सब्सक्राइब करें

2020 Hyundai Creta सेकंड जेनरेशन भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, डीटेल्स और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 16 Mar 2020 04:49 PM IST
विज्ञापन
hyundai creta 2020 launch india price hyundai creta new model 2020 new hyundai creta 2020 features
2020 Hyundai Creta - फोटो : PTI
Hyundai Motor India Limited (ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड) (HMIL) ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू  2020 Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) सेकंड जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। Hyundai Motors ने अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी 2020 Hyundai Creta ने अपडेटेड वर्जन को तय की गई तारीख से एक दिन पहले लॉन्च किया है। इससे पहले, नई Hyundai Creta 17 मार्च को लॉन्च होने वाली थी। कंपनी ने इस एसयूवी कार को तीन इंजन विकल्पों और 5 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। ह्यूंदै ने इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी है। दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता कंपनी ने भारत में इसकी प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरू की थी। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले बताया कि इस पॉपुलर एसयूवी के लिए 14,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है। इन बुकिंग्स में से 50 फीसदी क्रेटा के डीजल वेरिएंट के लिए की गई है। क्रेटा को 25000 रुपये की टोकन राशि पर चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है, जो रिफंडेबल है। सेकेंड जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी का सीधा मुकाबला किआ मोटर्स की Kia Seltos (किआ सेल्टोस) से होगा। बता दें कि Hyundai Motors किआ मोटर्स की पैरेंटल कंपनी है। 
Trending Videos
hyundai creta 2020 launch india price hyundai creta new model 2020 new hyundai creta 2020 features
2020 Hyundai Creta - फोटो : social media
इंजन 
Hyundai Creta 2020 (हुंडई क्रेटा 2020) पांच वेरिएंट में उपलब्ध होगी- E (ई), EX (ईएक्स), S (एस), SX (एसएक्स) और SX(O),एसएक्स (ओ)। नई क्रेट में किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में इंजन BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आएगा। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे। नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
hyundai creta 2020 launch india price hyundai creta new model 2020 new hyundai creta 2020 features
2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos - फोटो : AmarUjala
माइलेज
6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आनेवाला पेट्रोल 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। यह ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। जबकि 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलने वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में भी यही माइलेज मिलेगा- 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर। किआ सेल्टोस के समान वेरिएंट्स में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है, जो नए क्रेटा को सेल्टोस की तुलना में मामूली रूप से अधिक ईंधन कुशल बनाता है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले डीजल क्रेटा में 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, जो किआ सेल्टोस डीजल मैनुअल के 21 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की तुलना में थोड़ा अधिक है। बता दें कि किआ सेल्टोस ह्यूंदै कंपनी की ही गाड़ी है। 
hyundai creta 2020 launch india price hyundai creta new model 2020 new hyundai creta 2020 features
Hyundai Creta Second Generation - फोटो : Amar Ujala
ताकत
नई क्रेटा एसयूवी के विभिन्न मुख्य आकर्षणों में से एक है इसका 'सुपरस्ट्रक्चर' मोनोकॉक निर्माण। कार निर्माता कंपनी के मुताबिक, नई 2020 Hyundai Creta इतनी ताकतवर है कि यह दो बड़े अफ्रीकी हाथियों (लगभग 5,400 किलोग्राम) का वजन ले जाने में सक्षम है। इसका मतलब यह है कि सी-सेगमेंट एसयूवी बाजार में यह सबसे सुरक्षित उत्पादों में से एक है। 2020 हुंडई क्रेटा का सुपरस्ट्रक्चर 74.3 फीसदी एडवांस्ड उच्च शक्ति वाले इस्पात से बना है। 
विज्ञापन
hyundai creta 2020 launch india price hyundai creta new model 2020 new hyundai creta 2020 features
Auto Expo 2020 Hyundai Creta Second Generation - फोटो : Hyundai
पावर
2020 क्रेटा के तीन इंजन किआ सेल्टोस से ही लिए गए हैं और इसलिए इसमें सेल्टोस के जैसे ही पावर और टॉर्क आउटपुट की उम्मीद की जा रही है। 1.5 लीटर पेट्रोल 115 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क पैदा करता है। जबकि 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल करीब 140 Bhp की पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 115 Bhp पावर और 250 Nm के टॉर्क आउटपुट के साथ डीजल सबसे ज्यादा टॉर्क पैदा करनेवाला इंजन होगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed