{"_id":"68bc1b03cda393b3790a7dd0","slug":"hyundai-motor-india-updates-aura-sx-variant-with-new-features-know-price-specifications-details-2025-09-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hyundai Aura SX: ह्यूंदै ऑरा एसएक्स ट्रिम को नए फीचर्स के साथ किया गया अपग्रेड, जानें कीमत और डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Aura SX: ह्यूंदै ऑरा एसएक्स ट्रिम को नए फीचर्स के साथ किया गया अपग्रेड, जानें कीमत और डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 06 Sep 2025 04:59 PM IST
सार
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Aura SX (ऑरा एसएक्स) को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। जिससे अब यह पहले से ज्यादा प्रीमियम बन गई है।
विज्ञापन
Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Aura SX (ऑरा एसएक्स) को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। जिससे अब यह पहले से ज्यादा प्रीमियम बन गई है। इसकी नई कीमतें पेट्रोल इंजन के लिए करीब सवा 8 लाख रुपये से लेकर सीएनजी वेरिएंट के लिए सवा 9 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली तय की गई हैं। यानी SX वेरिएंट की कीमत अब पहले से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा हो गई है।
Trending Videos
Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
Hyundai Aura SX: नए फीचर्स
ह्यूंदै ऑरा एसएक्स ट्रिम में अब कई हाई-टेक और प्रैक्टिकल फीचर्स मिलते हैं। जिनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टैटिक गाइडलाइन्स वाला रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप वाली स्मार्ट की और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल हैं। इस अपडेट का मकसद ऑरा को इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) और Honda Amaze (होंडा अमेज) जैसी कारों के मुकाबले बेहतर बनाना है।
यह भी पढ़ें - TVS Apache: टीवीएस अपाचे के लिमिटेड-एडिशन मॉडल और नए टॉप-एंड वेरिएंट लॉन्च, 20 साल पूरा करने का मनाया जश्न
यह भी पढ़ें - Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
ह्यूंदै ऑरा एसएक्स ट्रिम में अब कई हाई-टेक और प्रैक्टिकल फीचर्स मिलते हैं। जिनमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टैटिक गाइडलाइन्स वाला रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप वाली स्मार्ट की और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल हैं। इस अपडेट का मकसद ऑरा को इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) और Honda Amaze (होंडा अमेज) जैसी कारों के मुकाबले बेहतर बनाना है।
यह भी पढ़ें - TVS Apache: टीवीएस अपाचे के लिमिटेड-एडिशन मॉडल और नए टॉप-एंड वेरिएंट लॉन्च, 20 साल पूरा करने का मनाया जश्न
यह भी पढ़ें - Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
Hyundai Aura: इंजन और परफॉर्मेंस
नई Aura SX को पावर देता है वही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन। यह इंजन 82 bhp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प दोनों मिलते हैं।
वहीं, Aura CNG वेरिएंट में इसी इंजन का डिट्यून वर्जन मिलता है। जो 68 bhp का पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है। और इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha R15: नई 2025 यामाहा आर15 मोटरसाइकिल रेंज नए रंगों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स
नई Aura SX को पावर देता है वही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन। यह इंजन 82 bhp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प दोनों मिलते हैं।
वहीं, Aura CNG वेरिएंट में इसी इंजन का डिट्यून वर्जन मिलता है। जो 68 bhp का पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है। और इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha R15: नई 2025 यामाहा आर15 मोटरसाइकिल रेंज नए रंगों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स
Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
GST कट का असर
कीमतें तो घोषित हो चुकी हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसमें हाल ही में घोषित जीएसटी दरों में कटौती का फायदा जोड़ा गया है या नहीं। अभी तक ह्यूंदै ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
इस बीच, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनो और मर्सिडीज-बेंज पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे 22 सितंबर 2025 से जीसटी में कटौती का फायदा ग्राहकों को देंगे।
यह भी पढ़ें - Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें
यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें
कीमतें तो घोषित हो चुकी हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसमें हाल ही में घोषित जीएसटी दरों में कटौती का फायदा जोड़ा गया है या नहीं। अभी तक ह्यूंदै ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
इस बीच, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनो और मर्सिडीज-बेंज पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे 22 सितंबर 2025 से जीसटी में कटौती का फायदा ग्राहकों को देंगे।
यह भी पढ़ें - Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें
यह भी पढ़ें - Big Cars GST: बड़ी कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी, लेकिन दाम फिर भी कम होंगे, उदाहरण से समझें
विज्ञापन
Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
फेस्टिव सीजन पर फोकस
ह्यूंदै ने हाल ही में अपने कई स्पेशल एडिशन मॉडल्स जैसे Creta, Alcazar, Creta Electric और i20 भी लॉन्च किए हैं। ताकि फेस्टिव सीजन में ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: तुरंत इलाज से टल सकती हैं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 50,000 मौतें, गडकरी ने दोहराई गोल्डन आवर की अहमियत
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर
ह्यूंदै ने हाल ही में अपने कई स्पेशल एडिशन मॉडल्स जैसे Creta, Alcazar, Creta Electric और i20 भी लॉन्च किए हैं। ताकि फेस्टिव सीजन में ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: तुरंत इलाज से टल सकती हैं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 50,000 मौतें, गडकरी ने दोहराई गोल्डन आवर की अहमियत
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर