सब्सक्राइब करें

पहली बार खरीद रहे हैं कार तो इन 10 गाड़ियों पर करें आंखें मूंद कर विश्वास, नहीं होगा कोई पछतावा!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 20 Jun 2020 10:53 AM IST
विज्ञापन
If you are buying a car for the first time, then trust these 10 vehicles, there will be no regrets!
Entry Level cars - फोटो : AmarUjala

पहली कार खरीदने का सुख कुछ और ही होता है। याद कीजिए जब आप पहली बार अपने लिए कार खरीदने गए थे, चाहे वह पुरानी ही सही, उस समय कैसा महसूस हो रहा था। महामारी के चलते कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पहली बार नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं 10 भरोसेमंद एंट्री लेवल कारों के बारे में, जो आपके पहली कार के अनुभव को सालों तक रखेंगी बरकरार...


 
 

Trending Videos
If you are buying a car for the first time, then trust these 10 vehicles, there will be no regrets!
Maruti Suzuki S-Presso Review - फोटो : for Reference Only

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो को पिछले साल अक्टूबर 2019 में पेश किया था। इसका मुकाबला रेनो क्विड से है। वहीं इसमें पांच फुट के व्यक्ति के लिए शानदार लेगस्पेस मिलता है। इसका स्पोर्टी डिजाइन, पेपी इंजन, 21-22 किमी प्रति लीटर का माइलेज और 3.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत इसका यूएसपी हैं। वहीं इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। एंट्री-लेवल ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 3.71 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। यह कार एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ 7-इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन
If you are buying a car for the first time, then trust these 10 vehicles, there will be no regrets!
Maruti Suzuki WagonR BS6 S-CNG - फोटो : for Reference Only

Maruti Suzuki WagonR

मारुति ने पिछले साल ही इस कार का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। पुरानी पीढ़ी की वैगन आर के बारे में बात करें, तो ये लाखों लोगों की पसंद रही हैं। एक वक्त था जब सड़क पर चलने वाली हर तीसरी गाड़ी वैगन आर होती थी। इसका भरोसेमंद इंजन, स्पेशियस, शानदार डेशबोर्ड और स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, एएमटी, 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स इसकी खासियत हैं। वहीं इसमें लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। फर्स्ट बायर्स के लिए ये बेस्ट च्वाइस है। वैगन आर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये तक है।

If you are buying a car for the first time, then trust these 10 vehicles, there will be no regrets!
Renault Kwid - फोटो : for Reference Only

Renault Kwid

Renault Kwid पहली कार के तौर पर आपको कतई निराश नहीं करेगी। हाल ही में क्विड का फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया है। फ्रंट प्रोफाइल इस कार का बाकी एंट्री लेवल कारों से ज्यादा है। वहीं इसकी ड्राइव क्वॉलिटी जबरदस्त है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर शानदार है, वहीं अब इसमें बीएस6 कंप्लायंट इंजन और ऑप्शनल एएमटी मिलता है, इसका अलावा 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। क्विड दो इंजन के विकल्प के साथ आती है- 54एचपी पावर वाले 0.8-लीटर और 68 एचपी पावर वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन। यह कार 1-लीटर इंजन AMT गियरबॉक्स के साथ 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1-लीटर इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले समेत कई फीचर मिलते हैं। Renault Kwid की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके STD 0.8, RXE 0.8 और RXL 0.8 ट्रिम की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 2.92, 3.62 और 3.92 लाख रुपये है।

विज्ञापन
If you are buying a car for the first time, then trust these 10 vehicles, there will be no regrets!
Hyundai Grand i10 Nios Turbo - फोटो : for Reference Only

Hyundai Grand i10

साल 2013 में ह्यूंदै ने इस कार को लॉन्च किया था। जब यह लॉन्च हुए थी, तो हैचबैक सेगमेंट में कुछ ही कारें थीं और इसे लोगों ने खासा पसंद किया था। बाद में ह्यूंदै ने इसका अपडेटेड वर्जन i10 Nios को लॉन्च किया। इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए यह परफेक्ट च्वाइस है। इसकी खासियतों की बात करें तो यह 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.86 लाख रुपये है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स एबीडी, एयरबैग्स और सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक से लैस है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed