आप जिस भी बैंक में जाएंगे सबका ब्याज रेट अलग होता है। तो जरूरी है पहले कई बैंको के ब्याज प्रतिशत पता करें। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने कि कोई जरूरत नहीं है आप यह जानकारी घर बैठै आॅनलाइन भी पा सकते हैं।