गलवां घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसा झड़प हुई, जिसके बाद पूरा देश चीन के खिलाफ आक्रोश से भरा हुआ है। देशभर में चीनी सामान का बायकॉट हो रहा है। खुद प्रधानमंत्री भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की पैरवी कर चुके हैं। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ भारतीय कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा पूरी तरह से अपनी कारों को बनाने में 'मेक इन इंडिया' का समर्थन कर रही हैं। जानते हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली 'मेक इन इंडिया' कारों के बारे में...
#VocalforLocal: ये हैं देश की ‘मेड इन इंडिया’ कारें, जान कर आप भी करेंगे गर्व!
टाटा नेक्सन
टाटा भी अपनी इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को ‘वोकल फॉर लोकल’ बता कर प्रचारित कर रही है। यह पहली कार थी जिसे ग्लोबल NCAP क्रेशटेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी। इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118.3 एचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं 1.3 लीटर डीजल इंजन 108 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें ईएसपी, रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस-ईबीडी, रेन सेंसिग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा ने इस एसयूवी को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। वहीं यह जिसे ग्लोबल NCAP क्रेशटेस्ट में 5-स्टार रेटिंग वाली कंपनी की पहली कार है और देश की दूसरी एसयूवी है। यह एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 108 एचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। साथ ही, इसकका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 7-एयरबैग्स, ऑल 4-डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटेड ORVM, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल जोन एसी, स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।
टाटा सफारी
टाटा की यह पहली एसयूवी थी, जिसे कंपनी ने खुद बनाया था। लगभग 20 साल इस एसयूवी ने देश की सड़कों से लेकर सेना तक में जगह बनाई। इसे पहली देसी एसयूवी का खिताब भी दिया गया। 1998 में लॉन्च हुई सफारी 4X4 ऑप्शन के साथ आती थी। वहीं इसमें टर्बो डीजल इंजन दिया गया था, जो 89 बीएचपी की पावर देता था। वहीं टाटा ने इसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा था। सोचिए 15 साल पहले लॉन्च हुई सफारी में भी एबीए और ईबीडी आता था।
ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios
शानदार फीचर से लैस इस कार को ह्यूंदै यहीं देश में बना रही है। यह ह्यूंदै आई10 का अपग्रेडेड मॉडल है। यह कार तीन इंजन ऑप्शन, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन, जो 81 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है, 1.2 लीटर ड़ीजल इंजन, जो 74 एचपी की पावर और 180 एनएम का टॉर्क के अलावा 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 98 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है।