सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के बाद अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब मुकाबला देखने को मिलेगा। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इन दिनों ह्यूंदै क्रेटा और सेल्टॉस टॉप पर हैं। लेकिन अब इनकी बादशाहत को चुनौती देने के लिए दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं। जहां मारुति और टोयोटा मिल कर क्रेटा को टक्कर देने के लिए नई एसयूवी लाने वाली हैं, वहीं अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप भी मिड-साइज सेगमेंट में उतरने वाली है। हालांकि जीप के मिडसाइज एसयूवी लॉन्च होने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन उससे पहले सबसे हाल फिलहाल में जो एसयूवी लॉन्च होने जा रही है वह है Skoda Kushaq। कंपनी ने इसकी बुकिंग का भी एलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि Kia Seltos Hyundai Creta को टक्कर देने के लिए कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं...
Creta और Seltos को टक्कर: मिड-साइज SUV में आ रही हैं ये धांसू गाड़ियां, इस एसयूवी में मिलेगा 'रॉकेट' की रफ्तार वाला इंजन
Skoda Kushaq
शुरुआत सबसे पहले कुशक से ही करते हैं। 28 जून को इसकी कीमतों का खुलासा होगा और उसी दिन से कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी। कुशक के बारे में कहा जा रहा है कि यह सेल्टोस और क्रेटा से भी ज्यादा दमदार होगी। हालांकि इसमें दो इंजन ऑप्शन और गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जिसमें 1.0 लीटर TSI पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 1.0 लीटर TSI पेट्रोल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 1.5 लीटर TSI पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। यह भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक होगी। इसमें ईएससी बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा और छह एयरबैग्स होंगे। हिल-होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टीपीएमएस जैसे फीचर मिलेंगे। एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल वैरिएंट्स होंगे। 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक जैसी सुविधाएं होंगी।
| Model | Power/Torque |
| Skoda Kushaq 1.5L Petrol | 150bhp/250Nm |
| Hyundai Creta 1.4L Turbo Petrol | 140bhp/242Nm |
| Kia Seltos 1.4L Turbo Petrol | 140bhp/242Nm |
MG Astor
वहीं एमजी मोटर का मालिकाना हक रखने वाली चीन की SAIC मोटर्स भी भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एमजी भारत में अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करेगी। यह एमजी ZS EV का पेट्रोल वर्जन होगा, जिसका नाम एमजी एस्टर होगा। कंपनी ने इस पिछले साल ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था। इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो क्रमशः 120 पीएस/150 एनएम और 163 पीएस/230 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च करेगी।
फॉक्सवैगन टायगुन
इसकी आमद में कुछ हफ्ते ही शेष हैं। फॉक्सवैगन टायगुन को भी कुशक वाले एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें भी कुशाक की तरह 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI इंजन मिलेगा। इसके अलावा इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। फॉक्सवैगन टायगुन को 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी होगा। इसे इस साल त्योहारी सीजन में उतारा जा सकता है।
Maruti Toyota YFG
मारुति और टोयोटा मिल कर एक नई मिडसाइज एसयूवी पर काम कर रही हैं, जिसका कोडनेम YFG है। दोनों की कंपनियों के पास इस सेगमेंट में कोई कार नहीं है। ये एसयूवी स्टैंडर्ड माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ लॉन्च होगी। जिसे टोयोटा के DNGA (दायहत्सू न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे अलगे साल तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।