{"_id":"68bbdd502649b352e804156a","slug":"tesla-ceo-elon-musk-may-be-on-the-road-to-becoming-world-s-first-trillionaire-know-details-2025-09-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Elon Musk: एलन मस्क बन सकते हैं दुनिया के पहले खरबपति, टेस्ला के नए पे पैकेज से बड़ी संभावना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 06 Sep 2025 12:35 PM IST
सार
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जल्द ही दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर (खरबपति) बन सकते हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने एक नया पे पैकेज पेश किया है, जिसके तहत मस्क को करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा मिल सकता है।
विज्ञापन
Elon Musk
- फोटो : ANI
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जल्द ही दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर (खरबपति) बन सकते हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने एक नया पे पैकेज पेश किया है, जिसके तहत मस्क को करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का मुआवजा मिल सकता है। नए वेतन पैकेज में प्रस्ताव दिया गया है कि अगर कंपनी के सभी लक्ष्य पूरे हो जाते हैं, तो मस्क को कंपनी के कुल 12 प्रतिशत शेयर मिलेंगे।
Trending Videos
Tesla Model Y Performance
- फोटो : Tesla
शेयर और मार्केट वैल्यू का टारगेट
इस पैकेज के तहत मस्क को 423.7 मिलियन टेस्ला शेयर मिल सकते हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 143.5 अरब डॉलर है। लेकिन ये तभी मिलेगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़कर 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। अभी कंपनी की वैल्यू को इस स्तर तक ले जाने के लिए बड़े उछाल की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: तुरंत इलाज से टल सकती हैं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 50,000 मौतें, गडकरी ने दोहराई गोल्डन आवर की अहमियत
इस पैकेज के तहत मस्क को 423.7 मिलियन टेस्ला शेयर मिल सकते हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 143.5 अरब डॉलर है। लेकिन ये तभी मिलेगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू बढ़कर 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। अभी कंपनी की वैल्यू को इस स्तर तक ले जाने के लिए बड़े उछाल की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: तुरंत इलाज से टल सकती हैं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 50,000 मौतें, गडकरी ने दोहराई गोल्डन आवर की अहमियत
विज्ञापन
विज्ञापन
एलन मस्क
- फोटो : एएनआई
मस्क की मौजूदा दौलत कितनी है
फिलहाल, मस्क के पास 410 मिलियन टेस्ला शेयर हैं, जिनकी कीमत करीब 139 अरब डॉलर है। इसके अलावा उनके पास SpaceX, xAI और X (पहले ट्विटर) में भी हिस्सेदारी है। इन सबके चलते उनकी कुल नेटवर्थ करीब 378 अरब डॉलर आंकी जाती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha R15: नई 2025 यामाहा आर15 मोटरसाइकिल रेंज नए रंगों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
फिलहाल, मस्क के पास 410 मिलियन टेस्ला शेयर हैं, जिनकी कीमत करीब 139 अरब डॉलर है। इसके अलावा उनके पास SpaceX, xAI और X (पहले ट्विटर) में भी हिस्सेदारी है। इन सबके चलते उनकी कुल नेटवर्थ करीब 378 अरब डॉलर आंकी जाती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha R15: नई 2025 यामाहा आर15 मोटरसाइकिल रेंज नए रंगों के साथ लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Two Wheeler GST: 350cc तक के एक लाख रुपये के टू-व्हीलर पर कितनी होगी बचत, समझें पूरा गणित
इन कंपनियों से होगा मुकाबला
- फोटो : Tesla
2018 के पैकेज से तुलना
ये नया पे पैकेज कुछ हद तक 2018 के पैकेज जैसा है, जिसने मस्क की दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी। उस समय यह पैकेज शेयरहोल्डर्स ने दो बार मंजूर किया था, लेकिन बाद में डेलावेयर की एक अदालत ने इसे खारिज कर दिया था। अदालत का मानना था कि मस्क का बोर्ड पर काफी ज्यादा प्रभाव है।
यह भी पढ़ें - Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर
ये नया पे पैकेज कुछ हद तक 2018 के पैकेज जैसा है, जिसने मस्क की दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी। उस समय यह पैकेज शेयरहोल्डर्स ने दो बार मंजूर किया था, लेकिन बाद में डेलावेयर की एक अदालत ने इसे खारिज कर दिया था। अदालत का मानना था कि मस्क का बोर्ड पर काफी ज्यादा प्रभाव है।
यह भी पढ़ें - Citroen Basalt X: भारत में लॉन्च हुई नई सिट्रोएन बेसाल्ट एक्स, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत
यह भी पढ़ें - GST 2.0: नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं? यहां जानिए नई टैक्स दरों का कितना पड़ेगा असर
विज्ञापन
टेस्ला कार, एलन मस्क
- फोटो : अमर उजाला
क्यों लाया गया नया ऑफर
नया पैकेज लाने के पीछे मकसद यह है कि मस्क अपना ज्यादा ध्यान टेस्ला पर दें। चूंकि मस्क एक साथ कई कंपनियां चला रहे हैं, इसलिए चिंता जताई जा रही थी कि कहीं उनका फोकस टेस्ला से न हट जाए। इसी साल की शुरुआत में बोर्ड ने उन्हें 2030 तक कंपनी में बनाए रखने के लिए 29 अरब डॉलर का अंतरिम पैकेज भी मंजूर किया था।
यह भी पढ़ें - Tesla Car in India: मुंबई में टेस्ला शोरूम से हुई कार की पहली डिलीवरी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री को सौंपी चाबी
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी सुधार से कार खरीदारों में खुशी, लेकिन डीलरों पर ₹2,500 करोड़ का बोझ, जल्द स्पष्टीकरण की मांग
नया पैकेज लाने के पीछे मकसद यह है कि मस्क अपना ज्यादा ध्यान टेस्ला पर दें। चूंकि मस्क एक साथ कई कंपनियां चला रहे हैं, इसलिए चिंता जताई जा रही थी कि कहीं उनका फोकस टेस्ला से न हट जाए। इसी साल की शुरुआत में बोर्ड ने उन्हें 2030 तक कंपनी में बनाए रखने के लिए 29 अरब डॉलर का अंतरिम पैकेज भी मंजूर किया था।
यह भी पढ़ें - Tesla Car in India: मुंबई में टेस्ला शोरूम से हुई कार की पहली डिलीवरी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री को सौंपी चाबी
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी सुधार से कार खरीदारों में खुशी, लेकिन डीलरों पर ₹2,500 करोड़ का बोझ, जल्द स्पष्टीकरण की मांग